‘वीरांगना सेवा केंद्र’

10 नवंबर, 2022 को दिल्ली कैंट स्थित भारतीय सेना ने ‘टेकिंग केयर ऑफ योर ओन, नो मैटर व्हाट’ के आदर्श वाक्य के साथ वीर नारियों के कल्याण और शिकायतों के निवारण के लिए ‘वीरांगना सेवा केंद्र’ (वीएसके) नामक एकल खिड़की सुविधा शुरू की।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • वीरांगना सेवा केंद्र (VSK) भारतीय सेना के वेटरन्स पोर्टल www-indianarmyveterans.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।
  • यह प्रणाली आवेदक को ट्रैकिंग, निगरानी और नियमित फीडबैक के साथ शिकायतें दर्ज करने की सुविधा प्रदान करती है।
  • वीर नारियों/निकटतम परिजन के पास टेलीफोन, एसएमएस, व्हाट्सएप, पोस्ट, ई-मेल और सहायता प्राप्त करने के लिए वॉक-इन के माध्यम से वीरांगना सेवा केंद्र से संपर्क करने के लिए कई साधन होंगे।

राष्ट्रीय परिदृश्य