भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबंधित है?
उत्तर : बच्चों व गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की दर बढ़ती है, यदि
उत्तर : (1) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है (2) बैंक दर कम कर दी जाती है ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया,
MPPCS (Pre)
, 2016
‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2015 को उपकर लगाया है, इस उपकर की दर है।
उत्तर : 0.50 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2016
सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की है
उत्तर : एस.बी.आई.ने,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी
उत्तर : वर्ष 1992,
UPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है
उत्तर : गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना, पक्की सड़क बनाना,
MPPCS (Pre)
, 2016
राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था
उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का उद्देश्य नहीं है
उत्तर : साख सुविधाओं को सृदृढ़ करना,
UPPCS (Pre)
, 2016
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित हुआ
उत्तर : 2005,
MPPCS (Pre)
, 2016
भारत में फसलों की बुआई के अन्तर्गत शुद्ध क्षेत्रफल है
उत्तर : 14 करोड़ हेक्टेयर जनगणना-2011 के अनुसार कृषि योग्य कुल भूमि 15.97 करोड़ हेक्टेयर पर है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना कब शुरू की गई?
उत्तर : वर्ष 1997,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
नरसिम्हन समिति का संबंध है
उत्तर : बैंकिंग संरचना सुधारों से ,
MPPCS (Pre)
, 2016
‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ निकालता है
उत्तर : श्रम ब्यूरो,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
RBI वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है
उत्तर : परिसम्पत्तियों की तरलता, शाखा विस्तार, बैंकों का विलय, बैंकों का समापन ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में से सबसे कम वर्षा कहां होती है?
उत्तर : चेन्नई,
UPPCS (Pre)
, 2016
मंजरी बौछारें
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के किस राज्य में अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है?
उत्तर : सिक्किम में,
UPPCS (Pre)
, 2016
विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश हैं
उत्तर : वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस जिले में ‘मार-मृदा’ पाई जाती है?
उत्तर : झांसी ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
ज्वार का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : महाराष्ट्र में ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कहां पर एक संरक्षित कच्छ-वनस्पति क्षेत्र है?
उत्तर : गोवा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में से कौन कोयला-क्षेत्रें से बहुत दूर अवस्थित है?
उत्तर : भद्रावती (कर्नाटक),
UPPCS (J) Pre.
, 2016
किस एक राज्य में संकर धान की खेती के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?
उत्तर : त्रिपुरा से,
UPPCS (Mains)
, 2016
यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह
उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं। ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में एक नया राज्य सृजित करने वाले विधेयक को पारित होना अनिवार्य है
उत्तर : संसद में साधारण बहुमत द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है
उत्तर : जनहित याचिका से ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ का लेख जारी करने का अधिकार प्राप्त है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों को,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने ‘संविधान के आधारभूत ढांचे’ के सिद्धांत को स्पष्ट किया है
उत्तर : केशवानंद भारती वाद 1973 में,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : केवल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सदन का सदस्य हुए बिना उस सदन की अध्यक्षता करता है?
उत्तर : भारत का उपराष्ट्रपति ,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे
उत्तर : इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
संघ मंत्रिपरिषद किस सदन के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है
उत्तर : लोक सभा ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains)
, 2016
कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है
उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPPCS (Pre)
, 2016