भारत गौरव काशी दर्शन

11 नवंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन पर ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ ट्रेन एवं देश की 5वीं ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • ‘भारत गौरव काशी दर्शन’: रेलवे की ‘भारत गौरव’ ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के मुजराई विभाग द्वारा चलाई जाएगी। यह काशी की यात्रा करने को इच्छुक कई यात्रियों के सपनों को पूरा करेगी। इस ट्रेन में यात्रा के लिए 8 दिन का एक यात्रा ‘पैकेज’ उपलब्ध होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को इसमें विशेष छूट एवं तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त 5 हजार रुपये देगी।
  • वन्दे भारत ट्रेनः यह ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते मैसूर और चेन्नई के बीच चलेगी। तह दक्षिण भारत की पहली वन्देभारत ट्रेन है।
  • इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया।

राष्ट्रीय परिदृश्य