भारत में वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है।

उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ,
UPPCS (Mains)2016

   

कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है

उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है

उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)2016

   

सेबी अधिनियम पारित हुआ

उत्तर : 4 अप्रैल, 1992 में,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

भारत सरकार ने कीमत स्थिरीकरण कोष की स्थापना का निर्णय लिया है

उत्तर : कॉफी और चाय उत्पादकों के लिए,
UPPCS (Pre)2016

   

हरियाली योजना सम्बंधित है

उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)2016

   

‘राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया गया

उत्तर : वर्ष 2008,
UPPCS (Pre)2016

   

भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के घटक है

उत्तर : खुली बाजार कार्यवाही (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) तथा बैंक दर, ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती की आवश्यकताओं हेतु पर्याप्त एवं समयानुकूल प्रदान करती है

उत्तर : साख,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया

उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)2016

   

सरकार के बजट घाटे का एक बड़ा स्रोत है

उत्तर : अर्थ साहाय्य,
UPPCS (Pre)2016

   

लघु विनिर्माण उद्योग में प्लांट एवं मशीनरी में विनियोग की मात्र होनी चाहिए

उत्तर : 25 लाख रुपये से ऊपर, परंतु 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार, उसे मध्यम उद्यम के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसकी निवेश राशि होती है

उत्तर : रु. 5 करोड़ से रु. 10 करोड़। सेवा क्षेत्र हेतु, सूक्ष्म उपक्रम = 10 लाख रुपये तक, लघु उपक्रम = 10 लाख-2 करोड़, मध्यम उपक्रम = 2 करोड़-5 करोड़ ,
UPPCS (Mains)2016

   

प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था

उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में ,
UPPCS (Mains)2016

   

उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थातिप किए जाते हैं

उत्तर : सदस्यों द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है

उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत सरकार की एक पहल 'SWAYAM' का लक्ष्य है

उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre)2016

   

प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है

उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?

उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी) ,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?

उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre) 2016

   

बैंकिंग क्षेत्रें के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है

उत्तर : बेसल III समझौता,
Jharkhand PCS (Pre)2016

   

विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ

उत्तर : वर्ष 1882 में,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना

उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)2016

   

‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।

उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?

उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)2016

   

अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है

उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)2016

   

नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है

उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)2016

   

भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है

उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)2016

   

‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था

उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)2016

   

व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।

उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)2016

   

वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है

उत्तर : ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है

उत्तर : इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)2016

   

प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?

उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)2016

   

कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है

उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम,
UPPCS (Mains)2016

   

यू.पी. में 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, साक्षरता दर है

उत्तर : 67.68%,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफलानुसार उत्तरप्रदेश का कौन सा स्थान है

उत्तर : चौथा,
UPRO/ARO (Pre)2016

   

खाने का सोडा किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर :

सोडियम बाइकार्बोनेट (NaCHO3)

,
RAS/RTS (Pre) 2016
UPPCS (Mains)2017

   

भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, देश के मिलियन (10 लाखीय) नगरों की सूची में अंतिम स्थान पर है

उत्तर : कोटा,
UPPCS (Mains)2016

   

हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है

उत्तर :

ऐसीटिलीन

,
RAS/RTS (Pre) 2016

   

उत्तर-प्रदेश के किस जिले में यूनेरियम पाया जाता है

उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Mains)2016

Showing 721-760 of 10,740 items.