वह प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्मानित किया था?
उत्तर : हरिविजयसूरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
अंग्रेजी पत्र ‘इनडिपेंडेंट’ से कौन जुड़े थे
उत्तर : मोतीलाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत का प्रथम ‘आधुनिक पुरुष’ किसे माना जाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
राममोहन राय को राजा उपाधि किसने दी थी?
उत्तर : अकबर ने,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसने प्रमुख रूप से विधवा पुनर्विवाह के लिए संघर्ष किया और उसे कानूनी रूप से वैध बनाने में सफलता प्राप्त की?
उत्तर : ईश्वर चंद्र विद्यासागर,
UPPCS (Mains)
, 2012
चित्रकला की मुगल शैली का प्रारंभ किया था
उत्तर : हुमायूँ ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन जहाँगीरी चित्रकार थे?
उत्तर : अबुल हसन, अका रिजा,
UPPCS (Pre)
, 2012
दिल्ली का वह शिक्षा केंद्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था, किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
उत्तर : माहम अनगा,
UPPCS (Mains)
, 2012
मुगलकाल में दरबारी भाषा थी
उत्तर : फारसी,
UPPCS (Mains)
, 2012
बिलग्राम का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2012
दिल्ली सल्तनत का सर्वाधिक विद्वान शासक जो खगोलशास्त्र, गणित एवं आयुर्विज्ञान सहित अनेक विद्याओं में माहिर था?
उत्तर : मुहम्मद बिन तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2012
महाराणा सांगा ने इब्राहम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?
उत्तर : खातोली का युद्ध, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन महाभारत के तेलुगू अनुवादों के लिए विख्यात हैं?
उत्तर : नन्नय, टिक्कन, ,
UPPCS (Pre)
, 2012
बेगम समरु ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण कहाँ करवाया है?
उत्तर : सरधना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
उत्तर : अलाउद्दी मूसद शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2012
अमीर खुसरो किसके शासनकाल से संबंधित थे?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसको ‘हिंदी खड़ी बोली का जनक’ माना जाता है?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2012
1802 की ‘बसई की संधि’ पर हस्ताक्षर किसके मध्य हुए थे?
उत्तर : अंग्रेज तथा बाजीराव,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
उत्तर : जी.के गोखले,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
उत्तर : कार्ल मार्क्स,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2012
अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
उत्तर : नाना साहब के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था?
उत्तर : जयपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया है?
उत्तर : संविधान द्वारा ,
UPPCS (Pre)
, 2012
लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 143,
UPPCS (Mains)
, 2012
उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच ,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान के निर्वचन के बारे में विधि के संवैधानिक प्रश्न से संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : पांच,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्रधिकार किसके द्वारा बढ़ाया जा सकता है?
उत्तर : संसद द्वारा विधि बनाकर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन टेªड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहा है?
उत्तर : वी.वी. गिरि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
जनहित याचिका (पी-आई-एल-) कहां पर प्रस्तुत की जा सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालयों एवं सर्वोच्च न्यायालय दोनों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन राज्यपाल को पद की शपथ ग्रहण करवाता है?
उत्तर : उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद-249 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन राज्यपाल की नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किसकी नियुक्ति राज्य का राज्यपाल नहीं करता?
उत्तर : उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राज्य विधान सभा में कोई भी धन विधेयक पुरःस्थापित करने से पूर्व किसकी सहमति जरुरी है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल की संस्तुति,
UPPCS (Pre)
, 2012
किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ेगा?
उत्तर : लोक सभा के,
UPPCS (Pre)
, 2012