प्रकाश-वोल्टीय सेल होते है

उत्तर :

सौर सेल

,
UPPCS (Pre)2016

   

फोटो वोल्टीय सेल संबंधित है

उत्तर :

सौर ऊर्जा से

,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

साधारणतया उनकी टोकमाक डिजाइन होती है तथा वे बहुत अधिक तापक्रम पर कार्य करते है

उत्तर :

नाभिकीय संलयन रिएक्टर

,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

डी.एन.ए. में मौजूद शर्करा होती है

उत्तर :

डिऑक्सीराइबोज

,
UPPCS (Mains)2016

   

पशुओं, विशेषतः दुधारू-गाय, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव उर्वरक है

उत्तर :

एजोला

,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन है

उत्तर : इलाहाबाद (1892), वाराणसी (1905), लखनऊ (1936), मेरठ (1946),
UPPCS (Mains)2016

   

जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीडि़त है

उत्तर :

वुलीमिया से

,
UPPCS (Pre)2016

   

उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ग किमी. में जनसंख्या का घनत्व कितना है?

उत्तर : 829 किमी.2,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

उत्तर प्रदेश 2001-2011 में दशकीय जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि हुई

उत्तर : 20.23%,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

उत्तर प्रदेश में 2011 की जनगणना के आधार पर महिला साक्षरता कितनी प्रतिशत है?

उत्तर : 57.18%,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

समसपुर पक्षी अभयारण्य स्थित है

उत्तर : रायबरेली (उत्तरप्रदेश),
UPRO/ARO (Pre)2016

   

नवाबगंज पक्षी अभयारण्य कहां है?

उत्तर : उन्नाव (उत्तरप्रदेश) ,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

संत कबीर नगर में स्थित पक्षी अभयारण्य का नाम है

उत्तर : बखिरा अभ्यारण्य ,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

मस्तिष्क जिम्मेदार हैं

उत्तर :

सोचने के लिए, हृदय गति नियंत्रण के लिए शरीर में संतुलन के लिए

,
UPPCS (Pre)2016

   

सांडी पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?

उत्तर : हरदोई ,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

स्तनधारियों में श्वसन होता है

उत्तर :

फुस्फुस (फेफड़ों) द्वारा

,
MPPCS (Pre)2016

   

मानव रक्तदान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है?

उत्तर :

‘O समूह’

,
UPPCS (Pre)2016

   

ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है

उत्तर :

श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

,
UPPCS (Pre)2016

   

http का पूरा नाम है

उत्तर : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल,
MPPCS (Pre)2016

   

कौन तीसरी पीढ़ी संगणक का मुख्य इलेक्ट्रॉनिक अवयव है?

उत्तर : समेकित परिपथ,
MPPCS (Pre)2016

   

एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है?

उत्तर : सेल,
MPPCS (Pre)2016

   

फलों का पकना होता है

उत्तर :

एथिलीन के कारण

,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?

उत्तर :

यकृत

,
MPPCS (Pre)2016

   

एथेनॉल के व्यावसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है

उत्तर :

सैकेरोमाइसीज सेरेबिसी

,
UPPCS (Pre)2016

   

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है?

उत्तर : वेबकैम,
MPPCS (Pre)2016

   

सर्च इंजन है

उत्तर : बाइडू,
MPPCS (Pre)2016

   

परजीवी आवृतवीजी का एक उदाहरण है

उत्तर :

कस्कुटा (अमरबेल)

,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

कैफीन क्षार उपस्थित रहता है

उत्तर :

चाय और कॉफी दोनों में

,
UPPCS (Pre)2016

   

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 2 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)2016

   

टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है।

उत्तर :

लाइकोपिन

,
UPPCS (Mains)2016

   

अस्थिक्षयरोधी में प्रयोग किया जाता है

उत्तर :

कैल्सिफेरॉल (विटामिन-डी)

,
UPPCS (Mains)2016

   

‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी कभी समाचार में आते हैं, इनका प्रयोग किया जाता है

उत्तर : बैंक कार्यों में,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

कोर बैंकिंग समाधान पद सम्बंधित है

उत्तर : यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है, जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है, चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो ,
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

जब भारतीय रिजर्व बैंकSLR (सांविधिक नकदी अनुपात) को 50 आधार अंक कम कर देता है, तो संभावना होती है

उत्तर : अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2016

   

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ के संदर्भ में सत्य है

उत्तर : संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है। यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण करता है, ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की अवधि है/ समयावधि है।

उत्तर : 2015-2022,
UPPCS (Pre)2016

   

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किया गया।

उत्तर : 2004 में,
UPPCS (Mains)2016

   

‘सर्वशिक्षा अभियान’ में सम्मिलित आयु समूह है।

उत्तर : 6-4 वर्ष ,
UPPCS (Pre)2016

   

प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम कब आरंभ किया गया।

उत्तर : वर्ष 1995 में ,
UPPCS (Mains)2016

   

वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है

उत्तर : बैंकिंग अधोः संरचना को सिकोड़ना,
UPPCS (Pre)2016

Showing 681-720 of 10,740 items.