चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?
उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)
, 2009
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009
अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)
, 2009
अंतर्मद्वीपीय देश है
उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
स्थलाबाधित देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
हगरी सहायक नदी है
उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?
उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)
, 2009
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2015
सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?
उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?
उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)
, 2009
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?
उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)
, 2009
अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सितम्बरको निश्चित किए गये नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगेजिनकी मासिक आय होगी
उत्तर : रुपये तक
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उ.प्र. की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही
उत्तर : 1971 से 1981 के दशक में ,
UPPCS (Mains)
, 2009
जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसारउप्रमें बालिका शिशुओं की संख्या प्रति बालक शिशुओं पर हैं
उत्तर : 902 (अंतिम आंकड़ा-902) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है
उत्तर : ब्राजील, जापान, रूस से (2011 के अनुसार),
UPPCS (Mains)
, 2009
खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है
उत्तर : नतोदर दर्पण (अवतल)
UPPCS (Mains)
, 2009
बहुलक नहीं है
उत्तर : घी
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू तथा गन्ना
UPPCS (Mains)
, 2009
‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है
उत्तर : पेट्रोल की
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन-सी परियोजना उत्तरप्रदेश में पेयजल परियोजना है
उत्तर : गोकुल बैराज परियोजना,
UPPCS (Mains)
, 2009
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2016
जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।
उत्तर : फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है
UPPCS (Pre)
, 2009
बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि
उत्तर : बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘कार्तिक’ एक लोक नृत्य है
उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर-प्रदेश का लोकगीत नहीं है
उत्तर : ढोला-मारू,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था
उत्तर : मेंहदी खां ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
उ.प्र. में जैन एवं बौद्ध का प्रसिद्ध तीर्थ है
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2009
हाइड्रोपोनिक्स क्या है?
उत्तर : मृदा विहीन पादप संवर्धन
UPPCS (Mains)
, 2009