संयुक्त राष्ट्र महासंघ दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 24 अक्टूबर,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
किसका संबंध संयुक्त राष्ट्र संघ से नहीं है?
उत्तर : एमनेस्टी इंटरनेशनल,
UPPCS (Pre)
, 2004
सी-आई-ए- किस देश की आसूचना एजेंसी है?
उत्तर : यू.एस.ए.,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
आंतरिक दलीय लोकतंत्र का उपयोग किस रूप में होता है?
उत्तर : दल का आंतरिक चुनाव जो दल के पदाधिकारियों के चयन हेतु समय-समय पर हों ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
ISI का पूरा नाम क्या है -
उत्तर : इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस ,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर : लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान के अनुसार किन विषयों पर संवैधानिक संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा सम्पुष्टि आवश्यक है?
उत्तर : संविधान के संघीय प्रावधान_ सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार_ संविधान संशोधन की प्रक्रिया,
UPPCS Lower (Pre)
, 2004
पी.वी.एन. राव समिति का संबंध किससे है?
उत्तर : बैंकिंग क्षेत्र में सुधार ,
UPPCS (Pre)
, 2004
राज्य की ‘संचित निधि’का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : राज्य के राज्यपाल द्वारा ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारतीय प्रेस काउंसिल क्या है?
उत्तर : अर्द्ध न्यायिक-वैधानिक संस्था ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15ः से अधिक नहीं होगा?
उत्तर : 91वां,
UPPCS (Mains)
, 2004
IAS (Pre)
, 2007
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक कौन है?
उत्तर : हाफीज मुहम्मद सईद,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
पाक खाड़ी किनके बीच है?
उत्तर : मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ,
UPPCS (Pre)
, 2004
एशिया एवं उत्तरी अमेरिका को जो जलमरूमध्य अलग करता है, वह है
उत्तर : बेरिग जलडमरूमध्य ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
जिम्बावे को पहले किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर : दक्षिणी रोडेशिया,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार स्थित है
उत्तर : बेनेजुएला में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिणी पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
ट्रांसवाल उत्पादक क्षेत्र हैं
उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains)
, 2004
ओरिएण्ट एक्सप्रेस जोड़ता है
उत्तर : पेरिस से इस्तांबुल,
47th BPSC (Pre)
, 2004
‘लुफ्रथांसा’ विमान सेवा है
उत्तर : जर्मनी की ,
MPPCS (Pre)
, 2004
गेहूं एवं चावल दोनों में संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2006
बागान फसले हैं
उत्तर : कॉफी, रबर तथा नारियल,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पत्तन है
उत्तर : सिगापुर ,
UPPCS (Mains)
, 2004
देश के पहले आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जहाँ की जा रही है, वह है
उत्तर : लातूर (महाराष्ट्र),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
भारतीय मृदाओं में जिस सूक्ष्म तत्त्व की सर्वाधिक कमी है, वह है
उत्तर : जस्ता,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हिमालय में सर्वाधिक क्षेत्र है
उत्तर : वनाच्छादित,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
भारत में किस क्षेत्र में मृदा अपरदन की समस्या गंभीर है?
उत्तर : शिवालिक पहाडि़यों के पद क्षेत्र,
UPPCS (Pre)
, 2004
विन्ध्य शैलों में जिसके वृहद भंडार पाए जाते हैं, वह है
उत्तर : चूना पत्थर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
मैकरोनी गेहूं सबसे उपयुक्त किन परिस्थितियों में है?
उत्तर : असिंचित परिस्थितियों के लिए ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कौन-सा एक गेहूं की फसल का रोग है
उत्तर : रस्ट,
UPPCS (Mains)
, 2004
कौन-सी एक खरीफ की फसल है
उत्तर : सोयाबीन ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
देश का आधे से अधिक उत्पादित चावल जिन चार राज्यों से प्राप्त होता है, वे हैं
उत्तर : पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और आंध्र प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत में चावल के चार प्रमुख उत्पादक हैं?
उत्तर : पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है?
उत्तर : यकृत (लीवर)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘डायलिसिस’ किससे संबंधित है?
उत्तर : वृक्क
MPPCS (Pre)
, 2004
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाता व्याधि हुई थी उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी
उत्तर : पारद द्वारा
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2008
अबिन्दुकता एक बीमारी है
उत्तर : आँखों की
UPPCS (Mains)
, 2004
एलिसा (ELISA) परीक्षण किया जाता है
उत्तर : एड्स पहचानने के लिए
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
, 2007
खखार जनजाति पायी जाती है
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
किसमें विटामिन 'A' की मात्रा अधिक होती है?
उत्तर : गाजर
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004