मानव शरीर में विद्यमान रहता है

उत्तर :

स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस

,
UPPCS (Pre)2017

   

फलों के मीठे स्वाद का कारण है

उत्तर :

फ्रेक्टोज

,
UPPCS (Pre)2017

   

ऐस्पिरिन है एक

उत्तर :

दर्द निवारक

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन-सा पदार्थ शाकनाशी है?

उत्तर :

ब्यूटाक्लोर

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

पश्चिमी उ.प्र. में कौन-सा ऐसा समुदाय है, जिसमें ‘खाप पंचायत व्यवस्था’ एक परम्परागत सामाजिक संगठन के रूप में पायी जाती है?

उत्तर : जाट,
UPPCS (Mains)2017

   

लोहा एवं इस्पात कारखानों में से कौन कच्चे माल क्षेत्र के समीप नहीं है?

उत्तर : सेलम,
UPPCS (Pre)2017

   

सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केन्द्र शासित प्रदेश है

उत्तर : दीव,
UP ACF (Pre)2017

   

तापीय ऊर्जा केन्द्र स्थित है

उत्तर : पतरातू में,
UP ACF (Pre)2017

   

मुद्रा स्फीति की दर गिरने का निहितार्थ है

उत्तर : कीमतें पहले की तुलना में अधिक धीमें से बढ़ रही है,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सी एजेंसी भारत से कृषि-सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है (सहभागी नहीं है)?

उत्तर : इफको ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

‘सतत विकास लक्ष्य’ 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है।

उत्तर : 116वॉ,
UPPCS (Pre)2017

   

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है।

उत्तर : शहरी क्षेत्र 70% कुटुम्बों का ,
UPPCS (Pre)2017

   

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा, ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिग सूचकांक) के आकलन हेतु प्रचालन के रूप में प्रयुक्त होता है।

उत्तर : स्वास्थ्य, शिक्षा, राजनैतिक एवं आर्थिक आयाम ,
UPPCS (Pre)2017

   

प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केन्द्र अवस्थित है

उत्तर : वाराणसी में,
UP ACF (Pre)2017

   

अमलैण्ड शब्द का अर्थ है

उत्तर : नगर का प्रतिवेशी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)2017

   

ग्रीनवाश इंगित करता है

उत्तर : पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा ,
UPPCS (Mains)2017

   

वायुमंडल में स्थाई गैस है

उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)2017

   

पर्यावरण संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया था

उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत में जनसंख्या का ग्रामीण से शहरी प्रवजन सर्वाधिक है।

उत्तर : ग्रामीण से ग्रामीण प्रवजन मुख्यतया महिला प्रवजन है, ,
UPPCS (Mains)2017

   

किसका नाम प्रवसन सिद्धांत से संबंधित है

उत्तर : ली,
UPPCS (Mains)2017

   

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?

उत्तर : 1958, नागपुर,
UPPCS (Mains)2017

   

सल्फर डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है

उत्तर : ईंट के भट्टे,
UPPCS (Pre)2017

   

कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है

उत्तर : गंगा डॉल्फिन सेंचुअरी-संतकबीर नगर UP ACF (Pre) 2017 (गंगा डॉल्फिन सेंचुअरी बिहार राज्य के भागलपुर जिले में स्थित है।),
UP ACF (Pre)2017

   

कौन-सा भारत में स्थापित प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है?

उत्तर : जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
UPPCS (Pre)2017

   

जैव विविधता को अधिकतम संकट है

उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से ,
UPPCS (Pre)2017

   

फ्रलोराइड आयन के प्रदूषण से होती है

उत्तर : फ्रलूरोसिस (दांतों की बीमारी),
UPPCS (Pre)2017

   

पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ रक्षा अनुसंधान संस्थान अवस्थित है

उत्तर : मथुरा में,
UP ACF (Pre)2017

   

भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था

उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव,
UPPCS (Pre)2017

   

भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है

उत्तर : पाराद्वीप,
UPPCS (Pre)2017

   

दीपोर बिल आर्द्रभूमि

उत्तर : असम,
UP ACF (Pre)2017

   

जैव-विविधता को किस प्रकार से परिभाषित किया जाता है?

उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की विस्तार सीमा,
UP ACF (Pre)2017

   

भारत में ‘जैव-विविधता’ किस वर्ष में पारित हुआ था?

उत्तर : 2002 ई.,
UP ACF (Pre)2017

   

सतत विकास विशेष बल देता है

उत्तर : मानवता को वर्तमान की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार सुनिश्चित करने हेतु कि आगामी पीढि़यों के साधनों की उपलब्धता से समझौता न हो ,
UP ACF (Pre)2017

   

गुईंदी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है

उत्तर : तमिलनाडु में,
UP ACF (Pre)2017

   

हार्मोनों में कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है?

उत्तर :

स्ट्रोजन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को ऐमीनो अम्लों में विघटित करता है?

उत्तर :

पेप्सिन

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

समुद्री घास महत्वपूर्ण स्रोत है

उत्तर :

आयोडीन का

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

द्वि-आधारी पद्धति में एक किलोबाइट (के.बी.) बराबर होता है

उत्तर : 1024 बाइट के,
UPPCS (Mains)2017

   

वाई-फाई के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?

उत्तर : इसका क्रियान्वयन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा किया जाता है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?

उत्तर :

चींटी

,
UPPCS (Pre)2017

Showing 201-240 of 11,781 items.