16वां उद्भव उत्सव

31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2022 तक ‘उद्भव उत्सव’ का 16वां आयोजन ग्वालियर में किया गया।

उद्देश्यः ग्वालियर की पहचान एक प्रमुख सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना तथा भारतीय कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।

महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय और सिंधिया कन्या विद्यालय के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया।
  • इस उद्भव उत्सव में देश और विदेश से आने वाले कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। विदेश से आने वाले टीमों में इटली, स्पेन, ईरान, इजराइल, रसिया, किर्गिस्तान एवं श्रीलंका आदि द्वारा अपने देशों की सांस्कृतिक प्रस्तुति की गईं।
  • इसमें देश के जम्मू-कश्मीर, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, प्रदेशों के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘ग्वालियर टू रोम’ नामक पुस्तक भी प्रकाशित की गई।

राष्ट्रीय परिदृश्य