वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा

उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)2009

   

थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है

उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)2009

   

करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है

उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)2009

   

आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है

उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)2009

   

सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है

उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा

उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)2009

   

गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी LPG का भार किग्रा में होता है।

उत्तर : 19.0 kg,
UPPCS (Pre)2009

   

व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया।

उत्तर : महात्मा गाँधी ने,
UPPCS (Mains)2009

   

‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता।

उत्तर : जीवन बीमा पर,
UPPCS (Mains)2009

   

विलियम डिक्ससर का संबंध है

उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

चार्ल्स बैवेज का संबंध है

उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

रज्जु सिद्धांत का संबंध है

उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?

उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

दुग्ध का विपणन करता है।

उत्तर : GCMMF (Gujrat Co-operative milk marketing Federation Ltd.) ,
UPPCS (Mains)2009

   

एक बैरल तेल से आशय है।

उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre) 2009

   

पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है।

उत्तर : केरल में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2009

   

जैव विविधता के संदर्भ में भारत में कौन-सा क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है।

उत्तर : अंडमान निकोबार द्वीपसमूह,
UPPCS (Mains)2009

   

भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है

उत्तर : अंकलेश्वर,
UPPCS (Mains)2009

   

क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है।

उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)2009

   

रेडियों धर्मी प्रदूषण के विषय में सही है

उत्तर : यह आनुवांद्रीक परिवर्तन, रक्त संचार में व्यवधान तथा कैंसर पैदा करता है ,
UPPCS (Pre)2009

   

स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है

उत्तर : सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड तथा कार्बन मानोऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)2009

   

शांत घाटी आन्दोलन के प्रणेता थे

उत्तर : सलीम अली ,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है।

उत्तर : [सूरीनाम CIA की वर्ल्ड फैक्ट बुक, 2017] ,
UPPCS (Mains)2009

   

मैनचेस्टर विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वॉर्मिग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है।

उत्तर : समुद्री जल,
UPPCS (Mains)2009

   

वायुमंडल में किस एक की उपस्थिति से ओजोनोस्फेयर में ओजोन परत का क्षरण होता है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (GIC)2009

   

किस वर्ष भातखण्डे संगीत संस्थान, भातखेण्ड संगीत संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय लखनऊ बना

उत्तर : 2001 में,
UPPCS (Mains)2009

   

100 वॉट के एक वल्ब को चार घण्टे तक स्विच ऑन रखा जाता है प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की इकाइयां होगी

उत्तर :

0.4

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

डायनेमो, जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं, वह वास्तव में

उत्तर :

ऊर्जा का परिवर्तक

,
UPPCS (Mains)2009

   

कन्या विद्या-धन योजना के अंतर्गत कन्या छात्र को किस एक कक्षा को पास करने के उपरांत आगे के अध्ययन हेतु रु. 20,000 देना प्रस्तावित है

उत्तर : बारहवीं (12वीं),
UPPCS (Pre)2009

   

द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर-प्रदेश में शुभारंभ हुआ था

उत्तर : 1 जुलाई, 2001 में ,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर-प्रदेश में ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइनिंग’ परियोजना का केन्द्र स्थित है

उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)2009

   

उत्तर-प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना का शुभांरभ किया गया था

उत्तर : दिसंबर, 2005 में,
UPPCS (Mains)2009

   

विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित सोडिक लैंडरिक्लेमेशन प्रोजेक्ट- द्वितीय हेतु जनपद जो परियोजना के लिए चयनित नहीं है

उत्तर : सीतापुर,
UPPCS (Pre)2009

   

कपास का प्रमुख घटक है

उत्तर :

सेलुलोज

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है

उत्तर :

हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन

,
UPPCS (Pre)2009

   

संवृद्ध युरेनियम होता है

उत्तर :

प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है

,
UPPCS (Pre)2009

   

कैगा परमाणु ऊर्जा

उत्तर :

कर्नाटक संयंत्र

,
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

एक व्रीडर रिएक्टर वह है

उत्तर :

जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है

,
UPPCS (Mains)2009

   

पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था

उत्तर :

स्माइलिंग बुद्धा

,
UPPCS (Mains)2009

   

फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।

उत्तर :

नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा

,
UPPCS (Pre)2009

Showing 5,161-5,200 of 10,740 items.