कर्पूरमंजरी किनकी रचना है?
उत्तर : राजशेखर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
उत्तर : मुहम्मद गोरी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?
उत्तर : नर्मदा घाटी,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ-सी-पी-) का नामकरण हुआ था
उत्तर : हस्तिनापुर में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे
उत्तर : पशुपति की,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्वविद जो इसके महत्त्व को नहीं समझ पाया था
उत्तर : ए- कनिंघम,
UPPCS (Mains)
, 2006
हड़प्पा संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
उत्तर : धौलावीरा,
UPPCS (Pre)
, 2006
वस्त्रें के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया
उत्तर : भारत में,
UPPCS (Pre)
, 2006
नचिकेता आख्यान का उल्लेख मिलता है
उत्तर : कठोपनिषद में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर वैदिक काल में किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
उत्तर : अंग, मगध,
UPPCS (Mains)
, 2006
गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
उत्तर : विश्वामित्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस राजवंश के अभिलेख से इस परंपरा का समर्थन होता है कि लुंबिनी शाक्यमुनि बुद्ध का जन्मस्थान था?
उत्तर : मौर्य,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन एक अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?
उत्तर : रुमिनदेई स्तंभ अभिलेख,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भगवान बुद्ध ने किन चार आर्य सत्यो का प्रतिपादन किया।
उत्तर : दुःख है; दुःख का कारण है; दुःख का निरोध है; दुःख निरोध का मार्ग है,
UPPCS (Pre)
, 2006
प्रारंभिक जैन साहित्य किस भाषा में लिखे गए?
उत्तर : अर्ध-मागधी,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
उत्तर : आजीवकों ने,
UPPCS (Pre)
, 2006
नयनार कौन थे?
उत्तर : शैव,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वह प्राचीन स्थल जहाँ 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था, है
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (Pre)
, 2006
महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
उत्तर : अहिच्छत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक जिसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : बिंबिसार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : विष्णुगुप्त,
UPPCS (Pre)
, 2006
टालेमी फिलाडेल्फस, जिसके साथ अशोक के राजनय संबंध थे, कहाँ का शासक था?
उत्तर : मिस्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
ईस्वी सन के पूर्व की कुछ शताब्दियों में से किन शासकों ने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था की ओर ध्यान दिया?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य, अशोक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति
उत्तर : सबसे अधिक है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अटाकामा के बारे में सही है
उत्तर : शुष्क मरूस्थल, नाइट्रेट एवं तांबा के भंडार तथा उत्तरी चिली में विस्तारित ,
UPPCS (Mains)
, 2006
देश के किस प्रदेश में सबसे अधिक जिले हैं?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2006
पुडुचेरी का क्षेत्र विभाजित पाया जाता है
उत्तर : तमिलनाडु, केरल एवं आंध्र प्रदेश राज्यों में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सिक्किम में भाषाएं बोली जाती है
उत्तर : नेपाली, भूटिया, लेपचा,
UPPCS (Mains)
, 2006
मेडागास्कर सबसे बड़ा द्वीप है
उत्तर : हिन्द महासागर में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एस्किमो जनजाति किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मंदाकिनी नदी किस जल प्रवाह अथवा मुख्य नदी से संबंधित है?
उत्तर : अलकनंदा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रूद्र प्रयाग के मध्य बहती है
उत्तर : मंदाकिनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
म्यांमार के सीमावर्ती देश है
उत्तर : भारत, चीन, थाइलैंड, लाओस और बांग्लादेश ,
UPPCS (Pre)
, 2006
दक्षिण एशिया के देशों में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा देश है
उत्तर : मालदीव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किन नदियों के श्रोत बिन्दु लगभग एक ही हैं?
उत्तर : ब्रह्मपुत्र और सिन्धु,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय नदियों में कौन एश्चुएरी बनाती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस देश को फ्श्वेत हाथी की भूमिय् कहा जाता है?
उत्तर : थइलैंड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक सदन में पेश किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010