अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे
उत्तर : तानसेन, हरिदास,
UPPCS (GIC)
, 2010
चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था?
उत्तर : हुमायूं और शेरशाह,
UPPCS (Pre)
, 2010
खनवा का युद्ध संबंधित है
उत्तर : बाबर से ,
UPPCS (Pre)
, 2010
युद्धों में से किस एक में बाबर ने ‘जेहाद’ की घोषणा की थी?
उत्तर : खानवा का युद्ध, ,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
उत्तर : सैयद अहमद खां,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
दिल्ली में ‘पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया था
उत्तर : शेरशाह ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
बादशाहों में से किसकों एक ‘प्रबुद्ध निरंकुश’ कहा जा सकता है?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रुपये दिए थे?
उत्तर : चार्टर अधिनियम 1813,
UPPCS (Mains)
, 2009
आर्य समाज की स्थापना का वर्ष है?
उत्तर : 1875,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?
उत्तर : औरंगजेब ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
उत्तर : औरंगजेब,,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक मुगल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सत्य नहीं है?
उत्तर : उनका ‘सवार’ पद ‘जात’ पद से अधिक हो सकता था ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुगल प्रशासनिक शब्दावली में ‘माल’ प्रतिनिधित्व करता है
उत्तर : भू-राजस्व का, ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
तानसेन, बैजू बावरा और गोपाल नायक जैसे संगीतज्ञों ने स्वामी हरिदास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्वामी हरिदास के अनुयायियों ने कितने संगीत अर्चना केंद्र स्थापित किए हैं?
उत्तर : 5, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तुजुक-ए-बाबरी के लेखक कौन था?
उत्तर : बाबर,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीखे शेरशाही के लेखक कौन था?
उत्तर : अब्बास खां शरवानी,
UPPCS (Mains)
, 2009
दिल्ली का कौन-सा सुल्तान अशोक स्तंभ को दिल्ली लाया था?
उत्तर : फिरोजशाह तुगलक ,
UPPCS (Mains)
, 2009
किसे ‘स्वर्ग से उत्पन्न सेनानायक’ कहा गया?
उत्तर : रॉबर्ट क्लाइव,
UPPCS (Mains)
, 2009
टीपू सुल्तान ने ब्रिटिश सेना को 1780 में किस स्थान पर हराया था?
उत्तर : पोलीलुर में,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-हिन्द किसकी रचना है?
उत्तर : अलबरूनी,
UPPCS (Mains)
, 2009
तारीख-ए-दिल्ली किसकी रचना है?
उत्तर : खुसरों,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेहला किसकी रचना है?
उत्तर : इब्नबतूता,
UPPCS (Mains)
, 2009
संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया?
उत्तर : अमीर खुसरो ने, ,
UPPCS (Pre)
, 2009
मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
उत्तर : हेमचंद्र सूरी,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन भारत का वायसराय सबसे दीर्घकाल तक रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2009
"कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति से उसका धर्म-संप्रदाय या जाति न पूछो।"
उत्तर : रामानंद का ,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : विम कडफिसेस,
UPPCS (Mains)
, 2009
प्रथम गुप्त शासक जिसने ‘प्रथम भागवत’ की उपाधि धारण की, वह था
उत्तर : चंद्रगुप्त द्वितीय,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2015
प्राचीन भारत में सिंचाई कर को कहते थे
उत्तर : बिदकभागम,
UPPCS (Mains)
, 2009
पुराणों के अनुसार, चंद्रवंशीय शासकों का मूल स्थान था
उत्तर : प्रतिष्ठानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2009
किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाडि़यों में निर्मित गुफा मंदिर स्थित हैं?
उत्तर : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) ,
UPPCS (Pre)
, 2009
किसे ‘काला (श्याम) पैगोडा’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कोणार्क का सूर्य मंदिर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
चोलों की राजधानी थी
उत्तर : तंजौर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
रोमन बस्ती कहाँ से प्राप्त हुई है?
उत्तर : अरिकामेडु,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में कौन गुप्त काल में लिखी गई थीं?
उत्तर : अमरकोश, कामसूत्र, मेघदूत, मुद्राराक्षस,
UPPCS (Mains)
, 2009
नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?
उत्तर : एच-डी-सांकलिया ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2009