स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र उसे कहते है जहाँ

उत्तर : उद्योग उत्पादन से कर मुक्त है तथा निर्यात के लिए उत्पादन किया जाता है।,
UPPCS (Mains)2007

   

विशेष आर्थिक क्षेत्र अधिनियम पारित किया गया।

उत्तर : 23 जून 2005 ,
UPPCS (Pre)2007

   

सरकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई है

उत्तर : सूती वस्त्र,
UPPCS (Mains)2007

   

रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है

उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)2007

   

भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं

उत्तर : मध्यम एवं लघु पैमाने के उद्योग,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

तारापोर समिति संबंधित थी।

उत्तर : पूँजी खाता परिवर्तनीयता ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

मुद्रा के अवमूल्यन का अर्थ है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त मुद्राओं की तुलना में देश की मुद्रा का मुल्य घट जाना ,
Jharkhand PCS (Pre)2007

   

अणु-परमाणु कण नहीं है

उत्तर : ड्यूट्रॉन,
UPPCS (Pre)2007

   

विश्व में कौन-सा सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?

उत्तर :

हाइड्रोजन

,
MPPCS (Pre)2007

   

हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?

उत्तर :

कार्बन

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

मोती की रसायनिक संरचना है

उत्तर :

कैलिशयम कार्बोनेट

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

सोडियम वाष्प लैम्प प्रायः सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि

उत्तर :

इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता

,
UPPCS (Pre)2007

   

‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ रासायनिक रूप से है

उत्तर :

कैल्शियम सल्फेट

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

कौन तत्व जर्मन सिल्वर में उपस्थित नहीं होता है

उत्तर :

एल्यूमिनियम

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि

उत्तर :

गुरुत्व नहीं होता है

,
UPPCS (Mains)2007

   

यदि साबुन के दो भिन्न-भिन्न व्यास के बुलबुलों को एक नली द्वारा एक-दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा

उत्तर :

तो छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊंचाई तक चढ़ता है, तो इसका कारण है।

उत्तर :

तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

‘हैवी वॉटर’ में

उत्तर :

हाइड्रोजन के स्थान पर डयूटीरियम (Deuterium) होता है

,
UPPCS (Mains)2007

   

महर्षि वाल्मीक आश्रम कहां स्थापित है?

उत्तर : बिठूर,
UPPCS (Pre)2007

   

किस गैस की प्रतिशत मात्र (आयतन में) वायुमंडल में सबसे कम है?

उत्तर :

कार्बन डाइऑक्साइड

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?

उत्तर :

हीलियम

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

वायुयानों के टायरों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर :

नाइट्रोजन

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPRO/ARO (Pre)2014

   

रूधिर में श्वेत कणिकाओं की अत्यधिक मात्र में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं

उत्तर :

ल्यूकेमिया

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

पोलियों का कारण है

उत्तर :

विषाणु

,
UPPCS (Mains)2007

   

जब वृक्क कार्य करना बन्द कर देता हैं तो कौन सा पदार्थ होता है?

उत्तर :

रक्त में नाइट्रोजन अपशिष्ट पदार्थ

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

यदि आँख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो आंख का रोग कहा जाता है

उत्तर :

मोतयाबिंद

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण होता है

उत्तर :

प्रकाश-संश्लेषण द्वारा

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

विटामिन ‘सी’ का मुख्य स्रोत है

उत्तर :

कच्चे एवं ताजे फल

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

पहला कम्प्यूटर बनाया गया था

उत्तर : चार्ल्स बैवेज द्वारा,
UPPCS (Pre)2007
UP Lower Sub. (Mains) 2013

   

माउस’ है

उत्तर : इनपुट डिवाइस,
Uttarakhand PCS 2007

   

सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है

उत्तर : 64 बिट तक,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

किस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?

उत्तर : माइक्रो कम्प्यूटर,
Uttarakhand PCS (Mains)2007

   

किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है?

उत्तर :

सुक्रोज

,
UPPCS (Pre)2007

   

दूध का दही में परिवर्तन किसके द्वारा होता है?

उत्तर :

बैक्टीरिया द्वारा

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

‘पारिस्थितिक स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है।

उत्तर : चिपको आंदोलन का ,
UPPCS (Mains)2007

   

अम्ल वृष्टि का कारण है

उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)2007
UPPSC (GIC)2010

   

किसी जल क्षेत्र में बी-ओ-डी- की अधिकता संकेत देती है कि उसका जल

उत्तर : सीवेज से प्रदूषित हो रहा है ,
UPPCS (Pre)2007

   

जैविक ऑक्सीजन आवश्यकता (बी.ओ.डी.) प्रदूषण सूचकांक है

उत्तर : जल का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

भोपाल गैस त्रसदी की घटना हुई थी

उत्तर : 3 दिसम्बर 1984 को ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

पॉलिथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे बनी होती हैं

उत्तर : पालीमर से,
UPPCS (Pre)2007

Showing 6,121-6,160 of 10,740 items.