देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय है

उत्तर : जी.बी.पी.ए.यू. पंतनगर,
UPPCS (Mains)2014

   

रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है

उत्तर : केरल राज्य में ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत में ग्वार (क्लस्टर बीन) का पारंपरिक रूप से सब्जी या पशु आहार के रूप में उपयोग किया जाता है?

उत्तर : इसके बीजों से निर्मित गोंद शेल गैस के निष्कर्षण में प्रयुक्त होता है,
IAS (Pre)2014

   

भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?

उत्तर : तारापुर (महाराष्ट्र),
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

उर्वरक के उत्पादन से संबंधित है

उत्तर : भूरी क्रांति,
UPPCS (Pre)2014

   

वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में हुआ?

उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2014

   

‘मीठी-विरदी परमाणु ऊर्जा संयंत्र भावनगर किस देश के सहयोग से स्थापित किया जाएगा?

उत्तर : यू.एस.ए.,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है

उत्तर : 80%,
UPPCS (Mains)2014

   

‘जवाहर सुरंग’ कहां से गुजरती है?

उत्तर : बनिहाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना किस अनुच्छेद में की गई है?

उत्तर : अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत,
UPPCS (Pre)2014

   

लोक लेखा समिति में कितने सदस्य होते हैं?

उत्तर : लोक सभा 15,राज्य सभा 7,कुल 22 ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?

उत्तर : उत्तर मौखिक दिए जाते हैं,पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

किसमें उच्चतर न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कार्यपालिका, विधायिका एवं मुख्य न्यायाधीश की भागीदारी की अनुशंसा की गई है?

उत्तर : द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग ,
UPPCS (R.I.)2014

   

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति समिति में कौन सदस्य नहीं होता है?

उत्तर : राज्य सभा का सभापति,
MPPCS (Pre)2014

   

राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)2014

   

किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को किस एक के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है?

उत्तर : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की उपबंध है?

उत्तर : तीन,
UPPCS (Mains)2014

   

संघ लोक सेवा आयोग एक

उत्तर : संवैधानिक संगठन है ,
UPPCS (Mains)2014

   

सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है?

उत्तर : निदेशक, प्रबंधक, सचिव ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत में एक ही संविधान प्रत्येक राज्य और केंद्र के लिए है, केवल एक राज्य इसका अपवाद है। वह राज्य कौन है?

उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (Pre)2014

   

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचर निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम से कम कितने वर्ष के दंड का प्रावधान है?

उत्तर : एक वर्ष ,
MPPCS (Pre)2014

   

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है?

उत्तर : राज्य सरकार को ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है?

उत्तर : अनुच्छेद 324 ,
MPPCS (Pre)2014
UPPCS (Pre)2016
UPPCS (Mains)2017

   

निर्वाचन आयुक्त को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है?

उत्तर : मुख्य निर्वाचन आयुक्त के परामर्श पर राष्ट्रपति द्वारा ,
UPPCS (Pre)2014

   

किसी उच्च न्यायालय ने अपने महत्त्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर-टी-आई- आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए?

उत्तर : मद्रास उच्च न्यायालय,
UPPCS (R.I.)2014

   

किस आधार पर, किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है?

उत्तर : वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 8% वोट प्राप्त करता है,
UPPCS (Pre)2014

   

सरकार ने किसको ‘श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा घोषित किया?

उत्तर : कन्नड़, तेलुगू, ,
IAS (Pre)2014

   

भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात इसके प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : ए.बी. बाजपेयी ,
MPPCS (Pre)2014

   

मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल किस पर है?

उत्तर : मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारतीय समाज दल का विभाजन दो दलों सी.पी.आई. और सी.पी.आई.एम. में किस वर्ष में हुआ था?

उत्तर : 1964,
MPPCS (Pre)2014

   

किस संविधान संशोधन एक्ट के अंतर्गत मतदाताओं की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की गई?

उत्तर : 61वां,
MPPCS (Pre)2014
UPPCS (Mains)2014

   

भारत में 2013 तक कितने संविधान संशोधनों का क्रियान्वयन हो चुका है?

उत्तर : मई 2013 तक 98 1 जुलाई 2017 तक 101 संशोधन,
UPPCS (Mains)2014

   

दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?

उत्तर : 52वां संशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है

उत्तर : घग्घर,
MPPCS (Pre)2014

   

दक्षिण पूर्वी एशिया में दक्षिण से उत्तर की ओर जाने पर नगरो का सही स्थितिक्रम है

उत्तर : जकार्ता- सिगापुर- बैंकाक -हनोई,
IAS (Pre)2014

   

डरबन स्थित है

उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में,
MPPCS (Pre)2014

   

मुम्बई की मीठी नदी किस झील से निकलती है?

उत्तर : विहार झील,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है

उत्तर : द्वितीय,
MPPCS (Mains) 2014

   

भारत के कौन से जलप्रपात गोवा में स्थित है?

उत्तर : दूधसागर प्रपात,
UPPCS (Mains)2014

Showing 2,241-2,280 of 10,740 items.