तापक्रम के सम्बन्ध में सत्य है

उत्तर : दक्षिणी गोलार्द्ध की तुलना में उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान का वार्षिक परिसर अधिक है,
IAS (Pre)2007

   

चार दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में से कौन-सा सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है?

उत्तर : आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक,
IAS (Pre)2007

   

सिलवासा राजधानी है

उत्तर : दादरा एवं नगर हवेली की,
IAS (Pre)2007

   

प्रशान्त महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिद्वन्द्वी के निर्माण की योजना बनाया है

उत्तर : निकारागुआ,
IAS (Pre)2007

   

अमरकंटक से कौन-सी नदी का उद्गम होता है?

उत्तर : नर्मदा,
IAS (Pre)2007

   

कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?

उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)2007

   

भारतीय रूपये की पूंजीगत लेखा परिवर्तनीयता का अर्थ है।

उत्तर : वित्तीय परिसंपत्तियों के व्यापार के प्रयोजन से भारतीय रूपये का किसी भी मुद्रा से विनियम किया जा सकता है,
Jharkhand PCS (Pre)2007

   

‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है

उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत सरकार ने किससे एफ. ई. आर. ए. (फेरा) को प्रतिस्थापित किया है।

उत्तर : फेमा,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी

उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)2007

   

आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है

उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)2007

   

11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी

उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)2007

   

‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है

उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे

उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)2007

   

ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे

उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)2007

   

सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?

उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)2007

   

विश्व बैंक का मुख्यालय है।

उत्तर : वाशिंगटन में ,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत, चीन, ब्राजील एंव अन्य विकासशील देशों द्वारा विश्व व्यापार संगठन से भविष्य में बातचीत करने के लिए, बनाये गये समूह को, कहा जाता है।

उत्तर : G-77,
UPPCS (Mains)2007

   

रघुराम राजन कमेटी संबंधित है।

उत्तर : आर्थिक क्षेत्र में सुधार,
UPPCS (Mains)2007

   

भारत में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड किसके साथ संबद्ध होकर कार्य कर रहा है।

उत्तर : वित्त मंत्रलय,
UPPCS (Mains)2007

   

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है

उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है

उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजस्थान की भौगोलिक पर्यावरण स्थिति तथा संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किस ‘सेक्टर’ को स्वाभाविक नीतिगत प्रमुखता देनी चाहिए, ताकि दूरगामी, सततशील सम्मिलित (इनक्लूसिव विकास हो।

उत्तर : पर्यटन,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है।

उत्तर : जयपुर- 30 अगस्त, 1995 ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

विश्व के जल संशाधनों का लगभग कितना प्रतिशत भारत में उपलब्ध है?

उत्तर : 4%,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘नोबेल पुरस्कार’ विजेता भारत के अर्थशास्त्री है।

उत्तर : अमर्त्यसेन,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।

उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है

उत्तर :

आवृत्ति माडुलन

,
UPPCS (Mains)2007

   

उत्तरप्रदेश उद्योग बंधु का क्या उद्देश्य है

उत्तर :

औद्योगिक इकाइयों की समयबद्ध स्थापना सुनिश्चित करना वर्तमान में उद्योग बंधु का उद्देश्य उत्तरप्रदेश को निवेश गंतव्य के रूप में विकसित करना है

,
UPPCS (Pre)2007

   

हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है

उत्तर :

प्रकाश का अपवर्तन

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

वर्ष 2007-11 के मध्य उ.प्र. में पुरुषों की जीवन प्रत्याशा थी

उत्तर : 61.9 वर्ष (2014 में 62.9),
UPPCS (Pre)2007

   

सूर्य के प्रकाश में रंगों की संख्या होती है।

उत्तर :

7

,
UPPCS (Mains)2007

   

खानों में अधिकतम विस्फोट किस कारण होता है?

उत्तर :

मिथेन का वायु से प्रतिक्रिया

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

आर. डी. एक्स. (RDX) का अन्य नाम है

उत्तर :

साइक्लोनाइट

,
UPPCS (Mains)2007

   

उत्तर-प्रदेश किन फसलों का अग्रणी उत्पादक है

उत्तर :

गेहूं, आलू, गन्ना,

,
UPRO/ARO (Pre)2007

   

किस बिंदु पर फॉरेनहाइट तामक्रम सेंटीग्रेट तापक्रम का दोगुना होता है?

उत्तर :

160°C

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

अर्जुन बांध नहर से उत्तरप्रदेश का लाभान्वित जिला है

उत्तर : हमीरपुर,
UPPCS (Pre)2007

   

थर्मोस्टेट वह यंत्र है जो

उत्तर :

किसी निकाय का तापक्रम स्वनियंत्रित करता है

,
UPPCS (Pre)2007

   

रेफ्रिजरेटर में खाद्य पदार्थ ताजा रखने हेतु सुरक्षित तापमान है

उत्तर :

4°C

,
UPPCS (Pre)2007

   

उत्तर-प्रदेश का कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 द्वारा नहीं जुड़ा है?

उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)2007

Showing 6,041-6,080 of 10,740 items.