गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदेह है क्योंकि

उत्तर :

वे अपने ऊपर पड़ने वाली ऊष्मा को परावर्तित कर देते है,

,
UPPCS (Pre)2007
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है, तो पानी का स्तर

उत्तर :

वही रहेगा

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को

उत्तर :

ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए

,
UPPCS (Mains)2007

   

स्पष्ट रूप से प्रति ध्वनि सुनने के लिए परावर्तित सतह और सुनने वाले के मध्य कम से कम दूरी जो होनी चाहिए वह है

उत्तर :

16.5 मीटर

,
UPPCS (Mains)2007

   

जब टी. वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो

उत्तर :

श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते है

,
UPPCS (Pre)2007

   

कौन सी ग्रन्थि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है?

उत्तर :

पीयूष ग्रंथि

,
RAS/RTS (Pre) 2007
UPPCS (Pre)2017

   

आधुनिक कम्प्यूटरों का लघुरूपकरण सम्भव हो सका है निम्न के प्रयोग से?

उत्तर : समाकलित परिपथ चिप्स,
UPPCS (Pre)2007

   

आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है

उत्तर : सेमीकन्डक्टर से,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू.एस.बी.) का पूर्ण (Full form) क्या है?

उत्तर : यूनिवर्सल सीरियल बस,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

उत्तर : लॉजिकल सिद्धांत पर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है

उत्तर :

एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है

,
UPPCS (Mains)2007

   

सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है

उत्तर :

98.6 फारनहाइट

,
UPPCS (Pre)2007

   

‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है

उत्तर :

(Sinoatrail node)

,
UPPCS (Mains)2007

   

एक सांड़ के वीर्य कृत्रिम गर्भाधन हेतु रखना चाहिए

उत्तर :

तरल नाइट्रोजन में

,
UPPCS (Mains)2007

   

जार्विक-7 क्या है

उत्तर :

कृत्रिम हृदय

,
UPPCS (Pre)2007

   

फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गांठो में पाए जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है

उत्तर :

सहजीवी

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है

उत्तर :

2000°C से 2500°C

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लम्बी पिन को जोड़ना चाहिए

उत्तर :

आधार सिरे से

,
UPPCS (Pre)2007

   

मलेरिया निदान हेतु आरटीथर नाम की औषधि प्राप्त होती है

उत्तर :

छाल

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

उत्तर-प्रदेश शासन ने ‘संगीत रत्न पुरस्कार’ जिसकी स्मृति में प्रारंभ किया वे हैं

उत्तर :

उस्ताद बिस्मिल्ला खां

,
UPPCS (Pre)2007

   

जल की अधिकतम मात्र जिसकी पौधों को आवश्यकता होती है वह उसे अवशोषण निम्न के माध्यम से करते है

उत्तर :

जड़ों के बालों से

,
UPPCS (Mains)2007

   

एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्ध-आयु 10 दिन है, इसका अभिप्राय यह है कि

उत्तर :

पदार्थ के 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

उ.प्र. शासन द्वारा किस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, है?

उत्तर :

14 वर्ष तक

,
UPPCS (Pre)2007

   

किस के साथ मिलाने से एजोला एक अच्छा उर्वरक होता है?

उत्तर :

नील हरित शैवाल

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

‘सिलिकॉसिस’ क्या है।

उत्तर :

फेफड़े संबंधित बीमारी

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

प्राणियों में स्तंभ कोशिकाओं के प्रत्यारोपण के संदर्भ असत्य है

उत्तर :

ये केवल भ्रूण में पायी जाती है

,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

एक व्यस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग

उत्तर :

65%

,
UPPCS (Mains)2007

   

शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है

उत्तर :

ऑक्सीजन का परिवहन

,
Uttarakhand PCS (Mains)2007

   

जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है तो सामान्यतया उसका रक्त दाब

उत्तर :

बढ़ जाता है

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

रक्त समूहों की खोज की

उत्तर :

कार्ल लैण्डस्टीनर ने

,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?

उत्तर :

हीमोफीलिया

,
UPPCS (Mains)2007

   

केन्द्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है।

उत्तर : धन-लक्ष्मी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2007

   

ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था

उत्तर : डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ,
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है

उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)2007

   

रूडसेटी (Rudseti) प्रोग्राम को प्रारंभ करने का उद्देश्य है।

उत्तर : बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वंय का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना ,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके

उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre) 2007

   

भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था

उत्तर : उद्योग अधिनियम, 1951,
UPPCS (Mains)2007

   

गरीबी उन्मूलन का नारा दिया गया

उत्तर : छठी पंचवर्षीय योजना में,
UPPCS (Pre)2007

   

निर्धन एवं ग्रामीण लोंगों के प्रति योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए मार्च, 2009 में चुना गया था

उत्तर : ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ,
UPPCS (Mains)2007

   

‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ

उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है,
UPPCS (Mains)2007

Showing 6,081-6,120 of 10,740 items.