तीसरा ‘नो मनी फ़ॉर टेरर’ सम्मेलन-2022

18 नवंबर, 2022 को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने हेतु तीसरे ‘नो मनी फॉर टेरर’के प्रथम सत्र की अध्यक्षता की।

विषयः ‘आतंकवाद और आतंकवादियों को वित्त उपलब्ध कराने की वैश्विक प्रवृत्ति’

महत्वपूर्ण तथ्य

  • यह सम्मेलन, भाग लेने वाले देशों और संगठनों को आतंकवाद- रोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभावशीलता के साथ-साथ उभरती चुनौतियों के समाधान हेतु आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करता है। यह सम्मेलन पिछले दो सम्मेलनों अप्रैल 2018 में पेरिस (फ्रांस) में और नवंबर 2019 में मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) में आयोजित किया गया था।
  • अमित शाह ने इस सम्मेलन में वैश्विक समुदाय को ‘नो मनी फॉर टेरर’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टेरर फाइनेंसिंग के फ्मोड - मीडियम - मेथडय् को समझकर, उन पर कड़ा प्रहार करने में ‘वन माइंड, वन एप्रोच’ के सिद्धांत को अपनाने का आ%वान किया।

टेररिज्म के वित्तपोषण के खिलाफ भारत की स्ट्रेटेजी 6 स्तंभों पर आधारित हैः जो इस प्रकार है-

  • लेजिस्लेटिव और टेक्नोलॉजिकल फ्रेमवर्क को मजबूत करना।
  • व्यापक मोनिटरिंग फ्रेमवर्क का निर्माण करना।
  • कानूनी संस्थाओं और नई तकनीकों के दुरुपयोग रोकना एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग तथा समन्वय स्थापित करना।
  • सटीक इंटेलिजेंस साझा करने का तंत्र, इन्वेस्टीगेशन एवं पुलिस ऑपरेशन्स को मजबूत करना।
  • संपत्ति की जब्ती का प्रावधान।

राष्ट्रीय परिदृश्य