किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार दिया गया था?

उत्तर : लाहौर सत्र,
IAS (Pre)2005

   

गांधी-इरविन समझौते के हस्ताक्षरित होने में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?

उत्तर : तेज बहादुर सप्रू ,
47th BPSC (Pre) 2005

   

किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन का सभापतित्व किया था?

उत्तर : वल्लभभाई पटेल,
UPPCS (Pre)2005

   सुभाष चंद्र बोस के त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन हुआ?

उत्तर : राजेन्द्र प्रसाद,
Uttarakhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Pre)2007

   

वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की?

उत्तर : फारवर्ड ब्लॉक,
IAS (Pre)2005
44th BPSC (Pre)2008
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   संसद एवं विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीट आरक्षित करने में सहायक किस एक्ट ने कम्युनल अवार्ड के उद्देश्य को धराशायी कर दिया?

उत्तर : पूना पैक्ट ,
UPPCS (Mains)2005

   

कैथरीन मेयो ऐल्डस हक्सले चार्ल्स एंड्रूज और विलियम डिग्बी के बीच आम रिश्ता क्या था?

उत्तर : उन्होंने ब्रिटिश शासन के दौरान भारत की हालत पर टिप्पणियां लिखी है,
56th To 59th BPSC (Pre)2005

   

कब और कहां रॉयल इंडियन नेवी के भारतीय नौसैनिक सरकार के विरुद्ध उठ खड़े हुए?

उत्तर : 1946 में मुंबई और करांची में,
IAS (Pre)2005

   

देवबंद के उस विद्वान का नाम क्या है जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?

उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre) 2005

   

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के संबंध में क्या सत्य है?

उत्तर : उन्होंने सिद्धार्थ कॉलेज की स्थापना की; 1920 में उन्होंने अपनी पत्रिका मूक नायक शुरु की; 1922 में उन्होंने डिप्रेस्ड क्लास इंस्टीट्यूट की स्थापना की,
UPPCS (Pre)2005

   

कौन-सा क्रिप्स मिशन के संबंध में सही नहीं है?

उत्तर : नई कार्य परिषद की नियुक्ति जिसमें हिंदुओं एवं मुसलमानों का समान प्रतिनिधित्व ,
UPPCS (Pre)2005

   

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर : 16 नवंबर,
UPPCS (Mains)2005

   

भारतीय किसान यूनियन की स्थापना कब की गई थी?

उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)2005

   

भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ करने के पूर्व महात्मा गांधी ने क्या कहा था?

उत्तर : राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रभुसत्ता स्वीकार करने को कहा ,
IAS (Pre)2005

   

‘करो या मरो’ नारा किसके साथ संबंधित है?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
53rd To 55th BPSC (Pre)2008
IAS (Pre)2009

   

भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?

उत्तर : चर्चिल,
46th BPSC (Pre)2005

   

‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)2005
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

पुस्तकों में से किस पुस्तक का संबंध भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से जोड़ा जाता है?

उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Mains)2005

   

किस राष्ट्रीय आंदोलन के बाद शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज प्रारम्भ हो गई?

उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)2005

   

सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?

उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)2005

   

"आजाद हिंद फौज" का प्रथम सेनापति कौन था?

उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)2005

   

‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं

उत्तर : रशेल कार्सन,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं

उत्तर : बिल गेट्स,
UPPCS (Pre)2005

   

‘हैरी पॉटर’ उपन्यास में कोर्नेलियस फज कौन है?

उत्तर : जादू का मंत्री ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

लज्जा’ पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर : तस्लीमा नसरीन,
MPPCS (Pre)2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2007

   

‘बिखरे मखेती के रचयिता हैं

उत्तर : सुभद्रा कुमारी चौहान,
MPPCS (Spl) (Pre)2005

   

उपन्यास ‘डेविड कॉपरफील्ड’ के रचयिता कौन थे?

उत्तर : चार्ल्स डिकिंस,
MPPCS (Pre)2005

   

कैबिनेट मिशन के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?

उत्तर : इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की। ,
UPPCS (Pre)2005

   

वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं कीं?

उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre) 2005

   

महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे?

उत्तर : विचित्रवीर्य,
MPPCS (Pre)2005

   

मीमांशा दर्शन के अनुसार मुक्ति संभव है

उत्तर : कर्म से,
IAS (Pre)2005

   

‘मोहिनीअट्टम’ परंपरागत नृत्य है

उत्तर : केरल का,
UPPCS (Pre)2005

   

किसने कहा था "कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था"?

उत्तर : सर सैय्यद अहमद,
47th BPSC (Pre) 2005

   

कांग्रेस के 39वें अधिवेशन (बेलगॉव) की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : महात्मा गांधी (वर्ष 1924),
UPPCS (Mains)2005
RAS/RTS (Pre) 2010
UPRO/ARO (Mains)2017

   

कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (44वें अधिवेशन) की अध्यक्षता किसने की?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू (1929),
UPPCS (Mains)2005

   

कांग्रेस के 45वें अधिवेशन (कराची अधिवेशन) के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : वल्लभभाई पटेल (1931),
UPPCS (Mains)2005

   

शिवाजी ने मुगलों को किस युद्ध में हराया था?

उत्तर : सलहार,
UPPCS (Mains)2005

   

शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे?

उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)2005

   

अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था

उत्तर : अकबर शाह II,
UPPCS (Pre)2005

   

किसने महाराष्ट्र के गणपति उत्सव का ऐसा कायाकल्प किया कि वह एक राष्ट्रीय उत्सव हो गया और उसका स्वरूप राजनैतिक हो गया?

उत्तर : बाल गंगाधर तिलक वर्ष (1893 से प्रारम्भ),
UPPCS (Mains)2005
UPPCS (Pre)2007

Showing 6,921-6,960 of 10,740 items.