भूलभुलैया उद्यान और मियावाकी वन

30 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के एकता नगर में भूलभुलैया उद्यान और मियावाकी वन राष्ट्र को समर्पित किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • इस दौरान नए प्रशासनिक भवन, विश्राम गृह और ‘ओयो हाउसबोट’ का भी उद्घाटन किया गया।
  • 2,100 मीटर के रास्ते के साथ तीन एकड़ में फैला, यह देश का सबसे बड़ा भूलभुलैया उद्यान है, इस उद्यान को ‘यंत्र’ के आकार में बनाया गया है, जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
  • इस डिजाइन के चयन का मुख्य उद्देश्य रास्तों के जटिल नेटवर्क के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए समरूपता लाना था। इस उद्यान की पहेलीनुमा रास्तों से जाना, पर्यटकों के मन, शरीर और इंद्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, जो उन्हें रोमांच की भावना के साथ बाधाओं पर विजय पाने का एहसास दिलाएगा।
  • इस भूलभुलैया उद्यान के पास 1,80,000 पौधे लगाए गए हैं।
  • मियावाकी वन में निम्नलिखित प्रभाग शामिल होंगेः देशी पुष्प उद्यान, इमारती लकड़ी का बगीचा, फलों का बगीचा, औषधीय उद्यान, मिश्रित प्रजातियों का मियावाकी खंड और डिजिटल उन्मुखीकरण केंद्र।

राष्ट्रीय परिदृश्य