कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?
उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।
उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2007
‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है
उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।
उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी
उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)
, 2007
आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी
उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है
उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2007
सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)
, 2007
विश्व बैंक का मुख्यालय है।
उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।
उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)
, 2007
रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।
उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।
उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।
उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?
उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।
उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।
उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है
उत्तर : आवृत्ति माडुलन
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तरप्रदेश उद्योग बंधु का क्या उद्देश्य है
उत्तर : औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना वर्तमान में उद्योग बंधु का उद्देश्य उत्तरप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करना है
UPPCS (Pre)
, 2007
हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है
उत्तर : प्रकाश का अपवर्तन
RAS/RTS (Pre)
, 2007
वर्ष 2007-11 के मध्य उ.प्र. में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा थी
उत्तर : 61.9 वर्ष (2014 में 62.9),
UPPCS (Pre)
, 2007
सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।
उत्तर : 7
UPPCS (Mains)
, 2007
खानों में अधिकतम विस्फोट किस कारण होता है?
उत्तर : मिथेन का वायु से प्रतिक्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
आर. डी. एक्स. (RDX) का अन्य नाम है
उत्तर : साइक्लोनाइट
UPPCS (Mains)
, 2007
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का अग्रणी उत्पादक है
उत्तर : गेहूं, आलू, गन्ना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2007
किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?
उत्तर : 160°C
RAS/RTS (Pre)
, 2007
अर्जुन बांध नहर से उत्तरप्रदेश का लाभान्वित जिला है
उत्तर : हमीरपुर,
UPPCS (Pre)
, 2007
थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो
उत्तर : किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है
UPPCS (Pre)
, 2007
रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है
उत्तर : 4°C
UPPCS (Pre)
, 2007
उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2007