किलोवाट घण्टा
उत्तर : विद्युत
सेल्सियस
उत्तर : ताप
कैरेटोमीटर
उत्तर : सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए
स्फिग्नोमैनोमीटर
उत्तर : रक्त चाप मापने के लिए
स्टेथोस्कोप
उत्तर : हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते है तथा इलेक्टॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते है
उत्तर : यह एक आणविक संरचना है
एम्पियर
उत्तर : धारा
जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी?
उत्तर : राजस्थान (52.66)
जनसंख्या का आकार एंव इसकी रचना किस प्रकार परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : सामाजिक
भारत में नगरीकरण का स्तर
उत्तर : चीन से काफी नीचा
जनगणना 2011 के अनुसार पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतक अंतर है
उत्तर : मेघालय (3.1%)
माल्थस के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण का सर्वाधिक प्रभावकारी उपाय है
उत्तर : जन्म नियंत्रण
भारत और ब्रिटेन की जनसंख्या में संबंध है
उत्तर : ब्रिटेन की कुल जनसंख्या, भारत के नगरों की जनसंख्या से कम है
महाद्वीपों में से किसका सन् 2011 में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका (18.6 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी.)
नामदफा टाइगर रिजर्व स्थित है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश
रॉकेट ईंधन से संबंधित हैं
उत्तर : केरोसिन तेल
ओजोन से संबंधित हैं
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरोकार्बन (CFC)
मानस टाइगर रिजर्व स्थित है
उत्तर : असम
बांदीपुर टाइगर रिजर्व स्थित है
उत्तर : कर्नाटक
बुक्सा बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल
मेलघाट बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : महाराष्ट्र
बांदीपुर बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : कर्नाटक
नाइट्रस ऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : जल मग्न धान के खेत
कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : थर्मल पावर स्टेशन
सुदंरवन जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 1989
नंदा देवी जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 1988
नीलगिरि जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 1986
नोकरेक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : मेघालय
दिहांग-दिबांग जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश
मानस जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : असम
नोकरेक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : ओडिशा
नोकरेक जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : मेघालय
भरतपुर सेंक्चुअरी कहां स्थित है
उत्तर : राजस्थान
चिपको आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : एस एल बहुगुणा
नर्मदा बचाओ आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : मेधा पाटेकर
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 5 जून
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल
तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 31 मई
पारिस्थितिकीय विज्ञान केन्द्र स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
भारतीय वन्य प्राणी संस्थान स्थित है
उत्तर : देहरादून