किसने यह लिखा था "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन एक जवाहरलाल नेहरू के जीवनीकार हैं?

उत्तर : फ्रैंक मोरेस,
UPPCS (Mains)2014

   

केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन कब किया गया था?

उत्तर : 1957 में,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत-पाकिस्तान के किस युद्ध के पश्चात बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था?

उत्तर : दिसंबर 1971,
MPPCS (Pre)2014

   

‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण कब प्रकाशित हुआ था?

उत्तर : सन् 1912 में,
UPPCS (GIC)2014

   

महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?

उत्तर : हिंद स्वराज,
UPPCS (Pre)2014

   

पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं

उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)2014

   

कौन नेहरू की अंतरिम सरकार 1946 के वित्त मंत्री थे?

उत्तर : लियाकत अली खां, ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

वियात सत्रीया नृत्य किससे संबंधित है

उत्तर : सत्रीय संगीत नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है; यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी जीवंत परंपरा है,
IAS (Pre)2014

   

1857-विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था?

उत्तर : हैरसे,
UPPCS (R.I.)2014

   

महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?

उत्तर : भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार की परित्याग करना,
IAS (Pre)2014

   

किस मुगल सम्राट ने शिक्षा संबंधी सुधार किए थे?

उत्तर : अकबर,
UPPCS (Pre)2014

   

इंडियन ओपीनियन’ पत्रिका के प्रथम संपादक कौन थे

उत्तर : मनसुलाल नजर,
UPPCS (Pre)2014

   

जस्टिस के संपादक कौन थे?

उत्तर : टी.एम.नायर,
UPPCS (Mains)2014

   

इंडियन ओपिनियन पत्र की शुरूआत किसने की?

उत्तर : महात्मा गांधी (1903-1915),
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2014

   

जहाँगीर कालीन किस एक चित्रकार को ‘नादिर-उल-असर’ की उपाधि प्रदान की गई?

उत्तर : मंसूर,
UPPCS (Mains)2014

   

किसे शाहजहाँ ने ‘शाह बुलंद इकबाल’ की पदवी दी थी?

उत्तर : दारा शिकोह, ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?

उत्तर : जहाँआरा,
UPPCS (Pre)2014

   

राधास्वामी सत्संग आंदोलन 1861 की शुरूआत किसने की?

उत्तर : तुलसी राम (इनका अन्य नाम- शिव दयाल साहब स्वामी जी महाराज भी है),
UPPCS (Mains)2014

   

‘किशनगढ़’ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर : चित्रकला, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

‘दार-उल-उलूम’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : मौलाना हुसैन अहमद ने,
UPPCS (Mains)2014

   

अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था

उत्तर : सात वर्षों में,
UPPCS (Pre)2014

   

लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमींदार एसोसिएशन) की स्थापना किसने की?

उत्तर : द्वारकानाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)2014

   

इंडियन सोसायटी की स्थापना किसने की?

उत्तर : आनन्द मोहन बोस,
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?

उत्तर : जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)2014
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?

उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)2014

   

रेडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्ति की गई थी?

उत्तर : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए,
IAS (Pre)2014

   

नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?

उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)2014

   

किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?

उत्तर : डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)2014

   

मेघालय का लोकनृत्य है

उत्तर : लोहो,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारतीय वास्तुकला में ‘सुखी’ का प्रारंभ हुआ

उत्तर : कुषाणों द्वारा,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सा सांस्कृतिक विलंबना का कारण नहीं है?

उत्तर : राजनीति,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?

उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)2014

   

किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)2014

   

दल-बदल निरोधक कानून के बारे में उपबंध है

उत्तर : दसवीं अनुसूची में ,
IAS (Pre)2014
UPRO/ARO (Pre)2016
UP ACF (Pre)2017

   

संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)2014

   

बी.एल. मित्र के स्थान पर एन- माधवराव तथा डी-पी- खेतान की जगह टी-टी

उत्तर : कृष्णामचारी सदस्य बने,
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?

उत्तर : 15,
UPPCS (R.I.)2014

   

जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है

उत्तर : मूल अधिकार ,
IAS (Pre)2014

   

संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?

उत्तर : अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

Showing 2,041-2,080 of 10,740 items.