जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?
उत्तर : लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंयक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
उत्तर : लॉर्ड डफरिन ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता एम-ए- अन्सारी ने की?
उत्तर : 42वें अधिवेशन मद्रास वर्ष 1927 में,
UPPCS (Pre)
, 2012
औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?
उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
औरंगजेब की 1707 ई- में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?
उत्तर : बहादुर शाह प्रथम ने ,
UPPCS (Mains)
, 2012
बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य विशेषण कब दिया गया?
उत्तर : होम रूल आन्दोलन के दौरान (1916),
UPPCS (Mains)
, 2012
मुजफ्फर अहमद एस.ए. डांगे शौकत उस्मानी तथा नलिनी गुप्ता किस षड्यंत्र के लिए कैद किए गए थे?
उत्तर : कानपुर बोल्शेविक षड्यंत्र कांड (1924),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय कांग्रेस कहां पर उदारवादियों (नरम दल) एवं उग्रवादियों (गरम दल) दो भागों में विभाजित हो गई?
उत्तर : सूरत अधिवेशन 1907 (23वें अधिवेशन में) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सी महत्त्वपूर्ण घटना जलियांवाला बांग नरसंहार के तुरंत पूर्व घटी थी?
उत्तर : रौलेट एक्ट का बनना,
UPPCS (Mains)
, 2012
"एक वर्ष के भीतर स्वराज की प्राप्ति" लक्ष्य था-
उत्तर : असहयोग आंदोलन का,
UPPCS (Mains)
, 2012
उत्तर : फीनिक्स,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
अगस्त 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेंबली का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : विट्ठलभाई पटेल,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गांधीजी का चम्पारण आंदोलन किससे संबंधित था?
उत्तर : नील कर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2012
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान सभा के लिए सदस्यों का निर्वाचन किनके द्वारा किया गया?
उत्तर : प्रांतीय विधान सभाओं के प्रतिनिधियों द्वारा,
IAS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान पांडुलेखन समिति का कौन सदस्य नहीं था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान कैसा है?
उत्तर : अंशतः कठोर और अंशतः लचीला ,
UPPCS (J) Pre.
, 2012
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, जो अखिल भारतीय स्वरूप की है इनके सम्बंध में प्रावधान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 312 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
उत्तर : भाग 11 और अध्याय 2,
UPPCS (Mains)
, 2012
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 15(5),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका संविधान का भाग है?
उत्तर : यूनियन ऑफ इंडिया ,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन एक शैलकृत्त स्थापत्य का उदाहरण है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
उत्तर : कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
उत्तर : तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012
महोदया किसका पुराना नाम है?
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Mains)
, 2012
दिल्ली सल्तनत के पराभव के उपरांत किस शासक द्वारा स्वर्ण मुद्रा का सर्वप्रथम प्राचलन किया गया?
उत्तर : हुमायूँ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस चिश्ती संत के दरगाह पर अकबर दर्शन हेतु अधिक जाता था?
उत्तर : मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राजपूत शासक ने मुगलों के विरुद्ध निरंतर स्वतंत्रता का संघर्ष जारी रखा और समर्पण नहीं किया?
उत्तर : मारवाड़ के राव चंद्रसेन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
टोडरमल संबंधित थे
उत्तर : मालगुजारी सुधारों से ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन-सा स्मारक फतेहपुर सीकरी में नहीं है?
उत्तर : अकबरी महल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कॉलेजों में सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी?
उत्तर : हिंदू कॉलेज कलकत्ता (1817),
UPPCS (Pre)
, 2012