- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- वैदेशिक क्षेत्र
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस- वे है।
ग्रेटर नोएडा से आगरा तक (165.53 किमी.),
UPPCS (Mains)
, 2012
इंडियन इकोनॉमीः गांधीयन ब्लूप्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
चरण सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी।
महात्मा गांधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
आर्थिक उदारीकरण की एक महत्वपूर्ण नीति साधन क्या है?
पूंजीगत माल पर आयात शुल्क में कमी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
आयात शुल्क में कमी से क्या लाभ है?
प्रौद्योगिकी एवं मशीनरी जैसे उत्पादों की लागत में कमी से वैश्विक मानक के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करना,
UPPCS (Pre)
, 2011
एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष, 1965 में स्थापित हुआ था।
कांडला में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत को सर्वाधिक LNG की आपूर्ति करता है।
कतर,
UPPCS (Mains)
, 2011
वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, जाने जाते हैं।
स्टार व्यापार गृह के रूप में,
UPPCS (Mains)
, 2011
आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है
इच्छुक खरीदार ,
UPPCS (Mains)
, 2011
डयूटी-ड्रा बैक (Duty Drawback) का आशय है।
निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) प्रारंभ किया गया।
वर्ष 2007 में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
PVR सिनेमा का पूरा सही नाम है।
प्रिया विलेज रोड शो,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान स्थित है।
अहमदाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
ऑयल पूल खाते की समाप्ति प्रभावित हुई।
1 अप्रैल, 2002 से,
UPPCS (GIC)
, 2010
चालू खाते में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?
वर्ष 1994 से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।
कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आर्थर डंकल का नाम संबंधित है।
गैट (GATT) से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ट्रिप्स (TRIPS) समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है।
पौधा उत्पादन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेण्ट (APTA) का सदस्य है।
बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, लाओस, श्रीलंका ,
UPPCS (Mains)
, 2010
LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।
घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।
विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।
मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के अंशपूंजी में निवेश हेतु विदेशी पूंजी का अंतप्रवाह सबसे अधिक किस देश से होता है?
मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2010
सहभागिता नोट (Participatory note P-note) संबंधित है।
विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार नियामक के साथ रजिस्टर हुए बिना भारतीय पूँजी बाजार में निवेश की छूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।
आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।
डाकघर,
UPPCS (Mains)
, 2010
हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।
जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)
, 2010
आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।
वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
क्रेता का बाजार कहलाता है जहां
मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)
, 2010
त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2010
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
तिरूपर (तमिलनाडु), विश्व के अनेक क्षेत्रें को किन वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है?
बुने हुए वस्त्र (हौजरी) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘सेज’ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) का उद्देश्य है।
विदेशी निवेश,
UPPCS (Mains)
, 2009