- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- सामान्य परिचय
देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2006
		   		   		   		   		   		   
झुमरी तलैया (रेडियो परगीतों की फरमाइस के लिए प्रसिद्ध) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : झारखण्ड,
 
		   		   47th BPSC  (Pre) 
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
जनजातियों में कौन बहुपति विवाह की प्रथा को मानता है?
उत्तर : टोडा,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
एक जनजाति, जो सरहुल त्यौहार मनाती है, वह है
उत्तर : मुंडा,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
उत्तराखंड की सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है
उत्तर : जौनसारी,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
संथाल जनजाति पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
 
		   		   UPPCS (Spl) (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
पंजाब का मुख्य त्यौहार है
उत्तर : बैसाखी ,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
हिन्दी के पश्चात कौन-सी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाती है?
उत्तर : बंगाली,
 
		   		   MPPCS (Pre)
		   		   		   , 2005
		   		   		   		   		   		   
भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं
उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?
उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 220,
 
		   		   Jharkhand PCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
भारत के राज्यों में से किसे ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
 
		   		   Uttarakhand PCS (Mains)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कहा जाता है कि भारत में सिलिकॉन वैली स्थित है
उत्तर : बंगलुरु में,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
मेघालय की राजधानी है
उत्तर : शिलांग,
 
		   		   Uttarakhand UDA/LDA  (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
उत्तर-पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रें में कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है
उत्तर : मंगोलायड,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2003
		   		   		   		   		   		   
कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
उत्तर : गांधीनगर (23°13'),
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   UPPCS (GIC)
		   		   		   , 2010
		   		   		   		   
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
उत्तर : 172°30' पू.,
 
		   		   UPPCS (Mains)
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   		   		   
भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है
उत्तर : संथाल,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   		   		   
गद्दी लोग निवासी हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
 
		   		   44th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   		   		   
लेपचा जनजाति पाई जाती है
उत्तर : सिक्किम में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   		   		   
भील जनजाति पाई जाती है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   		   		   
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
उत्तर : 14.30,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
 
		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
उत्तर : 36,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रें से घिरा हुआ है?
उत्तर : 7,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : गांधीनगर,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
उत्तर : जयपुर,
 
		   		   45th BPSC (Pre) 
		   		   		   , 2001
		   		   		   		   		   		   
कौन धौलाधर श्रेणी क्षेत्र की प्रमुख जनजाति है?
उत्तर : गद्दी,
 
		   		   UP Lower Sub. (Pre)
		   		   		   , 2001
		   		   		   UPUDA/LDA (Pre) 
		   		   		   , 2002
		   		   		   		   
नेपाल के पड़ोसी भारतीय राज्यों का युग्म है
उत्तर : सिक्किम, बिहार,
 
		   		   RAS/RTS (Pre) 
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
‘पाट’ अंचल अवस्थित है
उत्तर : झारखण्ड में ,
 
		   		   44th BPSC (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
कर्नाटक अवस्थित है
उत्तर : मालेनाडु क्षेत्र में,
 
		   		   UPPCS (Pre)
		   		   		   , 2000
		   		   		   		   		   		   
बोडो निवासी है
उत्तर : गारो पहाड़ी के,
 
		   		   43rd BPSC (Pre) 
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   
मुंडा जनजाति मुख्यतः पाई जाती है
उत्तर : झारखण्ड में,
 
		   		   Chhattisgarh PCS (Pre)
		   		   		   , 1999
		   		   		   		   		   		   




