- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
सीस्मोमीटर मापता है
उत्तर : भूकम्प,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
जापान के किस शहर ने विध्वंसकारी सुनाम एवं नाभिकीय विकिरण का सामना किया था?
उत्तर : फुकुशीमा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
शनि ग्रह है
उत्तर : नेप्च्यून से गर्म,
UPPCS (Pre)
, 2010
कोटापैक्सी ज्वालामुखी स्थित है
उत्तर : इक्वेडोर,
UPPCS (Pre)
, 2010
निक्स एवं हाइड्रा उपग्रह है
उत्तर : प्लूटो के,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
इटली में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPRO/ARO (Mains)
, 2010
ग्रह नहीं है
उत्तर : चन्द्रमा,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
चन्द्रग्रहण होता है जब
उत्तर : सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मैकेंजी पर्वत किस देश में स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
आटाकामा रेगिस्तान कहां स्थित है?
उत्तर : दक्षिण अमेरिका में ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
उत्तर : सहारा रेगिस्तान,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छदित है?
उत्तर : जपान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
शंकुधारी वन मुख्यतः पाए जाते हैं
उत्तर : शीतोष्ण क्षेत्र में,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
सेल्वास घास का मैदान पाया जाता है
उत्तर : अमेजन बेसिन ,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तरी ध्रुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन सी परत जिम्मेदार है?
उत्तर : आयनमण्डल,
UPPCS (Pre)
, 2010
समताप मंडल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है क्योंकि
उत्तर : इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएं नहीं होती,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
दाब पेटियों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित जलवायु है
उत्तर : भूमध्य सागरीय तथा मानसूनी जलवायु ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कहां की जलवायु पर्यावरण पौधों के अनुकूल है पर मनुष्यो के लिए नहीं
उत्तर : विषुवत रेखीय प्रदेश,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
मुख्य कारक जो किसी क्षेत्र के जलवायु को निर्धारित करता है वह है
उत्तर : अक्षांश,
UPPCS (GIC)
, 2010
पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किए जाते हैं
उत्तर : 20° अक्षांश पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
ग्रेट लेक्स का हिस्सा नहीं है
उत्तर : बीयर झील ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत रेखा (भूमध्य रेखा) का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है
उत्तर : अंध महासागार (अटलांटिक) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है, वे हैं
उत्तर : बुध एवं शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है
उत्तर : तंजानिया में,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्लैक पर्वत अवस्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सोलिनी नामक अंतरिक्ष यान को चन्द्रमा की कक्षा में भेजने वाला देश है
उत्तर : जापान,
UPPCS (Pre)
, 2009
टारनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : फुजीटा स्केल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
टारनेडो से सम्बद्ध देश है
उत्तर : यू.एस.ए. ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संयुक्त राज्य अमेरिका की डैथ वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2009
जितनी ऊर्जा मानव जाति एक वर्ष में उपभोग करती है, उतनी ऊर्जा मरूस्थल को कितने दिनों में मिलेगी
उत्तर : छह घंटो में सूर्य से प्राप्त कर लेते है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है
उत्तर : अटाकामा मरूस्थल,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
मरूस्थल परिभाषित किया जाता, है, उस क्षेत्र के रूप में जहां
उत्तर : वार्षिक वर्षा 25 सेमी. से कम होती है,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
जहां चीन ने ब्रम्हपुत्र नदी पर बांध का निर्माण किया, वह स्थान है
उत्तर : जांगमऊ,
UPPCS (Pre)
, 2009
चीन द्वारा बनाया गया लम्बा समुद्र सेतु है
उत्तर : जियाओइनू खाड़ी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बुशमैन जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : बोत्सावाना ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मायाज जनजाति पाए जाते हैं
उत्तर : ग्वाटेमाला,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
इनूइट लोग नहीं पाये जाते हैं?
उत्तर : स्वीडन में,
UPPCS (Mains)
, 2009