दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव में ‘ताशीगंग’ दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र था; यह समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर हिमालय पर्वत पर स्थित है।

मुख्य बिन्दु

  • दुनिया के इस सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर करीब 98.08% मतदान दर्ज किया गया।
  • स्टेशन के 52 पंजीकृत मतदाताओं में से 51 ने मतदान किया।
  • ताशीगंग, किन्नौर जिले में स्थित एक गाँव है।
  • यह सतलुज नदी की घटी में स्थित है।

राष्ट्रीय परिदृश्य