सिटी क्रेडिटवर्थनेस एकेडमी कार्यशाला

14 से 18 नवंबर, 2022 तक वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय एवं विश्व बैंक समूह संयुक्त रूप से नई दिल्ली में ‘सिटी क्रेडिटवर्थनेस एकेडमी’ नामक केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • भविष्य में भारत के शहरों के वित्तपोषण के लिए एक सक्षम पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने के मद्देनजर ‘सिटी क्रेडिटवर्थनेस एकेडमी’ नामक केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • कार्यशाला का पहले दिन ‘भविष्य के शहरों के लिए दृष्टिकोण और नगरपालिका वित्त पोषण की भूमिका’ विषय पर केंद्रित रहा।
  • शहरी स्थानीय निकायों का कुशल प्रदर्शन 3 व्यापक स्तंभों- क्षमता, नगर वित्त पोषण और शहरी नियोजन पर निर्भर है।

राष्ट्रीय परिदृश्य