"जल नायकः अपनी कहानी साझा करें" प्रतियोगिता

जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने फ्जल नायकः अपनी कहानी साझा करेंय् प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है, जो हर महीने माईगव (डलळवअ) पोर्टल पर आयोजित की जाती है।

उद्देश्यः सामान्य रूप से जल के महत्व को प्रोत्साहन देना और जल संरक्षण तथा जल संसाधनों के सतत विकास पर देशव्यापी प्रयासों की सहायता करना।

  • अनामिका तिवारी को सितंबर 2022 के महीने की प्रतियोगिता के लिए विजेता घोषित किया गया है। इन्हें 10,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
  • ये विद्यालय में शिक्षिका/प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और विद्यालय में नाटक की सहायता से विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में सिखाने का प्रयास कर रही हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य