चिल्का झील स्थित है

उत्तर : ओडिशा में,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत की झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?

उत्तर : चपनाला झील,
UPPCS (Mains)2014

   

प्राकृतिक कपूर प्राप्त होता है

उत्तर : चीन तथा जापान के एक देशज वृक्ष से ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है

उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)2014

   

सन् 2004 की सुनामी द्वारा भारत का कौन-सा तट सर्वाधिक दुष्प्रभावित हुआ था?

उत्तर : कोरोमण्डल तट,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

नाभिकीय शक्ति क्षमता की दृष्टि से देशों का सही अवरोही क्रम है

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान, रूस, चीन ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत की मिट्टयों में से कपास की खेती के लिए कौन-सी सर्वाधिक उपर्युक्त है?

उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UPPCS (Mains)2014

   

जापान लगभग आत्मनिर्भर है

उत्तर : तांबा में,
UPPCS (Pre)2014

   

बाक्साइट किसकी कच्ची धातु है?

उत्तर : एल्यूमिनियम की,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?

उत्तर : जलोढ़ मृदा,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

मैक्सिको सबसे बड़ा उत्पादक है

उत्तर : चांदी का,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है

उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Pre)2014

   

भारत में मृदा अपक्षय समस्या किससे संबंधित है?

उत्तर : वनोन्मूलन,
IAS (Pre)2014

   

मृदा अपरदन रोका जा सकता है

उत्तर : वनारोपण द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

‘ट्रिटिकेल’ किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?

उत्तर : गेहूं एवं राई,
UPPCS (Mains)2014

   

बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज दर है

उत्तर : 15-20 किग्रा./हेक्टेयर,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?

उत्तर : केशवानंद भारती विवाद,
UPPCS (R.I.)2014

   

भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?

उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)2014
UPRO/ARO (Mains)2014

   

कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?

उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

उत्तर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाए जाने की रीति के अनुसार,
UPPCS (R.I.)2014

   

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है

उत्तर : संसद की,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं

उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?

उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा स्वीकृत है। वे हैं

उत्तर : अनुच्छेद 14.18 ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)2014
UPRO/ARO (Pre)2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें

उत्तर : 11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

केंद्र और राज्यों वे बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?

उत्तर : मूल अधिकारिता के अंतर्गत ,
IAS (Pre)2014

   

भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में किस अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है?

उत्तर : अनुच्छेद 142,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के राष्ट्रपतियों मे कौन ‘दार्शनिक-राजा’ अथवा ‘दार्शनिक-शासक’ के रूप में जाना जाता है?

उत्तर : डॉ. राधाकृष्णन,
UPPCS (Mains)2014

   

राष्ट्रपति भवन को डिजाइन किया गया था

उत्तर : एडविन लुटियंस द्वारा,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सी किसी राज्य के राज्यपाल को दी गई विवेकाधीन शक्तियाँ हैं?

उत्तर : भारत के राष्ट्रपति को, राष्ट्रपति शासन अधिरोपित करने के लिए रिपोर्ट भेजना_ राज्य विधानमंडल द्वारा पारित कतिपय विधेयकों को, भारत के राष्ट्रपति के विचार के लिए आरक्षित करना,
IAS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है किनके दायित्वों का?

उत्तर : प्रधानमंत्री के,
UPPCS (R.I.)2014

   

कौन भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आबंटन के लिए नियम बनाता है।

उत्तर : राष्ट्रपति,
IAS (Pre)2014

   

राज्य विधान परिषद का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में रखा गया है?

उत्तर : अनुच्छेद 171 ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति है

उत्तर : प्राक्कलन समिति ,
IAS (Pre)2014
UPPCS (Mains)2017

   

भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?

उत्तर : 500,
UPPCS (Mains)2014

   

सर्वप्रथम एक सांसद/विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा।

उत्तर : राज्य सभा का,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है

उत्तर : अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुरःस्थापित किया जा सकता है - लोकसभा के नियम 198 के अंतर्गत,
IAS (Pre)2014

   

कौन एक ‘राज्य की आकस्मिक निधि’ की स्थापना के लिए उत्तरदायी है?

उत्तर : किसी राज्य का विधानमंडल,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

विश्वनाथ प्रताप सिंह भारत के प्रधानमंत्री रहे

उत्तर : 1989-1990 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

Showing 2,281-2,320 of 10,740 items.