भारत का पहला पानी में तैरता वित्तीय साक्षरता शिविर

2 नवम्बर, 2022 को संचार मंत्रालय, भारत सरकार के डाक विभाग के अंतर्गत स्थापित ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ (आईपीपीबी) द्वारा श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने के लिए भारत का पहला पानी पर तैरता वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

लक्ष्यः ‘निवेशक दीदी’ पहल के तहत ‘महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा’ अवधारणा के साथ वित्तीय साक्षरता बढ़ाना है।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • वित्तीय साक्षरता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए, आईपीपीबी ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) के तत्वावधान में निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण (आईईपीएफए) के सहयोग से ‘निवेशक दीदी’ नामक पहल शुरू की गई है।
  • यह शिविर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के आसपास के स्थानीय निवासियों के बीच आयोजित किया गया।

GK फ़ैक्ट

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) को संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग के तहत स्थापित किया गया है, यह पूर्ण रूप से भारत सरकार के स्वामित्व में है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 सितंबर, 2018 को ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक’ का शुभारंभ किया गया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य