जी-20 लोगो, थीम एवं वेबसाइट का अनावरण

8 नवंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की जी20 की अध्यक्षता के लिए वर्चुअल माध्यम से लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया।

जी20 का लोगोः यह लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों से प्रेरित है- केसरिया, सफेद, हरा और नीला। इसमें भारत के राष्ट्रीय फूल कमल के साथ पृथ्वी को जोड़ा गया है, जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है।

  • पृथ्वी जीवन के प्रति भारत के धरती के अनुकूल उस दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो प्रकृति के साथ पूर्ण सामंजस्य को प्रतिबिंबित करता है। G-20 लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में फ्भारतय् लिखा है।
  • थीमः फ्वसुधैव कुटुम्बकमय् या फ्एक धरती, एक परिवार, एक भविष्यय् ।
  • यह उपनिषद से लिया गया है। आवश्यक रूप से यह विषय जीवन के सभी मूल्यों- मानव, पशु, पौधे व सूक्ष्मजीव एवं धरती पर और व्यापक ब्रह्मांड में उनके परस्पर संबंध की पुष्टि करता है।

GK फ़ैक्ट

  • G-20: की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी।
  • यह ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य विश्व की 85% जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है, जो विश्व के 75% व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या समाहित है।

जी20 की वेबसाइट

  • प्रधानमंत्री द्वारा वेबसाइट www.g20.in का शुभारंभ किया गया। यह वेबसाइट 1 दिसंबर, 2022 से भारत जी20 की अध्यक्षता का पदभार ग्रहण करते ही निर्बाध रूप से माइग्रेट हो जाएगी।
  • इस वेबसाइट में नागरिकों के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत करने का एक अनुभाग शामिल है।
  • जी-20 का ऐपः एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल ऐप ‘जी20 इंडिया’ को भी जारी किया गया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य