मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
उत्तर : - स्टुटगार्ट (22 अगस्त 1907 को जर्मनी में आयाजित इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेस में) ,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरु हुआ था?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
"सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।" किसने लिखा है?
उत्तर : राम प्रसाद बिस्मिल,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन काकोरी कांड मुकदमें में सरकारी वकील था?
उत्तर : जगत नारायण मुल्ला,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
बीसवीं सदी के प्रारंभिक वर्षों में कांग्रेस में विभाजन की प्रक्रिया किस कारण शुरु हुई?
उत्तर :  कांग्रेस आंदोलन की रणनीतियों पर कांग्रेस आंदोलन के उदे्दश्यों पर, ,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?
उत्तर : अखिल भारतीय संयुक्त किसान सभा,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
सौत्येंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित दल का क्या नाम है?
उत्तर : क्रांतिकारी साम्यवादी दल,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?
उत्तर : छपरा,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
उत्तर : पीटरमारित्सबर्ग ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन को अपनी ‘हिमालय जैसी भूल’ बताई थी?
उत्तर : चौरी-चौरा कांड,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
उत्तर : सत्ता,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
गांधीजी को ‘वन मैन बाउंडरी फोर्स’ कहकर किसने संबोधित किया?
उत्तर : माउण्टबेटन ने ,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन कहा करते थे- "गलत साधन हमें कभी भी सही उद्देश्य तक नहीं ले जाते हैं"?
उत्तर : एम.के. गांधी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन इस सिद्धांत के प्रबल समर्थक थे कि "जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीति दृष्टिकोण से भी सही नहीं हो सकता है"?
उत्तर : एम.के गांधी,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहां दिया था?
उत्तर : वाराणसी (B.H.U.)  में ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
रॉबर्ट ब्रूस फुट थे एक
उत्तर : भूगर्भ-वैज्ञानिक,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था
उत्तर : जे-एच-मैके ने,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
शतपथ ब्राह्मण में उल्लिखित राजा विदेह माधव से संबंधित ऋषि थे
उत्तर : ऋषि गौतम रहुगण,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं
उत्तर : पुराणों के,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
ऋग्वैदिक काल के प्रारंभ में किसे महत्त्वपूर्ण मूल्यांकन संपत्ति समझा जाता था?
उत्तर : गाय को,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
उत्तर : 16,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहाँ बिताई थी?
उत्तर : वैशाली में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
‘धर्मचक्राप्रवर्त्तन’ किया गया था
उत्तर : सारनाथ में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अशोकाराम विहार किस स्थान पर स्थित था?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : कुमारगुप्त,
 
		   		   56th To 59th BPSC
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
काल्पी नगर किस नदी के तट पर स्थित है?
उत्तर : यमुना,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
कौन सिकंदर के साथ भारत में नहीं आया था?
उत्तर : डाइमेकस,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन-सा था?
उत्तर : मित्र,
 
		   		   UPPCS (Pre) (Re-exam)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
किसके शासनकाल में डाईमेकस भारत आया था?
उत्तर : बिंदुसार,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवानामप्रिय’ के रूप में किया गया है?
उत्तर : अशोक,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
उत्तर : गुजर्रा में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
नेहरू रिपोर्ट किस की अध्यक्षता में एक कमेटी द्वारा तैयार किया गया था और इसका विषय क्या था?
उत्तर : मोतीलाल नेहरू भारत में संवैधानिक व्यवस्थाएं,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
उत्तर : 1929 ई. में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
उत्तर : 6,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
लंदन में आयोजित गोलमेज सम्मेलनों में से किसमें महात्मा गांधी उपस्थित थे?
उत्तर : द्वितीय,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
भारतीय दुर्भिक्ष संहिता 1883 का निर्माण किस आयोग ने किया था?
उत्तर : स्ट्रेची आयोग,
 
		   		   UPPCS (J) Pre.
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   
'New Lamps for Old' लेख- श्रृंखला (1893-94) में ‘सर्वहारा-वर्ग’ के साथ संपर्क से बाहर होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गई थी। इन लेखों का लेखक कौन था
उत्तर : अरविंद घोष,
 
		   		   56th To 59th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2015
		   		   		   		   		   		   




