Question : हीगल की द्वन्द्वात्मक पद्धति।
(2007)
Answer : वास्तविक सत्ता के स्वरूप को समझने, उसे स्पष्ट करने तथा स्थापित करने के लिए हीगल जिस विधि का प्रयोग करते हैं, वह विधि द्वन्द्वात्मक विधि कहलाती है।
हीगल के ठीक पहले कांट ने भी इस पद्धति का उल्लेख किया है, परन्तु उनके दर्शन में इसका विधिवत विकास नहीं हो पाया। फिक्टे के दर्शन में जिस द्वन्द्वात्मक विधि का प्रयोग है, हीगल ने भी लगभग उसी रूप में इसका प्रयोग किया है। यहां फिक्टे से हीगल का ....