सिविल सर्विसेज़ क्रॉनिकल जनवरी 2022

निबन्ध

हम भावी पीढि़यों को एक स्वस्थ और टिकाऊ ग्रह के अधिकार से वंचित नहीं कर सकते

मोनिका मिश्रा महात्मा गांधी ने कहा था कि “पृथ्वी, वायु, भूमि तथा जल हमारे पूर्वजों से प्राप्त सम्पत्तियां नहीं हैं। वे हमारे बच्चों की धरोहरें हैं। वे जैसी हमें मिली हैं वैसी ही उन्हें भावी पीढि़यों को सौंपना होगा।” धारणीय विकास की यह संकल्पना कोई नवीन संकल्पना नहीं है बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता के विचारों से प्रेरित इस संकल्पना का विकास सतत रूप से हुआ है। विकास की इस संकल्पना के अंतर्गत संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के साथ भावी पीढि़यों के लिए संसाधनों के संरक्षण को महत्व प्रदान किया जाता है। संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता एवं महत्व को एक उदाहरण

सद्भावना ही एकमात्र ऐसी संपत्ति है जिसे प्रतिस्पर्धा कम या नष्ट नहीं कर सकती

अश्विनी कुमार राष्ट्रीय एकीकरण सम्मेलन की एक रिपोर्ट के अनुसार “सद्भावना एक मनोवैज्ञानिक तथा शैक्षिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से व्यक्तियों में एकता, संगठन एवं शक्ति की भावना का विकास होता है; साथ ही उनमें एक समान नागरिकता की अनुभूति होती है। अंततः इससे सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलने के साथ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बंधुत्व की भावना का विकास होता है।” समाज के नैतिक मापदंडों में सद्भावना एक ऐसी अदृश्य शक्ति है, जो किसी समाज, व्यक्ति अथवा राष्ट्र की प्रतिष्ठा को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करती है। सद्भावना के मूल्य को अर्जित करना अत्यंत ही कठिन

शहरी मध्य वर्ग, भारत के रूपांतरण की कुंजी है

विजेता- नुपुर कुमारी, देवघर (झारखंड) भारतीय अर्थव्यवस्था अब गरीबी के लबादे से निकलकर तेजी से मध्य वर्ग की आबादी की ओर शिरकत कर रही है। इस शिरकत की बानगी हमें भारतीय विज्ञापनों, सिनेमा, ओटीटी प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी साफ नजर आएगी। अपने-अपने तरीके से सभी बाजार शहरी मध्य वर्ग को लुभाते नजर आएंगे। ऐसा हो भी क्यों न, वर्ष 2017 के नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2025-26 तक भारत में मध्य वर्ग की आबादी वर्ष 2015-16 के स्तर से दोगुनी से अधिक बढ़कर 547 मिलियन व्यक्ति (113.8 मिलियन परिवार)

विशेषज्ञ सलाह

हिंदी माध्यम में कैसे हों सफ़ल? भाग-3

उत्कृष्ट निबंध कैसे लिखेंआगामी मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हम इस अंक में प्राथमिकता के अनुरूप निबंध विषय के उत्तर लेखन के संबंध में विशेषज्ञ सलाह प्रस्तुत कर रहे हैं। सामान्य अध्ययन के प्रश्न-पत्र 1, 2 एवं 3 की तैयारी के लिए आवश्यक रणनीति की चर्चा पत्रिका के आगामी अंकों में प्रकाशित होने वाले विशेषज्ञ सलाह में की जाएगी। संपादकीय मंडल निबंध लेखन की वह महत्वपूर्ण विधा है जिसके द्वारा किसी भी विषय में लेखक के सामान्य ज्ञान, तार्किक विश्लेषण की योग्यता, सूक्ष्म निरीक्षण कला, जागरूकता, भाषा एवं अभिव्यक्ति की क्षमता के साथ-साथ उसके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जा

राष्ट्रीय परिदृश्य

इन फोकस

समान नागरिक संहिता : आवश्यकता एवं औचित्य

अंतरधार्मिक विवाह से संबंधित याचिकाओं के एक समूह पर विचार करते हुए 18 नवंबर, 2021 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत समान नागरिक संहिता को लागू करने का आ“वान किया। न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की खंडपीठ ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मुद्दा यद्यपि संवैधानिक है, बावजूद इसके जब भी यह मुद्दा सार्वजनिक डोमेन में उठाया जाता है तो इसका राजनीतिकरण होने लगता है। पीठ ने कहा कि वर्तमान दौर में विवाह और पारिवारिक कानूनों की बहुलता के मद्देनजर इसे लागू करना जरूरी है। अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह सुप्रीम कोर्ट

संघवाद तथा केंद्र-राज्य संबंध

नेशनल इंटरलिंकिंग ऑफ़ रिवर अथॉरिटी

केंद्र सरकार ने देश में नदियों को जोड़ने वाली परियोजनाओं की योजना, जांच, वित्तपोषण और कार्यान्वयन के लिए एक स्वतंत्र स्वायत्त निकाय- नेशनल इंटरलिंकिंग ऑफ रिवर अथॉरिटी (NIRA) बनाने की प्रक्रिया को गति प्रदान की है। नेशनल इंटरलिंकिंग ऑफ रिवर अथॉरिटी (NIRA), भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में, मौजूदा राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA) की जगह लेगा और सभी नदी जोड़ने वाली परियोजनाओं के लिए एक छत्रक निकाय (umbrella body) के रूप में कार्य करेगा। प्रमुख बिंदु नया निकाय पड़ोसी देशों और संबंधित राज्यों और विभागों के साथ समन्वय करेगा और नदी जोड़ने वाली परियोजनाओं और उनके कानूनी पहलुओं

राजव्यवस्था

1996 का पेसा कानूनः महत्व एवं मुद्दे

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में संयुक्त रूप से पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम (पेसा), 1996 [Panchayats Extension to Scheduled Areas (PESA) Act 1996] के प्रावधानों पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन का आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समारोह सप्ताह के भाग के रूप में राज्य सरकारों और सहयोगी संगठनों के साथ आयोजित किया गया था। पेसा ऐक्ट 1996 के प्रावधान पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम, 1996 एक केंद्रीय कानून है जो संविधान के भाग

जम्मू एवं कश्मीर रोशनी अधिनियम विवाद तथा निरस्तीकरण

जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में 2001 के रोशनी अधिनियम के कथित लाभार्थियों की सूची जारी की। रोशनी अधिनियम को अब रद्द कर दिया गया है, इस कानून ने अधिशुल्क के भुगतान के बदले राज्य की भूमि पर अनधिकृत कब्जाधारियों को उसके स्वामित्व का अधिकार प्रदान किया था। रोशनी अधिनियम के कथित लाभार्थियों की सूची में राजनीतिक नेता और नौकरशाह शामिल हैं। जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय के हालिया आदेश के बाद प्रशासन ने इस अधिनियम को रद्द कर दिया था। रोशनी अधिनियम क्या था? इसे औपचारिक रूप से ‘जम्मू एवं कश्मीर राज्य भूमि (अधिभोगियों के स्वामित्व का अधिकार) अधिनियम, 2001’

शासन प्रणाली

नौकरशाही में लेटरल एंट्री: पक्ष-विपक्ष

केंद्र सरकार ने हाल ही में अनुबंधात्मक आधार पर ‘लेटरल एंट्री’के जरिये विभिन्न केंद्रीय मंत्रलयों में वरिष्ठ और मध्य स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए निजी क्षेत्र के 31 उम्मीदवारों की सिफारिश की। लेटरल एंट्री के जरिये की गई इन भर्तियों में आरक्षण या जाति आधारित कोटा लागू नहीं होता। मानदंडों के अनुसार संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव के पद पर अिखल भारतीय सेवा की ‘ग्रुप ए’सेवा से संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है; ‘ग्रुप ए’ सेवा में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तथा भारतीय राजस्व सेवा (IRS) आदि सेवाएं शामिल होती हैं। नौकरशाही में लेटरल

सूचकांक एवं रिपोर्ट

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-21 (NFHS-5)

‘राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण’के पांचवें दौर (NFHS-5) के निष्कर्षों ने भारत में जनसांख्यिकीय बदलाव (Demographic Shift) के संकेतों की पुष्टि की है। इसके अनुसार भारत में अब 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हो गई हैं; वर्ष 1992 में एनएफएचएस शुरू होने के बाद पहली बार महिलाओं का अनुपात पुरुषों से अधिक आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण भारत के लिए ‘राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण’ के पांचवें दौर (NFHS-5) के निष्कर्ष 24 नवंबर, 2021 को जारी किए गए। राष्ट्रीय स्तर के निष्कर्षों की गणना एनएफएचएस-5 के चरण-1 (Phase-1) और चरण-2 (Phase-2) के डेटा का उपयोग करके की गई थी। एनएफ़एचएस का चरण-1 एवं

भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2021

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ (Swachh Survekshan 2021) नामक रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार पांचवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर रूप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः सूरत और विजयवाड़ा द्वारा प्राप्त किया गया। ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’, स्वच्छ भारत मिशन- शहरी के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण का छठा संस्करण है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 20 नवंबर, 2021 को विज्ञान भवन में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के भाग के

संविधान एवं राजव्यवस्था

संस्थान एवं निकाय

सीबीआई और ईडी के निदेशकों के कार्यकाल का विस्तार

14 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने केंद्र सरकार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशकों के कार्यकाल को दो साल से बढ़ाकर पांच साल करने की अनुमति देने वाले दो अध्यादेश जारी किए। इन केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों का वर्तमान में कार्यकाल 2 वर्ष का निर्धारित है, लेकिन अब उन्हें तीन वार्षिक कार्यकाल विस्तार दिए जा सकते हैं। सीबीआई निदेशक के कार्यकाल में परिवर्तन दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 में संशोधन करके किया गया था, वहीं ईडी के निदेशक के कार्यकाल में परिवर्तन केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 में संशोधन करके किया गया। प्रस्तावित विधेयक केंद्रीय

न्यायपालिका

विधि के शासन के लिए न्यायपालिका की स्वतंत्रता अनिवार्य

भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने 14 नवंबर, 2021 को कहा कि सभी स्तरों पर न्यायपालिका की स्वतंत्रता को संरक्षित करने तथा उसे बढ़ावा देने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। मुख्य न्यायाधीश द्वारा यह बात नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा आयोजित अिखल भारतीय कानूनी जागरूकता और आउटरीच अभियान के समापन समारोह में कही गई। न्यायपालिका की स्वतंत्रता का क्या अर्थ है? न्यायपालिका की स्वतंत्रता का अर्थ है कि सरकार के अन्य अंग, कार्यपालिका और विधायिका को न्यायपालिका के कामकाज में इस तरह से अवरोध उत्पन्न नहीं करना चाहिए कि वह न्याय करने में

संक्षिप्तिकी

आयुष्मान सीएपीएफ़ योजना

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 2 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ किया। इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के लिए दिसंबर 2021 तक लगभग 35 लाख कार्डों का वितरण पूरा किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 23 जनवरी, 2021 को असम में पायलट आधार पर ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना शुरू की थी। योजना की मुख्य विशेषताएं यह योजना गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक संयुक्त पहल

न्यूज़ बुलेट्स

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021

बेंगलुरू स्थित गैर-लाभकारी थिंक टैंक ‘पब्लिक अफेयर्स सेंटर’ने 29 अक्टूबर, 2021 को ‘पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021’ (Public Affairs Index 2021) जारी किया। यह सूचकांक इक्विटी (equity), विकास (growth) और स्थिरता (sustainability) के स्तंभों पर राज्यों द्वारा शासन (गवर्नेंस) के प्रदर्शन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। 18 बड़े राज्यों में शासन के प्रदर्शन के लिहाज से केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया है। छोटे राज्यों में सिक्किम, गोवा और मिजोरम शीर्ष पर हैं, जबकि पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेशों में अव्वल हैं। समग्र रैंकिंग में केरल शीर्ष पर बना

आर्थिक परिदृश्य

इन फोकस

भारत में क्रिप्टोकरेंसी विनियमन बनाम प्रतिबंध

‘क्रिप्टोकरेंसी’(Cryptocurrency) के निरंतर बढ़ते प्रचलन तथा भारत में इसकी तीव्र प्रगति को देखते हुए 15 नवंबर, 2021 को ‘वित्त मामलों की संसद की स्थायी समिति’(The Parliamentary Standing Committee on Finance) ने विभिन्न ‘हितधारकों’(Stakeholders) के साथ इस विषय पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री तथा ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) के साथ इस मामले की समीक्षा की। 23 नवंबर, 2021 को सरकार ने घोषणा की कि वह आगामी शीत सत्र में क्रिप्टोकरेंसी के विनियमन के लिए विधेयक लेकर आएगी, जिसे ‘क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक 2021’ (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021) के

मुद्रा-बैंकिंग

डिजिटल ऋण का विनियमन

‘भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी समूह’ (RBI Working Groups) ने ‘डिजिटल ऋण के विनियमन’ (Regulation of Digital Lending) के लिए पृथक कानून बनाने का सुझाव दिया है। कार्यकारी समूह का यह सुझाव विभिन्न ‘ऑनलाइन प्लेटफार्मों’(Online Platforms) तथा ‘मोबाइल ऐप्स’(Mobile Apps) के जरिए लिए जाने वाले ऋण के संदर्भ में है। आरबीआई ने इस कार्यकारी समूह का निर्माण जनवरी 2021 में डिजिटल ऋण की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण उत्पन्न ‘ग्राहकों की वित्तीय तथा डेटा सुरक्षा’(Financial and data Security of Customers) के मद्देनजर किया था। कार्यकारी समूह के प्रमुख सुझाव डिजिटल प्लेटफार्मों तथा मोबाइल ऐप्स के माध्यम से वितरित किए जाने वाले ऋणों के विनियमन के

आरबीआई की ग्राहक केंद्रित पहलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर, 2021 को ‘खुदरा ग्राहकों’(Retail Customers) पर केंद्रित आरबीआई की 2 महत्वपूर्ण पहलों- रिटेल डायरेक्ट योजना तथा इंटीग्रेटेड ओम्बुड्समैन योजना का शुभारंभ किया। इन योजनाओं का उद्देश्य खुदरा निवेशकों को ‘सरकारी प्रतिभूति’ (Government Security) बाजार में निवेश के लिए आकर्षित करने के साथ वित्तीय समावेशन को भी लक्षित करना है। रिटेल डायरेक्ट स्कीम खुदरा निवेशक के लिए सरकारी प्रतिभूति/ट्रेजरी बिल/सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड/राज्य विकास ऋण में निवेश करना कठिन था। इसका एक बड़ा कारण सरकारी प्रतिभूति बाजार की कार्यप्रणाली जैसे कि ‘ट्रेडिंग/डीलिंग’(Trading/Dealing) आदि से संबंधित प्राधिकृत जानकारी का अभाव भी था। इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पीसीए फ्रेमवर्क में संशोधन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में ‘अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों’(Scheduled Commercial Banks) के लिए ‘त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही’(PCA-Prompt Corrective Action) में संशोधन किया। त्वरित सुधारात्मक ढांचे से क्या आशय है? आरबीआई के ‘पीसीए फ्रेमवर्क’(PCA Framework) को 2002 में अमेरिका के ‘फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन’(Federal Deposit Insurance Corporation) की तर्ज पर एक संरचित प्रारंभिक हस्तक्षेप तंत्र (structured early intervention mechanism) के रूप में बनाया गया था। पीसीए फ्रेमवर्क का उद्देश्य बैंकों की स्थिति पर निगरानी रखते हुए उचित समय पर पर्यवेक्षी हस्तक्षेप (Supervisory intervention) को सक्षम बनाना है, ताकि संकट की स्थिति आने पर पर्यवेक्षित इकाई के वित्तीय स्वास्थ्य को बहाल करने के

उद्योग एवं व्यापार

महिला द्वारा स्थापित पहली यूनिकॉर्न कंपनीः नायका

10 नवंबर, 2021 को ब्यूटी स्टार्टअप नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ इसकी संस्थापक 50 वर्षीय फाल्गुनी नायर देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। फाल्गुनी की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और वे देश की सबसे अमीर स्व-निर्मित (सेल्फ-मेड) महिला बन गई हैं। उल्लेखनीय है कि ‘सौंदर्य प्रसाधन तथा स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों’की बिक्री करने वाली नायका कंपनी किसी महिला द्वारा स्थापित पहली ‘यूनिकॉर्न कंपनी’(Unicorn Company) है। इसकी स्थापना फाल्गुनी नायर ने वर्ष 2012 में की थी। यूनिकॉर्न दर्जे का अर्थ उद्यमिता के क्षेत्र में यूनिकॉर्न शब्द का प्रयोग ऐसे ‘स्टार्ट-अप’(Start-up)

अवसंरचना

लॉजिस्टिक्स ईज एक्रॉस डिफ़रेंट स्टेट्स (LEADS) रिपोर्ट 2021

7 नवंबर 2021 को लॉजिस्टिक्स के संबंध में भारत के राज्यों की तुलनात्मक स्थिति को प्रदर्शित करने वाले ‘विभिन्न राज्यों में लॉजिस्टिक्स सुगमता रिपोर्ट 2021’ (LEADS 2021) को जारी किया गया। इस सूचकांक को पहली बार वर्ष 2018 में प्रकाशित किया गया था। सूचकांक का विकास, ‘वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय’ (Ministry of Commerce and Industry) तथा डेलॉयट (Deloitte) कंपनी द्वारा किया गया है। सूचकांक में गुजरात, हरियाणा तथा पंजाब को क्रमशः पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रखा गया है। तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र को भी 5 उच्च स्थान वाले राज्यों में स्थान मिला है। केंद्रशासित क्षेत्रों में दिल्ली को सर्वाेच्च स्थान मिला

रिपोर्ट एवं सूचकांक

मजदूरी दर सूचकांक की नई शृंखला

24 नवंबर, 2021 को केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने वर्ष 2016 को आधार वर्ष बनाते हुए ‘मजदूरी दर सूचकांक’ (Wage rate Index) की नईशृंखला जारी की। अभी तक मजदूरी दर सूचकांक के लिए वर्ष 1963-65 कीशृंखला का इस्तेमाल किया जाता था। सूचकांक की महत्वपूर्ण विशेषताएं सूचकांक की नईशृंखला में 37 उद्योगों को शामिल किया गया है। इसके अलावा पुरानीशृंखला में सम्मिलित 5 उद्योगों [सिगरेट फैक्ट्री, हाइड्रोजनीकृत तेल, रेलवे कार्यशालाओं, धातुओं के गलन तथा रिफाइनिंग (Melting and Refining of Metals), धातु और साबुन कारखानों] के क्षेत्र का विस्तार किया गया है। इन 5 उद्योगों में तंबाकू, तेल और वसा, ‘लोकोमोटिव’ ‘ढलाई’ (Casting) ‘लौह फोर्जिंग’

योजना एवं पहल

विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना

19 नवंबर, 2021 को ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री’ (MSME Minister) नारायण राणे ने ‘सेवा क्षेत्र’ (Service Sector) के सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों के लिए ‘विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना’ (Special Credit Linked Capital Subsidy Scheme) का गुवाहाटी से शुभारंभ किया। योजना की प्रमुख विशेषताएं यह योजना सेवा क्षेत्र में उद्यमों की प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी। इसमें ‘प्रौद्योगिकी उन्नयन’ (Technology Upgradation) पर किसी भी क्षेत्र-विशिष्ट प्रतिबंध के बिना अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एमएसएमई को ‘संस्थागत ऋण’ (Institutional Loan) के माध्यम से संयंत्र और मशीनरी और सेवा उपकरण की खरीद के लिए 25% पूंजीगत सब्सिडी का प्रावधान

संक्षिप्तिकी

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर, 2021 को ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ (Poorvanchal Expressway) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एक्सप्रेसवे के बारे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में 340.8 किमी लंबा, ‘6-लेन आधारित राजमार्ग’ (6 Lane based Highway) है। यह एक्सप्रेस वे लखनऊ के गोसाईंगंज के पास चांद सराय गांव को गाजीपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित हेदरिया गांव से जोड़ता है। इस एक्सप्रेस वे पर विमान की आपात लैंडिंग के लिए सुल्तानपुर जिले के कुरेभर के पास

न्यूज बुलेट्स

टेक्निकल टेक्सटाइल

केंद्रीय वाणिज्य तथा टेक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में घोषणा की कि अगले 3 वर्षों में टेक्निकल टेक्सटाइल के निर्यात को 2 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 10 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया जाएगा।तकनीकी वस्त्रें के दायरे में कई उपयोगों की एक विस्तृत शृंखला शामिल है जैसे कि कृषि-वस्त्र, चिकित्सा-वस्त्र, भू-वस्त्र, सुरक्षा-वस्त्र, औद्योगिक-वस्त्र, खेल-वस्त्र और कई अन्य उपयोग। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक चार साल की अवधि में भारत को तकनीकी वस्त्र के क्षेत्र में एक वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित

अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं संगठन

इन फोकस

भारत-रूस रक्षा संबंध: बदलती प्रवृत्ति एवं वर्तमान चुनौतियां

हाल ही में रूस ने भारत को S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति शुरू कर दी। सभी पांचों S-400 ट्रायम्फ मिसाइल रक्षा प्रणाली की आपूर्ति अप्रैल 2023 तक पूरा होने की संभावना है। भारत और रूस दोनों ने भुगतान के निपटान के लिए रुपया-रूबल विनिमय समझौते पर काम किया है। भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों में प्रत्यक्ष तौर पर किसी तरह का कोई टकराव नहीं है। दोनों देश शुरू से ही बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था के समर्थक रहे हैं तथा दोनों ही एक-दूसरे के राष्ट्रीय हितों को पूरा करने के लिये समान रूप से महत्त्वपूर्ण हैं। हालांकि बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य के

रिपोर्ट एवं सूचकांक

वैश्विक लोकतंत्र स्थिति रिपोर्ट, 2021

हाल ही में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (International Institute for Democracy and Electoral Assistance - IDEA) द्वारा वैश्विक लोकतंत्र स्थिति रिपोर्ट, 2021 (Global State of Democracy Report, 2021) जारी की गयी। इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘बिल्डिंग रेजिलिएंस इन ए पैनडैमिक एरा’(Building Resilience in a Pandemic Era) है। उद्देश्यः लोकतंत्र की समस्याओं और समकालीन प्रवृत्तियों की जांच करके वैश्विक वार्ता को प्रभावित करना। रिपोर्ट के मुख्य बिंदु रिपोर्ट में भारत को एक ‘मध्य-स्तरीय प्रदर्शन करने वाले लोकतंत्र’ की श्रेणी में रखा गया है। भारत वर्ष 2000 से मध्य प्रदर्शन करने वाले लोकतंत्र की श्रेणी में बना हुआ है। संयुक्त राज्य अमेरिका और

वैश्विक व्यापार रिश्वत जोखिम रैंकिंग

हाल ही में TRACE द्वारा ‘वैश्विक व्यापार रिश्वत जोखिम रैंकिंग’(Global Business Bribery Risk Rankings) जारी की गई। यह रैंकिंग रिश्वत प्रतिरोधक और प्रवर्तन, सरकार और सिविल सेवा पारदर्शिता, मीडिया की भूमिका, नागरिक संगठन की निगरानी क्षमता के आधार पर तैयार की गई है। मुख्य बिंदु 2021 की रैंकिंग में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन और न्यूजीलैंड में सबसे कम व्यावसायिक रिश्वतखोरी का जोखिम पाया गया है। वहीं उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला और इरिट्रिया में सबसे अधिक व्यावसायिक रिश्वतखोरी का जोखिम पाया गया है। पिछले 10 वर्षों में, व्यापार रिश्वतखोरी जोखिम का माहौल उन देशों में काफी खराब हो गया है, जहाँ लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित हुई

बैठक एवं सम्मेलन

एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन

12 नवंबर, 2021 को एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (Asia-Pacific Economic Cooperation –APEC) सम्मलेन संपन्न किया गया। इस वर्ष बैठक की मेजबानी न्यूजीलैंड द्वारा की गई। कोविड-19 के प्रकोप और यात्रा प्रतिबंधों के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी यह सम्मेलन आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया। सम्मलेन के मुख्य बिंदु एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) फोरम के नेताओं ने आपूर्तिशृंखलाओं को मजबूत करके, श्रम मुद्दों का समाधान करने और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आर्थिक सुधार को जारी रखने का संकल्प लिया। आभासी बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें 21 सदस्यीय समूह के नेताओं ने जलवायु और पर्यावरणीय चुनौतियों का

18वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (18th ASEAN-India Summit) में भाग लिया। शिखर सम्मेलन आभासी माध्यम से आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता ब्रुनेई के सुल्तान महामहिम हाजी हस्सनल बोल्किया द्वारा की गई। मुख्य बिंदु भारत-आसियान साझेदारी की 30वीं वर्षगांठ के महत्व को रेखांकित करते हुए वर्ष 2022 को भारत-आसियान मैत्री वर्ष घोषित किया गया है। भारत ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में आसियान की पहलों को समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत ने आसियान सांस्कृतिक विरासत सूची की स्थापना के लिए समर्थन की घोषणा की। भारत द्वारा भारत-आसियान

एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 20वीं बैठक

25 नवंबर, 2021 को एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद् (सीएचजी) की 20वीं बैठक नूर-सुल्तान में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई थी। वर्तमान में इसकी अध्यक्षता कजाकिस्तान द्वारा की जा रही है। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया। मुख्य बिंदु एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक सालाना आयोजित की जाती है और संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करती है और इसके वार्षिक बजट को मंजूरी देती है। बैठक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के नेता, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (आरएटीएस) के कार्यकारी निदेशक और अन्य

13वां एसेम शिखर सम्मेलन

25-26 नवंबर, 2021 को 13वीं एशिया-यूरोप बैठक (Asia-Europe Meeting - ASEM) का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। इसका विषय साझा विकास के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना (Strengthening Multilateralism for Shared Growth) था। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया। मुख्य बिंदु इस शिखर सम्मलेन में सभी 51 सदस्य देशों और आसियान और यूरोपीय संघ शामिल हुए। इस शिखर सम्मेलन में एसेम प्रक्रिया की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। 13वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी एसेम अध्यक्ष के रूप में कंबोडिया द्वारा की गई। वर्तमान में एसेम अध्यक्ष कंबोडिया है। 2021 के शिखर सम्मेलन के लिए प्राथमिकता प्राप्त एजेंडा के रूप में बहुपक्षीयता को

अंतरराष्ट्रीय संगठन

भारत का यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड के लिए चुनाव

17 नवंबर, 2021 को भारत को वर्ष 2021-2025 की अवधि के लिए यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन) के कार्यकारी बोर्ड के लिए फिर से चुना गया। भारत 164 मतों के साथ फिर से निर्वाचित हुआ। भारत का चुनाव ग्रुप-IV में एशिया एवं प्रशांत देशों में हुआ है। ग्रुप-IV में जापान, वियतनाम, फिलीपींस, कुक आइलैंड्स और चीन को भी चुना गया। मुख्य बिंदु भारत को वर्ष 2021-25 के लिए यूनेस्को कार्यकारी बोर्ड (UNESCO Executive Board) का सदस्य चुने जाने के पक्ष में 164 वोट मिले। भारत का पुनः चुनाव यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल के ‘‘बेहतर कार्य” का परिणाम है। हाल के

परियोजना एवं पहल

डिजिटल अटलांटिक चार्टर पहल

3 नवंबर, 2021 को अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल रॉबर्ट स्पाल्डिंग (Robert Spalding) द्वारा एक ‘डिजिटल अटलांटिक चार्टर पहल’(Digital Atlantic Charter initiative) की घोषणा की गई। यह पहल सरकारी एजेंसियों और वाणिज्यिक संस्थाओं को नीतिगत सलाह प्रदान करेगी तथा एक प्रौद्योगिकी विकास मंच के रूप में कार्य करेगी। मुख्य बिंदु डिजिटल अटलांटिक चार्टर टीम में जनरल स्पाल्डिंग के अलावा व्हाइट हाउस के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा, सैन्य, वाणिज्यिक नेटवर्किंग और क्लाउड-कंप्यूटिंग दिग्गज शामिल हैं। यह पहल, पूर्व में प्रारंभ न्यू अटलांटिक चार्टर (New Atlantic Charter) की भावना के अनुरूप है, तथा इसने निधियन के लिए निजी निवेशकों और सरकारी फंडिंग के माध्यम

द्विपक्षीय संबंध

शक्ति 2021

15 नवंबर, 2021 को भारत-फ्रांस संयुक्त युद्धाभ्यास ‘शक्ति 2021’ का छठा संस्करण प्रारंभ हुआ। इसका आयोजन फ्रांस के सैन्य स्कूल ड्रैगुइनान में किया गया। यह एक प्रकार का द्विवार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास है, जो फ्रांस के साथ आयोजित किया जाता है। यह अभ्यास सैन्य अभियानों के संचालन की आपसी समझ विकसित करने में सहायक है। मुख्य बिंदु इस सैन्य अभ्यास में संयुक्त योजना निर्माण के विभिन्न पहलुओं, आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभियानों, कॉम्बैट कंडिशनिंग, सामरिक प्रशिक्षण के चरण, फायरिंग अभ्यास और ‘युद्ध की परिस्थितियों के लिहाज से सख्त बनाने वाले’ कार्य सत्र का आयोजन किया गया। शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण वर्ष 2019 में

दवा क्षेत्र का प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 नवंबर, 2021 को वीिडयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो दिवसीय ‘फार्मास्युटिकल या दवा क्षेत्र के प्रथम वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन’का उद्घाटन किया। मुख्य बिंदु यह एक विशिष्ट पहल है, जिसका उद्देश्य भारत के फार्मास्यूटिकल उद्योग में नवाचार के उत्कृष्ट परिवेश या माहौल को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न प्राथमिकताओं पर चर्चा करना और रणनीति बनाना है। यह सरकार एवं उद्योग जगत के प्रमुख भारतीय व अंतरराष्ट्रीय हितधारकों, शिक्षाविदों, निवेशकों और शोधकर्ताओं को एक मंच पर लाता है। इस शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय फार्मा या दवा उद्योग में उपलब्ध अवसरों पर भी प्रकाश डाला गया। इस सम्मेलन में नियामकीय माहौल,

संक्षिप्तिकी

एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को स्वतः अनुज्ञप्ति

अमेरिका (America) एच-1बी वीजा धारकों (H-1B visa holders) की पत्नियों को ‘ऑटोमेटिक वर्क ऑथराइजेशन परमिट’(Automatic work authorisation permits) देने के लिए राजी हो गया है। अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन द्वारा अप्रवासी पत्नियों की ओर से एक मुकदमा दायर किया गया था। मुख्य बिंदु नवीनतम संशोधनों के अनुसार, एल-1 (L-1) वीजा धारक पति या पत्नी को, जीवनसाथी की नौकरी के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा। इस नीतिगत संशोधन से, एच-1बी या एल-1 वीजा धारकों के जीवनसाथियों, विशेषकर भारतीय महिलाओं को विशेष रूप से लाभ होने की संभावना है, क्योंकि इसके बाद उनके लिए कार्य-अनुज्ञप्ति (work authorization) पर 180 दिनों तक के विस्तार

अफ़गानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन

हाल ही में ‘अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन’(UN Assistance Mission in Afghanistan – UNAMA) के द्वारा महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई। UNAMA ने अफगानिस्तान की महिलाओं के साहस की सराहना की। मुख्य बिंदु UNAMA की स्थापना 28 मार्च 2002 को ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ के प्रस्ताव 1401 द्वारा की गई थी। इसका मूल कार्य ‘बॉन समझौते’ (दिसंबर 2001) के कार्यान्वयन में सहयोग करना था। यह मूल रूप से, देश में स्थायी शांति और विकास की नींव रखने हेतु अफगानिस्तान और उसके नागरिकों की सहायता के लिए स्थापित किया गया था। वर्तमान में अफगानिस्तान में तालिबान के शासन की स्थापना के

गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव - 2021

7 से 9 नवंबर, 2021 के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव- 2021 का आयोजन किया गया। यह गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव का तीसरा संस्करण था, जिसकी मेजबानी नेवल वॉर कॉलेज, गोवा के तत्वावधान में की गई। मुख्य बिंदु इस वर्ष की थीम हैः “सामुद्रिक सुरक्षा और उभरते गैर-पारंपरिक खतरेः हिन्द महासागरीय नौसेनाओं के लिए सक्रिय भूमिका हेतु एक कारक” (Maritime Security and Emerging Non-Traditional Threats: A Case for Proactive Role for IOR Navies)। इस कॉन्क्लेव का लक्ष्य क्षेत्रीय हितधारकों को एक साथ लाना और समकालीन समुद्री सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सहयोग और कार्यान्वयन रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है। यह कॉन्क्लेव भारतीय नौसेना

न्यूज़ बुलेट्स

अभ्यास प्रस्थान

पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय के तत्वावधान में 16 नवंबर, 2021 को मुंबई से दूर अपतटीय विकास क्षेत्र (ODA) में ‘प्रस्थान’कोड-नाम से एक अपतटीय सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया गया।हर 6 महीने में आयोजित होने वाला यह अभ्यास अपतटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। यह अभ्यास मुंबई के पश्चिम में लगभग ‘94 एनएम स्थित ओएनजीसी के एमएचएन प्लेटफॉर्म’पर आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य अपतटीय विकास क्षेत्रों में समुद्री पुलिस सहित सभी समुद्री हितधारकों के प्रयासों को एकीकृत करना और विभिन्न प्रकार की आकस्मिक घटनाओं पर मानक संचालन प्रक्रियाओं और कार्रवाइयों को बेहतर करना

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

इन फोकस

भारतीय औषधीय क्षेत्रः विनियमन, चुनौतियां तथा समाधान

भारतीय औषधीय क्षेत्र, वैश्विक औषधि आपूर्तिशृंखला (Global Pharmaceutical Supply Chain) में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मात्र के हिसाब से भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा औषधीय उत्पादक है तथा मूल्य के हिसाब से यह 14वें स्थान पर है। यह कुल वैश्विक विभिन्न टीकों की मांग के 50 प्रतिशत की आपूर्ति करता है। वैश्विक स्तर पर भारत जेनेरिक औषधि का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। जेनेरिक औषधि कार्यात्मक और रासायनिक रूप से उन दवाओं के समान होती हैं, जिन्हें पेटेंट संरक्षण प्राप्त होता है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) के एक अध्ययन के अनुसार भारत में एक व्यक्ति के लिए

अंतरिक्ष/ब्रह्माण्ड विज्ञान

नासा का पहला ग्रह रक्षा परीक्षण मिशनः डार्ट

24 नवंबर, 2021 को नासा द्वारा पहला ग्रह रक्षा परीक्षण मिशन- ‘दोहरा क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण-डार्ट’(Double Asteroid Redirection Test-DART) मिशन लॉन्च किया गया। इस मिशन में नासा के साथ इतालवी अंतरिक्ष एजेंसी (एएसआई) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी भी सहयोग कर रही हैं। इसे कैलिफोर्निया स्थित वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस (Vandenberg Space Force Base) से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट (SpaceX Falcon 9 rocket) द्वारा लॉन्च किया गया। मुख्य उद्देश्यः किसी क्षुद्रग्रह से टकराकर उसकी दिशा को बदलने के लिए नई तकनीक के परीक्षण एवं विकास के लिए डेटा एकत्र करना। मिशन से संबंधित मुख्य बिंदु यह मिशन नासा की वृहद ग्रह रक्षा रणनीति का एक हिस्सा

स्वास्थ्य विज्ञान

रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए इनोवेशन हब लॉन्च

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के ‘सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर प्लेटफॉर्म्स’ (C-CAMP) ने भारत में रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) की समस्या के समाधान के लिए हाल ही में एक वैश्विक सहयोगी मंच- ‘इंडिया एएमआर इनोवेशन हब’(India AMR Innovation Hub-IAIH) शुरू किया। मुख्य बिंदु नया प्लेटफॉर्म मानव-पशु इंटरफेस (human-animal interface) और उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों (neglected tropical diseases) पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह देश में वैश्विक स्तरीय पारिस्थितिक तंत्र बनाने का लक्ष्य करता है, जिसमें अनुभवी वैज्ञानिक और नैदानिक ज्ञान आधार, नियामक विशेषज्ञता और क्षमता सुधार आदि शामिल हों। इसके भागीदारों में विश्व स्वास्थ्य संगठन, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, द ड्रग्स फॉर नेगलेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव (DNDi), नारायण

केरल में नोरोवायरस संक्रमण

हाल ही में केरल के वायनाड जिले में कम से कम 13 लोग ‘नोरोवायरस’ (Norovirus) से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और कोडागु जिलों में भी स्वास्थ्य अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है। मुख्य बिंदु नोरोवायरस, विषाणुओं का एक समूह है जो जठरांत्र संबंधी / गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (gastrointestinal) बीमारी का कारण बनते है। ‘नोरोवायरस’ (Norovirus), डायरिया फैलाने वाले ‘रोटावायरस’ (Rotavirus) के समान एक संक्रामक रोगाणु है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग (पेट और आंतों की सूजन) के प्रकोप से

नवीन प्रौद्योगिकी

उन्नत सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा केंद्रः परम स्मृति

हाल ही में पंजाब के मोहाली में स्थित ‘राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान’ (National Agri-Food Biotechnology Institute-NABI) में ‘परम स्मृति’ (PARAM SMRITI) नामक एक उन्नत सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा केंद्र की स्थापना की गई। इसकी प्रसंस्करण क्षमता 650 टेराफ्रलॉप्स है। मुख्य बिंदु इस सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा केंद्र को राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के तहत सी-डैक, पुणे के सहयोग से विकसित किया गया है। यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के द्वारा 20 करोड़ की लागत से स्थापित किया गया है, जो स्टार्ट-अप के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाओं को प्रदान करेगा। यह टेलीमेडिसिन, डिजिटल स्वास्थ्य, एआई, ब्लॉकचेन और अन्य प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान में

ऊर्जा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश

हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा ‘ऊर्जा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश’ (Guidelines for Cybersecurity in Power Sector) जारी किया गया। इस दिशानिर्देश को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने ऊर्जा क्षेत्र में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार किया है। यह पहली बार है जब बिजली क्षेत्र के लिए साइबर सुरक्षा पर एक व्यापक दिशानिर्देश जारी किया गया है। दिशानिर्देश से संबंधित मुख्य बिंदु विद्युत क्षेत्र में साइबर सुरक्षा पर दिशानिर्देश ‘केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (ग्रिड से कनेक्टिविटी के लिए तकनीकी मानक) (संशोधन) नियामक, 2019’ के साइबर सुरक्षा की धारा 3(10) के प्रावधान के तहत तैयार किए हैं। यह किसी

भू-विज्ञान

भूकंप की प्रभावी पूर्व-चेतावनी प्रणाली

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के शोधकर्ताओं ने भूकंप का सटीक ढंग से पता लगाने के लिए प्रभावी पूर्व-चेतावनी प्रणाली विकसित की है। इस पूर्व-चेतावनी प्रणाली में भूकंप की प्राथमिक तरंगों का सटीक आकलन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुख्य बिंदु भूकंप के दौरान भूकंपीय तरंगों की एक शृंखला उत्पन्न होती है। तरंगों के पहले सेट को प्राथमिक तरंग (Primary Wave या P-wave) कहा जाता है, जो हानि-रहित होती है। सभी मौजूदा पी-तरंगों की पहचान की विधियां सांख्यिकीय सिग्नल प्रोसेसिंग और समय-श्रृंखला (time-series) मॉडलिंग के संयोजन पर आधारित हैं। इन तरंगों की शुरुआत का पता लगाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके आगमन के समय का

जैव प्रौद्योगिकी

अल्जाइमर के लिए जिम्मेदार जैव-आणविक तंत्र की खोज

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने हाल ही में प्रोटीन समूहों के निर्माण के लिए जिम्मेदार एक महत्वपूर्ण जैव-आणविक तंत्र (Biomolecular Mechanism For The Formation Of Protein Clusters) की खोज की है, जो अक्सर अल्जाइमर रोगियों में पाया जाता है। इस शोध कार्य में इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज और अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्रलोरिडा के शोधकर्ताओं ने सहयोग किया है। मुख्य बिंदु शोधकर्ताओं का कहना है कि कोशिका के भीतर लगभग हर प्रक्रिया के लिए प्रोटीन आवश्यक हैं। लेकिन, प्रोटीन के कोशिकाओं के बीच खाली जगह में जमा होने (aggregate) या गलत मुड़ने (misfolding) के हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। अल्जाइमर

रक्षा-विज्ञान

रूस का एंटी-सैटेलाइट मिसाइल परीक्षण

15 नवंबर, 2021 को रूस द्वारा एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण किया गया जिसमें रूस ने अंतरिक्ष में मौजूद अपने सैटेलाइट को मार गिराया। रूस के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल को ‘डायरेक्ट-एसेंट एंटी-सैटेलाइट’(Direct-Ascent Anti-Satellite-DA-ASAT) मिसाइल कहा जा रहा है। परीक्षण से संबंधित मुख्य बिंदु DA-ASAT मिसाइल के द्वारा 480 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित कॉसमॉस-1408 नामक एक रूसी उपग्रह को मार गिराया गया। इसके परिणामस्वरूप, निम्न-पृथ्वी कक्षा में मलबा फैल गया। इन मलबों का सालों तक पृथ्वी की कक्षा में रहने का अनुमान है। रूस ने अंतरिक्ष में रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के पीछे का कारण अमेरिका के उस कदम को बताया है, जिसके तहत

विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस विशाखापट्टनम

21 नवंबर, 2021 कोरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत ‘आईएनएस विशाखापट्टनम’ (INS Visakhapatnam) को सेवा में शामिल कर लिया गया। इसे नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में सेवा में शामिल किया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देशों’ द्वारा अपने संकीर्ण पक्षपातपूर्ण हितों के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र की समुद्री कानून संधि’ (United Nations Convention on the Law of the Sea-UNCLOS) को गलत तरीके से परिभाषित करने पर चिंता व्यक्त की। मुख्य बिंदु यह युद्धपोत स्वदेशी तकनीक का प्रयोग कर बनाया गया है जो छिप कर वार करने में सक्षम है। विशाखापट्टनम

समुद्र विज्ञान

महासागर सेवाएं, मॉडलिंग, अनुप्रयोग, संसाधान और प्रौद्योगिकीः ओ-स्मार्ट

हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 2021-26 की अवधि के लिए ‘महासागर सेवाएं, मॉडलिंग, अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी’(Ocean Services, Modelling, Application, Resources and Technology-O-SMART) नामक योजना को जारी रखने को मंजूरी दी। स्वीकृति से संबंधित मुख्य बिंदु ओ-स्मार्ट (O-SMART) योजना 29 अगस्त, 2018 को प्रारंभ की गई थी, जिसे समुद्र अनुसंधान को बढ़ावा देने और पूर्व चेतावनी मौसम प्रणाली स्थापित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी, सेवाओं, विज्ञान, संसाधनों और अवलोकन जैसी महासागर विकास गतिविधियों को संबोधित करना है। यह योजना पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जाती है। 2,177 करोड़ रुपये की लागत से

संक्षिप्तिकी

न्यूमोकोकल 13-वैलेंट कॉन्जुगेट वैक्सीन

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunisation Programme – UIP) के तहत न्यूमोकोकल 13-वैलेंट कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal 13-valent Conjugate Vaccine – PCV) को राष्ट्रव्यापी स्तर पर उपलब्ध कराए जाने हेतु एक अभियान का शुभारंभ किया गया। इसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक भाग में रूप में प्रारंभ किया गया है। मुख्य बिंदुयह प्रथम बार होगा जब ‘सार्वभौमिक उपयोग’ के लिए न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन देश में उपलब्ध कराई जाएगी। PCV13 वैक्सीन, न्यूमोकोकल बीमारी पैदा करने वाले 13 प्रकार के जीवाणुओं से रक्षा करता है। न्यूमोकोकल बीमारी (Pneumococcal disease) से तात्पर्य न्यूमोकोकल बैक्टीरिया के कारण होने वाली किसी भी

न्यूज़ बुलेट

पर्यावरण एवं जैवविविधता

इन फोकस

वहनीय द्वीपीय देशों हेतु आधारभूत संरचना पहल: महत्व एवं आवश्यकता

2 नवंबर, 2021 को कॉप26 जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान भारत द्वारा वहनीय द्वीपीय देशों हेतु आधारभूत संरचना (Infrastructure for Resilient Island States – IRIS) नामक पहल का शुभारंभ किया गया। भारत द्वारा प्रारंभ आइरिस पहल में ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया आदि देश सहयोगी हैं। इस पहल में फिजी, जमैका और मॉरीशस जैसे छोटे द्वीपीय देशों के नेताओं की भी भागीदारी है। वहनीय द्वीपीय देशों हेतु आधारभूत संरचना पहल, ‘आपदा रोधी अवसंरचना के लिए गठबंधन’ (Coalition for Disaster Resilient Infrastructure – CDRI) का एक हिस्सा है, इस नवीन पहल के तहत विकासशील देशों, विशेष रूप से छोटे द्वीपीय विकासशील देशों के क्षमता निर्माण

सूचकांक एवं रिपोर्ट

जलवायु भेद्यता सूचकांक

पर्यावरणीय थिंक टैंक- ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (CEEW) ने हाल ही में ‘भारत की जलवायु भेद्यता का मानचित्रण - एक जिला स्तरीय आकलन’ (Mapping India's Climate Vulnerability-A District-level Assessment) नामक रिपोर्ट एक हिस्से के रूप में ‘जलवायु भेद्यता सूचकांक’ (Climate Vulnerability Index-CVI) जारी किया, जोकि अपनी तरह का पहला जिला-स्तरीय जलवायु भेद्यता मूल्यांकन है। इस सूचकांक में चक्रवात, बाढ़, हीटवेव, सूखा आदि जैसे चरम मौसम की घटनाओं के प्रति भारत के 640 जिलों की संवेदनशीलता का आकलन किया गया। जलवायु भेद्यता सूचकांक महत्वपूर्ण कमजोरियों की पहचान करने मदद करेगा; साथ ही यह जलवायु परिवर्तन के प्रति वहनीयता बढ़ाने तथा अर्थव्यवस्थाओं और

ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन

हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन (World Meteorological Organisation – WMO) द्वारा ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन जारी किया गया, जोकि कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन से संबंधित एक रिपोर्ट है। कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2020 में जीवाश्म ईंधन के उपयोग में लगभग 5.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बुलेटिन के प्रमुख निष्कर्ष सबसे प्रमुख ग्रीनहाउस गैस, कार्बन डाईऑक्साइड (CO2)की सांद्रता वर्ष 2020 में 413.2 पीपीएम (PPM-Parts Per Million) तक पहुंच गई, जो पूर्व-औद्योगिक स्तर से 149 प्रतिशत ज्यादा है। कार्बन डाईऑक्साइड, वातावरण में सबसे प्रमुख ग्रीनहाउस गैस है, जो जलवायु पर लगभग 66% तापमान वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। इसका उत्पादन

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022

10 नवंबर, 2021 को जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 [Climate Change Performance Index 2022 (CCPI)] जारी किया गया। इस सूची में स्कैंडिनेवियाई देशों ने अच्छा प्रदर्शन किया। डेनमार्क ने जलवायु प्रदर्शन सूची में 76.92 के स्कोर के साथ सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया है। भारत ने इस सूचकांक में 10वां स्थान प्राप्त किया। सूचकांक के मुख्य निष्कर्ष इस सूचकांक के प्रथम तीन स्थान अर्थात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को रिक्त रखा गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी देश ने सूचकांक की सभी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर क्रमशः डेनमार्क, स्वीडन एवं नॉर्वे को रखा गया

वन्य जीव संरक्षण

सिंधु डॉल्फि़न का संरक्षण

पंजाब की वन्यजीव संरक्षण शाखा द्वारा ‘सिंधु डॉल्फिन’(Indus Dolphins) और उनके प्राकृतिक आवास का संरक्षण किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। सिंधु नदी डॉल्फिन ताजे पानी के डॉल्फिन में दूसरी सर्वाधिक संकटग्रस्त प्रजाति है, जो आमतौर पर सबसे गहरी नदी प्रणालियों में पाई जाती है। सिंधु डॉल्फिन से संबंधित मुख्य बिंदुसिंधु डॉल्फिन को 2019 में पंजाब का ‘राज्य जलीय जंतु’ घोषित किया गया था। यह डॉल्फिन प्रजाति मुख्यतः पाकिस्तान में पाई जाती है। वर्ष 2007 में, पंजाब के ‘हरिके वन्यजीव अभयारण्य’ और ‘निचली ब्यास नदी’ में सिंधु डॉल्फिन देखी गई थीं। सिंधु नदी की डॉल्फिन की संख्या में पिछले 20 वर्षों में

उत्तर भारत में तेंदुओं के विलुप्त होने का खतरा

एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार, वाहनों द्वारा सड़क पर होने वाली तेंदुओं की मौत के कारण उत्तर भारत में इनके विलुप्त होने का खतरा 83 प्रतिशत बढ़ गया है। वर्तमान बढ़े हुए जोखिम स्तर के कारण उत्तर भारत से तेंदुओं की प्रजाति 33 साल में विलुप्त हो सकती है। अध्ययन के प्रमुख निष्कर्ष भारत में पाए जाने वाले अन्य अत्यधिक असुरक्षित जीवों में दक्षिण भारत में शेर-पूंछ मकाक [Lion-tailed Macaque (Macaca silenus)] और स्लॉथ बियर [Sloth Bear (Melursus ursinus)] शामिल हैं। वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक सुभेद्य जीवों में ब्राजील के मैंड भेडि़या (Maned Wolf) और लिटिल स्पॉटेड कैट शामिल हैं। इसके बाद दक्षिणी

जलवायु परिवर्तन

आईएसए का नया सदस्य: संयुक्त राज्य अमेरिका

10 नवंबर, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल होने की घोषणा की। जलवायु के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत (US Special Presidential Envoy for Climate) जॉन केरी ने आईएसए फ्रेमवर्क समझौता (ISA framework agreement) पर हस्ताक्षर किया। मुख्य बिंदु आईएसए का आईएसए फ्रेमवर्क समझौता सौर-नेतृत्व वाले दृष्टिकोण के माध्यम से वैश्विक ऊर्जा संक्रमण को उत्प्रेरित करता है। यूएसए इस गठबंधन में शामिल होने वाला 101वां सदस्य देश बन गया है। वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने के लिए यूएसए आईएसए में शामिल हुआ है। हाल ही में भारतीय पर्यावरण, वन और

ग्लोबल मीथेन प्लेज का शुभारंभ

2 नवंबर, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ तथा अन्य भागीदारों ने ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लक्ष्य के साथ औपचारिक रूप से ग्लोबल मीथेन प्लेजया वैश्विक मीथेन संकल्प (Global Methane Pledge) की शुरुआत की, यह वैश्विक मीथेन उत्सर्जन को कम करने की एक पहल है। इसे यूनाइटेड किंगडम के ‘ग्लासगो में आयोजित ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन- कॉप26 के दौरान प्रारंभ किया गया। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के संयुक्त नेतृत्व में शुरू की गई एक पहल है। मुख्य बिंदु इस वैश्विक मीथेन संकल्प की घोषणा पहली बार सितंबर 2021 में अमेरिका और

ऊर्जा एवं सतत विकास

एसबीआई ग्रीन बॉन्ड

22 नवंबर, 2021 को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा ‘इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज’ (इंडिया आईएनएक्स) तथा लग्जेमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज पर 650 मिलियन डॉलर के ग्रीन बॉन्ड (Green Bond) को सूचीबद्ध किया गया। इंडिया आईएनएक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की अंतरराष्ट्रीय शाखा है। मुख्य बिंदु एसबीआई ने अब तक ग्रीन बॉन्ड बाजार से लगभग 800 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। लग्जेमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज के साथ ग्रीन बॉन्ड की लिस्टिंग से ग्रीन बॉन्ड बाजार के विकास के अवसरों के नए रास्ते खुलेंगे। वर्ष 2019 में इंडिया आईएनएक्स ने जीएसएम ग्रीन (GSM Green) नामक पहल का अनावरण किया था, जो हरित और धारणीय

पर्यावरणीय अवनयन व प्रदूषण

संक्षिप्तिकी

आईओसीएल द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन इकाइयों की स्थापना

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) उत्पादन की इकाइयां स्थापित करने के लिए एक वैश्विक निविदा जारी करने की योजना है। यह भारत सरकार के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन और आत्मनिर्भर भारत पहल के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगी। मुख्य बिंदु इन ‘ग्रीन हाइड्रोजन’(Green Hydrogen) उत्पादन की इकाइयों को आईओसीएल के मथुरा और पानीपत रिफाइनरियों में स्थापित करने की योजना है। मथुरा इकाई की प्रति वर्ष स्थापित क्षमता 5000 एमटी और पानीपत इकाई की स्थापित क्षमता 2000 एमटी करने की योजना है। इन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन इकाइयों की स्थापना बिल्ड ओन ऑपरेट (Build Own Operate - BOO) आधार पर करने की योजना

न्यूज़ बुलेट्स

लघु संचिका

चर्चित व्यक्ति/ नियुक्ति

कमल रणदिवे

गूगल ने 8 नवंबर, 2021 को भारतीय कोशिका जीव-विज्ञानी डॉ. कमल रणदिवे की 104वीं जयंती पर उन्हें डूडल समर्पित किया। 1917 में पुणे में जन्मी, रणदिवे को उनके कैंसर अनुसंधान तथा विज्ञान और शिक्षा के माध्यम से अधिक न्यायसंगत समाज के लिए समर्पण हेतु जाना जाता है। डॉ. रणदिवे ने ‘माइकोबैक्टीरियम लेप्राई’(Mycobacterium leprae) का अध्ययन किया, जो कुष्ठ रोग का कारण बनता है। डॉ. रणदिवे ने भारतीय कैंसर अनुसंधान केंद्र में देश की पहली ‘ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला’ (tissue culture laboratory) की स्थापना की थी। 1973 में, डॉ. रणदिवे और 11 सहयोगियों ने वैज्ञानिक क्षेत्रों में महिलाओं का समर्थन करने के लिए ‘भारतीय महिला वैज्ञानिक

​सलीना स्टीनफ़ेल्ड

86 वर्षीय महिला सलीना स्टीनफेल्ड को 16 नवंबर, 2021 को इजराइल की ‘मिस होलोकॉस्ट सर्वाइवर’ (Miss Holocaust Survivor) का ताज पहनाया गया।सलीना रोमानिया में बड़े पैमाने पर हुये यहूदियों के नरसंहार में बचपन में जीवित बच गई थी। सलीना स्टीनफेल्ड रोमानिया में पैदा हुई थी।यह नाजी नरसंहार की भयावहता को सहन करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए डिजाइन की गई वार्षिक इजराइली सौंदर्य प्रतियोगिता है।प्रतियोगिता स्थानीय फाउंडेशन ‘याद एजर लश्हावर’(Yad Ezer L'Haver) या ‘हेल्पिंग हैंड’ (Helping Hand) द्वारा प्रायोजित की गई, जो होलोकॉस्ट (Holocaust) में जीवित बचे लोगों को सेवाएं प्रदान करता है।यहूदियों के नरसंहार के मद्देनजर दुनिया

​वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार होंगे अगले नौसेना प्रमुख

वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है।वे वर्तमान में पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्रलैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं।नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने 30 नवंबर, 2021 को नौसेना की कमान संभाल ली है।लगभग 39 वर्षों के अपने करियर के दौरान, उन्होंने तटरक्षक जहाज ‘सी-01’, ‘आईएनएस निशंक’, मिसाइल कार्वेट, ‘आईएनएस कोरा’ और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर ‘आईएनएस रणवीर’ की कमान संभाली।उन्होंने दिसंबर 1992 से जून 1993 तक मोगादिशु में ‘सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन के नागरिक सैन्य संचालन केंद्र’ में भी काम किया

​प्रोफेसर बिमल पटेल

भारत के प्रोफेसर बिमल पटेल (Bimal Patel) को 1 जनवरी, 2023 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग’(International Law Commission) के लिए चुना गया है।वे राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य हैं।वे गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में निदेशक और भारत के 21वें विधि आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं।प्रो. पटेल संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थित और मतदान करने वाले 192 सदस्यों में से 163 वोट हासिल कर एशिया-प्रशांत समूह में शीर्ष पर रहे, जिसमें चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के उम्मीदवार शामिल थे।अंतरराष्ट्रीय विधि आयोग की

निधन

​पीर मोहम्मद

प्रसिद्ध मप्पीला गीत (मप्पिलापट्टू) के गायक पीर मोहम्मद का 16 नवंबर, 2021 को कन्नूर में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे।पीर मोहम्मद ने मप्पीला गीतों को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें मप्पिलापट्टू परंपरा के अग्रदूतों में से एक माना जाता है। वे 1976 में दूरदर्शन पर मप्पिलापट्टू प्रस्तुत करने वाले पहले कलाकार थे।पीर मोहम्मद ने केरल लोकगीत अकादमी पुरस्कार, केरल मप्पीला संगीत अकादमी पुरस्कार और मोयनकुट्टी वैद्यर स्मारक पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते थे।केरल में ‘इशालुकल’ (Ishalukal) की धुन पर मप्पीला गीत राज्य के मुस्लिम समुदाय के बीच लोकप्रिय हैं। इसमें उर्दू, अरबी, फारसी, हिंदी,

पुरस्कार/सम्मान

वीरता पुरस्कार 2020

22 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपति ने वर्ष 2020 के लिए वीरता पुरस्कार प्रदान किए। वीर चक्रः भारतीय वायु सेना के जांबाज फाइटर पायलट विंग कमांडर (वर्तमान में ग्रुप कैप्टन) ‘अभिनंदन वर्धमान’को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तीसरा सर्वाेच्च युद्ध वीरता पुरस्कार ‘वीर चक्र’ प्रदान किया गया। उन्होंने बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। कीर्ति चक्रः जम्मू और कश्मीर में एक ऑपरेशन में आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए शहीद ‘सैपर प्रकाश जाधव’ को मरणोपरांत दूसरा सर्वाेच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र दिया गया। शौर्य चक्रः

पद्म पुरस्कार 2020 प्राप्तकर्ता

7 पद्म विभूषणः जॉर्ज फर्नांडीस (मरणोपरांत) (जन सेवा - बिहार), अरुण जेटली (मरणोपरांत) (जन सेवा - दिल्ली), अनिरुद्ध जगन्नाथ (जन सेवा - मॉरीशस), एम.सी. मैरी कॉम (खेल - मणिपुर), छन्नूलाल मिश्र (कला - उत्तर प्रदेश), सुषमा स्वराज (मरणोपरांत) (जन सेवा - दिल्ली), विश्वेशतीर्थ स्वामीजी (मरणोपरांत) (अन्य - अध्यात्म- कर्नाटक)।16 पद्म भूषणः एम. मुमताज अली (अन्य - अध्यात्म - केरल), सैयद मुअज्जम अली (मरणोपरांत) (जन सेवा - बांग्लादेश), मुजफ्फर हुसैन बेग (जन सेवा - जम्मू - कश्मीर), अजय चक्रवर्ती (कला - पश्चिम बंगाल), मनोज दास (साहित्य और शिक्षा - पुडुचेरी), बालकृष्ण दोषी (अन्य - वास्तुकला - गुजरात), कृष्णम्मल जगन्नाथन (सामाजिक कार्य

पद्म पुरस्कार 2021 प्राप्तकर्ता

7 पद्म विभूषणः शिंजो आबे (जन सेवा - जापान), एसपी बालासुब्रमण्यम (मरणोपरांत) (कला-तमिलनाडु), डॉ. बेल्ले मोनप्पा हेगड़े (चिकित्सा - कर्नाटक), नरिंदर सिंह कापनी (मरणोपरांत) (विज्ञान और इंजीनियरिंग- अमेरिका), मौलानावहीदुद्दीन खान (अन्य- अध्यात्म - दिल्ली), बी बी लाल (अन्य- पुरातत्व - दिल्ली) तथा सुदर्शन साहू (कला - ओडिशा)। 10 पद्म भूषणः कृष्णन नायर शांताकुमारी चित्र (कला - केरल), तरुण गोगोई (मरणोपरांत) (जनसेवा - असम), चंद्रशेखर कंबारा (साहित्य और शिक्षा - कर्नाटक), सुमित्र महाजन (जन सेवा - मध्य प्रदेश), नृपेंद्र मिश्र (सिविल सेवा - उत्तर प्रदेश), राम विलास पासवान (मरणोपरांत) (जन सेवा - बिहार), केशुभाई पटेल (मरणोपरांत) (जनसेवा - गुजरात), कल्बे सादिक (मरणोपरांत)

विविध

​इंडिया वर्कप्लेस इक्वलिटी इंडेक्स 2021 में गोल्ड एम्प्लॉयर का खिताब

लेस्बियन, गे, बाइ-सैक्सुअल ट्रांसजेंडर (LGBT+) समावेशन में अग्रणी रहने के लिए टाटा स्टील को नवंबर 2021 में इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स 2021 (India Workplace Equality Index 2021) के शीर्ष नियोक्ता में ‘गोल्ड’ एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता दी गई है।‘गोल्ड’ मानक दर्शाता है कि नियोक्ताओं ने एलजीबीटी+ समावेशन के प्रति दीर्घकालिक और गहन प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए अपनी नीतियों, भर्ती प्रथाओं, बाहरी संचार में एलजीबीटी+ समावेशन को सफलतापूर्वक शामिल किया है।यह इंडेक्स नियोक्ताओं के लिए कार्यस्थल में (LGBT+) समावेशन पर उनकी प्रगति को मापने के लिए भारत का पहला व्यापक बेंचमार्किंग टूल है।सूचकांक नौ क्षेत्रों को मापता हैः नीतियां

एआई और रोबोट का उपयोग करके हैंगिंग गार्डन का निर्माण

ETH ज्यूरिख के शोधकर्ता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट की मदद से 22.5 मीटर लंबा ग्रीन हैंगिंग गार्डन (green hanging garden) का निर्माण कर रहे हैं।हैंगिंग स्ट्रक्चर (hanging structure) को आठ पतले स्टील के खंभों के सहारे से लकड़ी के पांच पॉड्स का उपयोग करके तैयार किया जाएगा।लकड़ी के पैनल को चार रोबोटिक आर्म (Robotic arm) द्वारा सहारा दिया जाएगा।निष्पादन के दौरान किसी भी टकराव से बचने के लिए रोबोट की गतिविधि को एक एल्गोरिथम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा। शोधकर्ताओं के अनुसार, रोबोट भारी वजन उठाएंगे।एल्गोरिथम का डिजाइन वर्तमान में ETH ज्यूरिख में रोबोटिक निर्माण प्रयोगशाला में तैयार किया जा रहा

चर्चित पुस्तक

खेल परिदृश्य

चर्चित खेल व्यक्तित्व

क्रिकेट

फुटबॉल

बैलोन डी’ऑर 2021 अवार्ड्स

29 नवंबर, 2021 को थिएटर डू चेटेलेट, पेरिस, में 65वें बैलोन डी'ऑर पुरस्कार (Ballon d'Or 2021 Awards) समारोह का आयोजन किया गया। अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का बैलोन डी'ऑर पुरस्कार जीता, जबकि बार्सिलोना की 27 वर्षीय मिडफील्डर एलेक्सिया पुटेलास ने महिलाओं का बैलोन डी'ऑर जीता। 34 वर्षीय मेसी ने चार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फाइनल में हारने के बाद जुलाई में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका खिताब दिलाया था। मेसी ने बायर्न म्यूनिख के स्टार रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को पीछे छोड़ यह पुरस्कार अपने नाम किया। इससे पूर्व बैलोन डी'ऑर की महिला पुरस्कार विजेता 2018 में नॉर्वे की स्ट्राइकर एडा

बैडमिंटन

इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021

बैडमिंटन में, विश्व नंबर-1 जापान के केंटो मोमोटा ने 21 नवंबर, 2021 को बाली में फाइनल में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सन को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया। महिला एकल फाइनल में दक्षिण कोरियाई एन से-यंग ने जापान की अकाने यामागुची को हराकर खिताब जीता। जापान की अकाने यामागुची ने सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराया था। अन्य परिणाम- पुरुष युगलः विजेता- होकी ताकुरो और कोबायाशी यूगो (दोनों जापान); उपविजेता- मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो (दोनों इंडोनेशिया)। महिला युगलः विजेता- मत्सुयामा नामी और शिदा चिहारू (दोनों जापान); उपविजेता- जिओंग ना-उन और किम

विविध

​पहला साई संस्थागत पुरस्कार

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 17 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में 246 एथलीटों और प्रशिक्षकों को ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के पहले संस्थागत पुरस्कार’ (first-ever SAI Institutional Awards) से सम्मानित किया।नकद पुरस्कारों के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के लिए कुल 162 एथलीटों और 84 प्रशिक्षकों को ‘उत्कृष्ट पुरस्कार’और ‘सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार’ श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार 2016 से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेल प्रोत्साहन योजनाओं के तहत SAI एथलीटों और प्रशिक्षकों के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करते हैं।इस प्रकार वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए

राज्यनामा

उत्तराखंड

दिल्ली

​यमुना को साफ़ करने के लिए दिल्ली सरकार की 6 सूत्री कार्य योजना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 नवंबर, 2021 को कहा कि सरकार ने फरवरी 2025 तक यमुना नदी को स्नान मानकों के अनुरूप साफ करने के लिए 6 सूत्री योजना तैयार की है। सरकार नए सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण कर रही है और सीवेज उपचार क्षमता को प्रतिदिन लगभग 600 मिलियन गैलन अपशिष्ट जल प्रतिदिन से बढ़ाकर 750 - 800 मिलियन गैलन प्रतिदिन किया जाएगा। यमुना में गिरने वाले चार प्रमुख नालों नजफगढ़, बादशाहपुर, सप्लीमेंट्री और गाजीपुर से निकलने वाले अपशिष्ट जल का यथास्थान उपचार किया जा रहा है। ‘झुग्गी-झोपड़ी’समूहों में अपशिष्ट जल तूफान के जल वाले नालों (Stormy Drains) के

उत्तर प्रदेश

गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मिली पर्यावरणीय मंजूरी

मेरठ को प्रयागराज जिले से जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 2006 की अधिसूचना के तहत आने वाली परियोजनाओं को परियोजना के तहत काम शुरू करने से पहले पर्यावरण मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इस एक्सप्रेसवे का 90% से अधिक भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परियोजना की अनुमानित लागत 36,230 करोड़ रुपये है। एक्सप्रेसवे मेरठ जिले के बिजौली में मेरठ-बुलंदशहर राजमार्ग से शुरू होगा और प्रयागराज जिले के

जम्मू-कश्मीर

स्मार्ट स्कूल परियोजना

25 नवंबर, 2021 को जम्मू-कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र-शासित प्रदेश प्रशासन की 40 करोड़ रुपये की लागत से आदिवासी क्षेत्रों में 200 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदलने की महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की। स्मार्ट स्कूलों का आधुनिकीकरण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 100 स्कूलों से संबंधित कार्य मार्च 2022 तक और अन्य 100 स्कूलों को दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर, उपराज्यपाल ने गद्दी (Gaddi), सिप्पी, दर्द (Dard), शीना समुदायों के 21,000 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की, जो पिछले तीन दशकों से इससे वंचित थे। 1991 में गद्दी, सिप्पी समुदाय को

​राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जम्मू और कश्मीर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जम्मू-कश्मीर को ‘गवर्नेंस नाउ’द्वारा आयोजित ‘चौथे डिजिटल परिवर्तन पुरस्कार शिखर सम्मेलन 2021’ (Fourth Digital Transformation Awards Summit 2021) में ‘स्वास्थ्य श्रेणी’में ‘स्वास्थ्य निधि सर्वेक्षण ऐप’के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिखर सम्मेलन ‘टूवर्ड्स इंटीग्रेटेड डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर’(Towards Integrated Digital Health Infrastructure) शीर्षक से 18 नवंबर, 2021 को आयोजित किया गया। स्वास्थ्य निधि सर्वेक्षण ऐप एक एकीकृत स्वास्थ्य लेखा परीक्षा और गहन स्क्रीनिंग फ्रेमवर्क है, जिसे जम्मू-कश्मीर में घरों से व्यक्तियों के स्वास्थ्य डेटा एकत्र करने और संदिग्ध कोविड-19 रोगियों को ट्रैक करने के लिए समय पर कार्रवाई करने के लिए डिजाइन किया गया है। गवर्नेंस नाउ ‘श्री

ओडिशा

सड़क सुरक्षा पहल रक्षक

ओडिशा सरकार ने कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए 10 नवंबर, 2021 को सड़क सुरक्षा पहल ‘रक्षक’ की शुरुआत की। अपनी तरह के पहले राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में, दुर्घटना संभावित स्थानों के पास स्थित भोजनालयों और विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रहने या काम करने वाले 30,000 स्वयंसेवकों को सड़क दुर्घटनाओं के लिए प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत, 300 मास्टर ट्रेनर सभी 30 जिलों में स्थानीय लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के पीडि़तों की मदद करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाएंगे। ये 30,000 स्वयंसेवक दुर्घटना होने के महत्वपूर्ण समय यानी ‘गाेल्डन आवर’के भीतर दुर्घटना पीडि़तों को प्राथमिक

​श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना

24 नवंबर, 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की उपस्थिति में महत्वाकांक्षी ‘श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना’(Shree Mandira Parikrama Project) की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना के तहत 12वीं शताब्दी के श्री जगन्नाथ मंदिर, पुरी से 75 मीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। लगभग 800 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश से विकसित होने वाली इस परियोजना से मेघनाद पचेरी (श्री जगन्नाथ मंदिर की बाहरी दीवार) के चारों ओर अबाधित 75 मीटर का गलियारा बनाया जाएगा। यह परियोजना ओडिशा सरकार की 3,200 करोड़ रुपये की ‘बुनियादी सुविधाओं और धरोहर एवं वास्तुकला की विकास योजना’ का हिस्सा है, जिसे पुरी

​ओडिशा का स्कूल रूपांतरण कार्यक्रम

11 नवंबर, 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘स्कूल रूपांतरण कार्यक्रम’ (school transformation programme) की शुरुआत की। उद्देश्यः शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्थित निजी स्कूलों में पढ़ने या बच्चों को दािखल करने की प्रवृत्ति को कम करना। 5टी (5T) हाई स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, मौजूदा स्कूलों का नवीनीकरण किया गया है और उन्हें आकर्षक रूप दिया गया है। 5टी यानी टेक्नोलॉजी, टीम वर्क, टाइम, ट्रांसपरेंसी और ट्रांसफॉर्मेशन इस पहल के स्तंभ हैं। इस कार्यक्रम के तहत पुराने स्कूल की कुर्सियों और मेजों को आधुनिक फर्नीचर से बदल दिया गया है। कक्षाओं को उज्ज्वल प्रकाश व्यवस्था के साथ

गुजरात

आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 18 नवंबर, 2021 को राज्य के गांवों तक पहुंच के लिए अहमदाबाद के पास महमदाबाद से ‘आत्मनिर्भर ग्राम यात्रा’ (Aatmanirbhar Gram Yatra) की शुरुआत की। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 10,605 गांवों को कवर किया गया। आत्मानिर्भर ग्राम यात्रा के दौरान 1,577 करोड़ रुपये के कार्यक्रमों और परियोजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लॉन्च/समर्पित किया गया। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आठ हजार से अधिक मकान लाभार्थियों को सौंपे गए। इसके अलावा 20 जिलों में 41.72 करोड़ रुपये के बायोगैस संयंत्रों की आधारशिला रखी गई, मनरेगा के तहत परियोजनाओं का

महाराष्ट्र

नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना को मंजूरी

27 अक्टूबर, 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा परिकल्पित ‘नाग नदी पुनरोद्धार परियोजना’ (Nag River revitalization project approved) को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) द्वारा अनुमोदित किया गया है। यह नागपुर के लोगों के लिए 2117 करोड़ रुपये की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस परियोजना के तहत काम पूरा करने के लिए आठ साल की अवधि निर्धारित की गई है। इसके तहत तीन एसटीपी परियोजनाएं, 500 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क, एक पम्पिंग स्टेशन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। नाग नदी महाराष्ट्र के नागपुर शहर से होकर बहने वाली एक नदी है और नागपुर शहर का नाम नाग

आंध्र प्रदेश

एपी सिनेमाज विनियमन संशोधन विधेयक 2021

आंध्र प्रदेश विधान सभा द्वारा 25 नवंबर, 2021 को ‘एपी सिनेमाज विनियमन संशोधन विधेयक 2021’ (AP Cinemas Regulation Amendment Bill 2021) पारित किया गया, जिससे राज्य द्वारा ‘ऑनलाइन मूवी टिकट प्रणाली’ संचालित की जाएगी। यह सरकार को सिनेमा टिकट मूल्य निर्धारण को विनियमित करने और दर्शकों के शोषण को रोकने में सक्षम करेगा। नई ऑनलाइन टिकट प्रणाली जनता को सिनेमाघरों में कतार में लगने या ब्लैक में टिकट खरीद करने के बजाय मोबाइल फोन के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगी। राज्य फिल्म विकास निगम ‘कर धोखाधड़ी’ को रोकने के लिए एक समर्पित भुगतान गेटवे के साथ ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली

कर्नाटक

तमिलनाडु

मेघालय

​ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई के पैतृक गांव में स्थापित होगा विशाल हथकरघा क्लस्टर

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 20 नवंबर, 2021 को मणिपुर के ‘इंफाल पूर्वी जिले’ में ओलंपिक रजत पदक विजेता सैखोम मीराबाई चानू के पैतृक गांव में एक ‘विशाल हथकरघा क्लस्टर’ (mega handloom cluster) स्थापित करने की घोषणा की।हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक 2020 में राज पदक विजेता मीराबाई की उपलब्धि के सम्मान में ‘नोंगपोक काकचिंग’(Nongpok Kakching) गांव में प्रस्तावित 30 करोड़ रुपये के हथकरघा क्लस्टर का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने बिष्णुपुर जिले के ‘मोइरंग’में एक ‘हथकरघा और हस्तशिल्प गांव’की स्थापना की भी घोषणा की, जहां आईएनए ने पहली बार भारतीय धरती पर तिरंगा झंडा फहराया

सामाजिक परिदृश्य

रिपोर्ट एवं सूचकांक

शहरी भारत में स्वास्थ्य देखभाल समता रिपोर्ट

हाल ही में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने ‘शहरी भारत में स्वास्थ्य देखभाल इक्विटी रिपोर्ट’(Health Care Equity in Urban India) शीर्षक से भारत के शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिति को उजागर करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित की। रिपोर्ट को अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने 17 क्षेत्रीय गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर तैयार किया है। रिपोर्ट की प्रमुख विशेषताएं यह रिपोर्ट, शहरी गरीबों की स्वास्थ्य संवेदनशीलता संबंधी बारीकियों (Nuances of health vulnerability of the Urban Poor), गरीबों की ‘स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच में आने वाली चुनौतियों’ (Challenges in accessing health care) तथा ‘शहरी स्वास्थ्य असमानता’(Urban health inequity) को समझने का प्रयास करती है। रिपोर्ट पर प्रकाश

अति संवेदनशील वर्ग

यौन उत्पीड़न के लिए स्किन टू स्किन संपर्क आवश्यक नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने 18 नवंबर, 2021 को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि ‘यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण’(POCSO) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के अपराध के लिए ‘स्किन टू स्किन’टच आवश्यक है। न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ भारत के महान्यायवादी, राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य द्वारा दायर अपीलों पर यह फैसला सुनाया। अदालत ने उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करते हुए सम्बंधित मामले में अपराधी के अपराध की पुष्टि की और उसे 3 वर्ष

सामाजिक न्याय

अखिल भारतीय घरेलू कामगार सर्वेक्षण

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने 22 नवंबर, 2021 को श्रम ब्यूरो, चंडीगढ़ द्वारा देश के 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 742 जिलों में कराए जा रहे प्रथम ‘अखिल भारतीय घरेलू कामगार सर्वेक्षण’(All India Survey on Domestic workers) का शुभारंभ किया। स्वतंत्र भारत में घरेलू कामगारों पर अखिल भारतीय स्तर पर किया जा रहा यह पहला सर्वेक्षण है। श्रम ब्यूरो के अनुसार इस सर्वेक्षण को 1 वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर घरेलू कामगारों की संख्या और अनुपात का अनुमान लगाना है। इसके द्वारा घरों में विभिन्न कार्यों में लगे घरेलू

कार्यक्रम एवं पहल

पोषण स्मार्ट गांव पहल

10 नवंबर, 2021 को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा ‘पोषण स्मार्ट गांव’ (Nutrition Smart Village) नामक कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारंभ किया है। मुख्य बिंदु इस नई पहल के द्वारा ऑल इंडिया कॉर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन वुमेन इन एग्रीकल्चर (AICRP-WIA) के माध्यम से भारत के 75 गांवों तक पहुंच कायम की जाएगी। एआईसीआरपी-डब्ल्यूआईए का समन्वय केंद्र भुवनेश्वर में स्थित है, इसके अलावा, भारत के 12 राज्यों में इसके 13 केंद्रों का परिचालन किया जा रहा है। इस

संक्षिप्तिकी

वन अधिकार अधिनियम के तहत लद्दाख एलजी को अधिकार प्राप्त

हाल ही में भारत के राष्ट्रपति द्वारा लद्दाख के उपराज्यपाल को वन अधिकार अधिनियम, 2006 के तहत शक्तियों का प्रयोग करने और कार्यों का निर्वहन करने का अधिकार प्रदान किया गया है। मुख्य बिंदु भारत के राष्ट्रपति द्वारा ऐसा संविधान के अनुच्छेद 239 के खंड (1) के तहत किया गया है। लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति के एक बड़े भाग का प्रतिनिधित्व है। वन अधिकार अधिनियम, 2006 को अनुसूचित जाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी अधिनियम, 2006’ (The Scheduled Tribes and Other Forest Dwellers Act, 2006) भी कहा जाता है। यह अधिनियम पारंपरिक वनवासी समुदायों के अधिकारों को कानूनी मान्यता प्रदान

पेंशनभोगियों के लिए अद्वितीय फ़ेशियल रिकग्निशन तकनीक

29 नवंबर, 2021 को कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा अद्वितीय चेहरा पहचान तकनीक (unique face recognition technology) प्रारंभ की गई, जिसके माध्यम से सेवानिवृत्त बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन प्राप्त करने में सहूलियत होगी। मुख्य बिंदु सेवानिवृत्त और बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है। अद्वितीय चेहरा पहचान तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए ‘जीवन का प्रमाणन’आसानी से किया जा सकेगा। इससे सेवानिवृत्त और बुजुर्ग नागरिकों के लिए जीवन को आसान बनाया जा सकेगा। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डिजिटल रूप से प्रमाण पत्र देने की सुविधा भी लागू की है। यह पहल

न्यूज़ बुलेट्स

ट्राइब्स इंडिया कॉन्क्लेव

27 नवंबर, 2021 को ट्राइफेड ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से एक ट्राइब्स इंडिया कॉन्क्लेव (Tribes India Conclave) का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा 20 से अधिक विदेशी मिशनों के राजनयिकों ने भाग लिया।इस कॉन्क्लेव के दौरान भारत के आदिवासी कारीगरों के अद्वितीय हस्तशिल्प और परंपराओं का प्रदर्शन किया गया।इसमें आदिवासी कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक आभूषण, पेंटिंग और खिलौने जैसे उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। कारीगरों द्वारा लाख की चूडि़याँ व मिट्टी के बर्तनों आदि को बनाने के लाइव प्रदर्शन भी किए गए। इस कॉन्क्लेव में कठपुतली शो भी किया

विरासत एवं संस्कृति

व्यक्तित्व

जवाहरलाल नेहरू

14 नवंबर, 2021 को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 134वीं जयंती ‘बाल दिवस’ (Children Day) के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा भारत के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जीवन परिचय जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता मोतीलाल नेहरू कश्मीरी पृष्ठभूमि के वकील थे तथा वे दो बार वर्ष 1919 तथा वर्ष 1928 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने। जवाहरलाल नेहरू ने अपनी उच्च शिक्षा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी। जवाहरलाल नेहरू के विचार जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा

विरासत स्थल एवं स्मारक

श्रीनगर शहर यूनेस्को के ‘क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क’में शामिल

‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन’(UNESCO) ने शिल्प और लोक कला श्रेणी के तहत ‘रचनात्मक शहर नेटवर्क’(Creative Cities Network) की सूची में 49 अन्य शहरों के साथ श्रीनगर को स्थान दिया है। सूची में श्रीनगर के नवीनतम समावेश की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के लोगों को बधाई दी तथा इस निर्णय को ‘श्रीनगर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार’(Vibrant cultural ethos of Srinagar) के लिए उपयुक्त मान्यता बताया। श्रीनगर इस वर्ष प्रतिष्ठित मान्यता के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत की तरफ से गया एक शहर था। इसके लिए पहले वर्ष 2019 में और फिर 2021 में ‘नामांकन’

पुरी हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना

ओडि़सा सरकार ने 800 करोड़ रुपए में ‘पुरी हेरिटेज कॉरिडोर’(Puri Heritage Corridor) का विकास करने का निर्णय लिया है। यह योजना पुरी को विश्वस्तरीय विरासत शहर के रूप में विकसित करने के लिए ‘बुनियादी सुविधाओं तथा विरासत एवं वास्तुकला के विकास’(ABADHA) योजना के विस्तार एक हिस्सा है। यह योजना क्या है? योजना की परिकल्पना वर्ष 2016 में की गई थी तथा इसका अनावरण 2019 में हुआ था। परियोजना में आगंतुकों और पर्यटकों के लिए पवित्र शहर और जगन्नाथ मंदिर के आसपास के प्रमुख हिस्सों का पुनर्विकास करना शामिल है। इस परियोजना में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) भवन पुनर्विकास, एक 600-क्षमता वाला श्रीमंदिर स्वागत

कला के विभिन्न रूप

मूर्ति तथा स्मारक

केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर, 2021 को केदारनाथ में आदि शंकराचार्य के 12 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। ऐसा माना जाता है कि शंकराचार्य ने इस स्थान पर 32 वर्ष की आयु में समाधि प्राप्त की थी। जीवन परिचय आदि शंकराचार्य का जन्म 700 ई. (विवादास्पद) में केरल के कोच्चि जिले के कलाडी नामक स्थान पर हुआ था। उनका बचपन का नाम शंकर था। शंकर बचपन से ही संन्यास की ओर आकर्षित थे, किन्तु उन्हें अपने परिवार से इसकी अनुमति नहीं मिली। भारत की सांस्कृतिक एकता 8वीं शताब्दी में अखिल भारतीय यात्रा के दौरान शंकराचार्य ने संन्यासियों के बिखरे तथा विविध समूहों

संक्षिप्तिकी

ओनेक ओबव्वा जयंती

11 नवंबर, 2021 को कर्नाटक में ‘ओनेक ओबव्वा जयंती’मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ओनेक ओबव्वा’(Onake Obavva) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “उन्होंने एक बहादुर योद्धा की तरह अपने लोगों तथा संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी”। ओनेक ओबव्वा कर्नाटक की योद्धा थीं, जिन्होंने 18वीं शताब्दी में चित्रदुर्ग में हैदर अली की सेनाओं से लड़ाई लड़ी थी। कौन थीं ओनेक ओबव्वा? ओनेक ओबव्वा हैदर अली के शासनकाल के दौरान चित्रदुर्ग शहर से संबंध रखती थीं। उन्होंने चित्रदुर्ग के किले की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कन्नड़ भाषा में मूसल को ‘ओनेक’कहा जाता है। ओनेक कर्नाटक की होलेया

रामायण सर्किट ट्रेन का एक गंतव्य: भद्राचलम

रेल मंत्रालय द्वारा 11 नवंबर, 2021 को तेलंगाना में भद्राचलम को आईआरसीटीसी की रामायण सर्किट ट्रेन में एक गंतव्य के रूप में जोड़ा गया।रामायण सर्किट ट्रेन का उद्देश्य भगवान राम के जीवनकाल की यात्रा के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ना है, भद्राचलम रोड स्टेशन (कोठागुडेम स्टेशन) को शामिल करने से रामायण सर्किट पूरा हो जाएगा।भगवान राम के भक्तों का मानना है कि देवी सीता और लक्ष्मण के साथ भगवान राम ने अपने वनवास के करीब 10 साल पंचवटी में बिताए थे, जो कि आधुनिक समय में भद्राचलम के आसपास के क्षेत्र में है। अयोध्या के साथ-साथ तेलंगाना में भद्राचलम, परनाशाला,

न्यूज बुलेट्स

मुख्य विशेष

विशेष