चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है

उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

भारत की जनजातियों में से किसमें बहुपतित्व की प्रथा मानी जाती है?

उत्तर : नागा, टोडा,
UPPCS (Pre)2009

   

बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं

उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)2009

   

मायाज जनजाति पाए जाते हैं

उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?

उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)2009

   

अफ्रीका की सींग में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है?

उत्तर : सूडान,
UPPCS (Mains)2009

   

अंतर्मद्वीपीय देश है

उत्तर : जार्जिया एव टर्की ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

स्थलाबाधित देश है

उत्तर : अफगानिस्तान, हंगरी एवं स्विटजरलैंड ,
UPPCS (Pre)2009

   

किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उत्तर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है

उत्तर : अमरकंटक,
IAS (Pre)2009

   

हगरी सहायक नदी है

उत्तर : तुंगभ्रदा की,
UPPCS (Mains)2009

   

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?

उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)2009

   

मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?

उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2015

   

सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?

उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)2009

   

कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?

उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)2009

   

राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?

उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)2009

   

सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?

उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)2009

   

न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किसके द्वारा किया गया है?

उत्तर : संसद द्वारा,
IAS (Pre)2009

   

‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?

उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?

उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?

उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?

उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)2009

   

अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?

उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)2009
BPSC (Pre) 2011

   

शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?

उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा सितम्बरको निश्चित किए गये नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगेजिनकी मासिक आय होगी

उत्तर :

रुपये तक

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

उ.प्र. की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही

उत्तर : 1971 से 1981 के दशक में ,
UPPCS (Mains)2009

   

जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसारउप्रमें बालिका शिशुओं की संख्या प्रति बालक शिशुओं पर हैं

उत्तर : 902 (अंतिम आंकड़ा-902) ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है

उत्तर : ब्राजील, जापान, रूस से (2011 के अनुसार),
UPPCS (Mains)2009

   

खोज बत्ती में दर्पण जो प्रयुक्त होता है वह है

उत्तर :

नतोदर दर्पण (अवतल)

,
UPPCS (Mains)2009

   

बहुलक नहीं है

उत्तर :

घी

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर :

आलू तथा गन्ना

,
UPPCS (Mains)2009

   

‘ऑक्टेन संख्या’ गुणवत्ता का माप है

उत्तर :

पेट्रोल की

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

कौन-सी परियोजना उत्तरप्रदेश में पेयजल परियोजना है

उत्तर : गोकुल बैराज परियोजना,
UPPCS (Mains)2009

   

बायोगैस संयंत्र से निष्कासित कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?

उत्तर :

मिथेन

,
UPPCS (Mains)2009
UPPCS (Pre)2016

   

जब सीले बिस्कुटों को थोड़ी देर के लिए फ्रिज के अन्दर रखा जाता है तो वह कुरकुरे हो जाते हैं, क्योंकि।

उत्तर :

फ्रिज के अन्दर आर्द्रता कम होती है इसलिए अतिरिक्त नमी अवशोषित हो जाती है

,
UPPCS (Pre)2009

   

बर्फ का टुकड़ा पेय को ठंडा बना देता है क्योंकि

उत्तर :

बर्फ पिघलने के लिए पेय से गुप्त ऊष्मा लेता है

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

‘कार्तिक’ एक लोक नृत्य है

उत्तर : बुंदेलखण्ड का,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर-प्रदेश का लोकगीत नहीं है

उत्तर : ढोला-मारू,
UPPCS (Pre)2009

   

किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था

उत्तर : मेंहदी खां ने,
UPPCS (Mains)2009

   

उ.प्र. में जैन एवं बौद्ध का प्रसिद्ध तीर्थ है

उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)2009

   

हाइड्रोपोनिक्स क्या है?

उत्तर :

मृदा विहीन पादप संवर्धन

,
UPPCS (Mains)2009

Showing 5,041-5,080 of 10,740 items.