भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 360 का,
UPPCS (Mains)
, 2016
राज्य वित्त आयोग है
उत्तर : संवैधानिक संस्था ,
UPPCS (Pre)
, 2016
14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : वाई-वी- रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 2016
‘पिछड़े वर्ग का नागरिक’कौन-सा एक संविधान में परिभाषा नहीं है?
उत्तर : आर्थिक दृष्टि से पिछड़े,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
काका साहेब कालेलकर आयोग किससे संबंधित थे?
उत्तर : पिछड़े वर्ग से,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
भारत के संविधान में उल्लिखित भाषाओं के बारे में क्या सही है?
उत्तर : बोडो संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषा है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग से संबंधित है?
उत्तर : भाग 9 (क),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन किसमें है?
उत्तर : संविधान के भाग 10 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘2014 रू द इलेक्शन दैट चेंज्ड इंडिया’पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर : राजदीप सरदेसाई,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
सांसदों द्वारा किसका निर्वाचन किया जाता है?
उत्तर : भारत के उपराष्ट्रपति,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
उत्तर : मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व के कितने देशों में अनिवार्य मतदान की व्यवस्था लागू है?
उत्तर : 22,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
उत्तर : 21,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre)
, 2016
कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?
उत्तर : राज्य का विधानमंडल ,
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान के किस भाग में पंचायती राज व्यवस्था संबंधी प्रावधान दिए गए हैं?
उत्तर : IX ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायती राज व्यवस्था क्यों अपनाई गई थी?
उत्तर : लोकतंत्र की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए ,
UPPCS (Pre)
, 2016
पंचायतों में से किन्हें उत्तर प्रदेश में जिला योजना में सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत,ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत ,
UPPCS (Pre)
, 2016
दलीय व्यवस्था किस एक व्यापक व्यवस्था का अंग है?
उत्तर : आर्थिक व्यवस्था,
MPPCS (Pre)
, 2016
चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
उत्तर : न्यू चाइना न्यूज एजेंसी,
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ में किसके द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया?
उत्तर : 58वां संशोधन, 1987,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 1/3 (एक-तिहाई) स्थान आरक्षित किया गया है?
उत्तर : 73वां,
UPPCS (J) Pre.
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतों के लिए कुल कितने विषय निर्धारित किए गए हैं
उत्तर : 29 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016
सांप के जहरीले विषदंत होते हैं, जो रूपांतरित रूप है
उत्तर : जंभिका दंत के
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
एलोवेरा
उत्तर : आवृतबीजी
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उ.प्र. के किस मंडल में प्रथम समाजवादी अभिनव विद्यालय खोला गया था?
उत्तर : इलाहाबाद (चाका-दंदूपुर),
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
किस वर्ष भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना हुई?
उत्तर : 1975,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश के किस नगर में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का क्षेत्रीय कार्यालय अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
काशी विद्यापीठ का संस्थापक कौन है?
उत्तर : बाबू शिव प्रसाद गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय है
उत्तर : चार (4),
UPPCS (Mains)
, 2016
आलू है, एक
उत्तर : कंद
MPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है?
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Mains)
, 2016
मिर्ची की तीक्ष्णता का कारण है
उत्तर : कैप्सैइसिन की उपस्थिति
UPPCS (Pre)
, 2016
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। उ.प्र. के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : बलिया में (1 मई, 2018),
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश के किस जिले से 112 वर्ष की बुजुर्ग महिला (नौरोजी देवी) को ग्राम प्रधान चुना गया है?
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रैवेल मार्ट का आयोजन किया गया
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रथम पोषक स्तर के अंतर्गत आते हैं
उत्तर : हरित पादप
MPPCS (Pre)
, 2016
ट्रांजिस्टर का एक महत्वपूर्ण भाग है
उत्तर : जर्मेनियम
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
अफीम का मुख्य अवयव है
उत्तर : मार्फीन
UPPCS (Mains)
, 2016