भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (दस लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है
उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत की वर्ष, 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या निम्न नगरीय युग्मों की है
उत्तर : मुंबई एवं दिल्ली,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 से संबंधित ऑकड़ों के अनुसार, भारत के किस समुदाय में सबसे कम लिगानुपात है
उत्तर : सिख (903),
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन सी योजना शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए घोषित की गई नई योजना नहीं है
उत्तर : डिजिटल भारत योजना (यह कार्यक्रम है) ,
UPPCS (Pre)
, 2016
2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न कथन राजस्थान में लिगानुपात के बारे में सही है-
उत्तर : 2011 में राजस्थान में लिगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में 1000 से कम था।, 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रें में (पाली जिले के अलावा) लिगानुपात 1000 से कम था,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%,
UPPCS (Mains)
, 2016
संघ शासित राज्यों में स्त्री साक्षरता 2011 की जनगणना के अनुसार उच्चतम है
उत्तर : लक्षद्वीप (87.9%),
UPPCS (Pre)
, 2016
जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की सकल प्रजनन (TRF) दर है
उत्तर : 2.4,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनसंख्या के किस हिस्से को समावेशी विकास के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाता है?
उत्तर : अर्द्धशहरी क्षेत्रें में रहने वाले व्यक्ति,
UPPCS (Pre)
, 2016
वर्ष 2001-2011 के दौरान भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर : बिहार ने ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
उत्तर : 59.29% है,
UPPCS (Mains)
, 2016
जनगणना ऑकलन रिपोर्ट प्रदर्शित करती है कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में भारतीयों की औसत उम्र होगी
उत्तर : 29 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 2016
ऊष्मा का मापन कैलोरी, किलो कैलोरी, जूल, किलो जूल में किया जाता है, जबकि शक्ति के मापन के लिए प्रयुक्त की जाती है
उत्तर : वॉट (w),
MPPCS (Pre)
, 2016
पाइरोमीटर को कहा जाता है
उत्तर : विकिरण तापमापी
UPPCS (Pre)
, 2016
पाश्चुरीकरण संबंधित है
उत्तर : दूग्ध के निर्जर्मीकरण से
MPPCS (Pre)
, 2016
साधारण बैरोमीटर में प्रयोग होने वाले द्रव है
उत्तर : पारा, जल, हवा,
MPPCS (Pre)
, 2016
थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
वायु शक्ति (Wind Power) में ऊर्जा का कौन-सा रूप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है
उत्तर : गतिज ऊर्जा
UPPCS (Pre)
, 2016
सर्वाधिक यौगिक निर्माण करने वाला तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2016
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
देवबंद आंदोलनयूपीसंयुक्त प्रांतमें किस वर्ष आरंभ हुआ
उत्तर : 1866 ई.
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत कला भवन संग्रहालय कहां अवस्थित है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
उत्तर : श्रीमती सुचेता कृपलानी,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre)
, 2016
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
हरित क्रांति-I किस वर्ष प्रारंभ किया गया?
उत्तर : वर्ष 1966-67,
UPPCS (Pre)
, 2016
किस वर्ष बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 19 जुलाई, 1969,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक’ (Ease of Doing Business Index) को जारी करता।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
अक्टूबर, 2015 में ‘ई-सहयोग’ योजना प्रारम्भ की गई
उत्तर : आयकर विभाग द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2016
हल ही में IMF के SDR बॉस्केट में किस मुद्रा को जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है?
उत्तर : रेनमिनबी (यूएस डॉलर यूरो, यूआन, येन, पाउंड),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भारतीय पंचवर्षीय योजना ने सभी विकासात्मक प्रयासों के सार रूप में मानव विकास को मान्यता दी
उत्तर : 8 वीं पंचवर्षीय योजना को ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘वैश्विक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, तैयार की जाती है।
उत्तर : आई. एम. एफ. द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
‘यूरोपीय स्थिरता तंत्र’ क्या है?
उत्तर : EU की एक करेंसी, जो यूरोपीय क्षेत्र (यूरोजोन) के देशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016