‘पराध्वनिक जेट’ की उड़ान के कारण क्या होता है

उत्तर :

ओजोन लेयर में बाधा

,
MPPCS (Pre)1993

   

मनुष्यों के लिए शोर की सहन-सीमा करीब-करीब होती है

उत्तर :

85 डेसिबल

,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

एक रेडियों स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है। इस स्टेशन द्वारा घोषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है

उत्तर :

10 MHz

,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

हल्दी के पौधे में खाने लायक हिस्सा है

उत्तर :

प्रकन्द

,
MPPCS (Pre)1993

   

फ्यूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है

उत्तर :

उच्च प्रतिरोधक शक्ति / निम्नगलनांक

,
UPPCS (Pre)1993

   

शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है

उत्तर :

रक्तक्षीणता

,
RAS/RTS (Pre) 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

विटामिन 'D' का स्रोत है

उत्तर :

सूर्य की किरणें

,
UPPCS (Pre)1993

   

दुधारू पशुओ की बीमारियों में संक्रमणीय है

उत्तर :

फुट एण्ड माउथ रोग, एंथ्रेक्स, ब्लैक क्वार्टर तथा काउपॉक्स

,
MPPCS (Pre)1993
UPPCS (Pre)2003

   

सामान्य टयूबलाइट में कौन सी गैस होती है?

उत्तर :

आर्गन के साथ मर्क्यूरी वेपर

,
MPPCS (Pre)1993

   

शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं

उत्तर :

मरूदभिद

,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

मनुष्य का औसत रक्त चाप होता है

उत्तर :

120/80

,
UPPCS (Pre)1993
Uttarakhand PCS (Mains)2005

   

प्रतिरक्षा (असंक्राम्यता) का सर्वाधिक संबंध है

उत्तर :

लिम्फोसाइट्स से

,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

पोलियों का वायरस शरीर में प्रवेश करता है

उत्तर :

दूषित भोजन तथा जल से

,
UPPCS (Pre)1993
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है

उत्तर :

ई.ई.जी. द्वारा

,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है

उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)1993

   

डिंडीगुल नाम है

उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

इंसुलिन एक प्रकार का है

उत्तर :

विटामिन

,
UPPCS (Pre)1993

   

मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है?

उत्तर :

अंतःस्रावी ग्रंथि

,
MPPCS (Pre)1993

   

गोवियालिस (घडि़याल) बहुतायत में पाया जाता है

उत्तर :

गोदावरी नदी में

,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

चूना पत्थर का रासायनिक नाम है

उत्तर :

कैल्शियम कार्बोंनेट

,
UPPCS (Pre)1993

   

किसमें कार्बन मिलता है?

उत्तर :

लिग्नाइट में

,
UPPCS (Pre)1993

   

पृथ्वी का पलायन बेग है

उत्तर :

11.2 किमी/सेकंड

,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

भारी जल एक प्रकार का

उत्तर :

मंदक है।

,
UPPCS (Pre)1993

   

जल में आसानी से घुलनशील है

उत्तर :

अमोनिया

,
UPPCS (Pre)1993

   

धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन सबसे उचित है

उत्तर :

ऊपर उजला नीचे काला

,
UPPCS (Pre)1993

   

विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।

उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।

उत्तर : 8 सितंबर,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परंतु यदि यह विफल हुई, तो इससे स्थिति उत्पन्न होती है

उत्तर : मुद्रास्फीति,
UPPCS (Pre)1993

   

अप्रत्यक्ष कर है

उत्तर : ब्रिकी कर,
UPPCS (Pre)1993

   भारत की स्वाधीनता के समय महात्मा गांधी

उत्तर : कांग्रेस के सदस्य नहीं थे,
IAS (Pre)1993

   

लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?

उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Spl) (Pre)2004

   

दांडी मार्च क्यों शुरू किया गया था?

उत्तर : नमक कानून तोड़ने हेतु,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Mains)2004

   

लाल कुर्ती दल किस लिए संगठित किया गया था?

उत्तर : अंग्रेजों को निकालने के लिए,
UPPCS (Pre)1993

   

किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?

उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)1993

   द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी?

उत्तर : पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन से सहयोग,
UPPCS (Pre)1993

   

कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
38th BPSC (Pre)1993

   

भारत के ब्यॉय स्काउट (बालचर) और सिविल गाइड आंदोलन का जन्मदाता कौन था?

उत्तर : बेडेन पॉवेल,
IAS (Pre)1993

   

‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार कौन हैं?

उत्तर : आर.के. नारायण,
UPPCS (Pre)1993

   

हेंस क्रिश्चियन एंडरसन ने किसकी रचना की है?

उत्तर : परियों की कहानियों की,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?

उत्तर : पुरातत्व संबंधी खुदाई,
UPPCS (Pre)1993

Showing 10,201-10,240 of 11,781 items.