राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन है?
उत्तर : राज्यपाल,
45th BPSC (Pre)
, 2001
BPSC (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान का कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं
उत्तर : लोक सभा सदस्य,
47th BPSC (Pre)
, 2001
राजनीतिक शब्दावली में शून्यकाल का अर्थ है
उत्तर : प्रश्न उत्तर सत्र,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत के प्रधानमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ?
उत्तर : चौधरी चरण सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2001
एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह, ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को क्या कहा जाता है?
उत्तर : मैंडमस (परमादेश) ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
UPPCS (Mains)
, 2007
बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, किस प्रकार का मुकदमा है?
उत्तर : स्वत्वाधिकार मुकदमा ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भारत में अल्पसंख्यकों के विषय में क्या प्रावधान है?
भारत के राजनीतिक दलों के संबंध में क्या प्रावधान है?
उत्तर : जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 राजनीतिक दलों के पंजीकरण का प्रावधान करता है_ राजनीतिक दलों का पंजीकरण निर्वाचन आयोग करता है_ राष्ट्रीय स्तर का राजनीतिक दल वह है जिसे चार या अधिक राज्यों में मान्यता प्राप्त है_ 1991 के आम चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त छः राष्ट्रीय और 48 राज्य स्तरीय दल थे,
45th BPSC (Pre)
, 2001
एक ऐसा खगोलीय वस्तु जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता।
उत्तर : कृष्ण छिद्र ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2003
नई सहस्राब्दि के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर में दिखाई दी?
उत्तर : 93°301E,
UPPCS (Pre)
, 2001
आकाशगंगा वगीकृत की गई है
उत्तर : सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में ,
UPPCS (Pre)
, 2001
यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशांतर पर स्थानीय समय क्या होगा?
उत्तर : 14.30,
UPPCS (Pre)
, 2001
किसने सर्वप्रथम यह प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है
उत्तर : कॉपरनिकस,
45th BPSC (Pre)
, 2001
सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
उत्तर : नाभिकीय संलयन द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के कौन-सा समूह पाकिस्तान से सीमा बनाता है?
उत्तर : पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान तथा गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब करीब कितनी दूरी तय कर लेती है
उत्तर : 27.83 किमी./मिनट,
44th BPSC (Pre)
, 2001
हाइट पर्वत पाये जाते हैं
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है?
उत्तर : नवीन मोड़दार पर्वत ,
45th BPSC (Pre)
, 2001
फान एक स्थानीय पवन है
उत्तर : स्विटजरलैंड की ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
प्राकृतिक बहुलक नहीं है
उत्तर : नाइलॉन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
विस्फोट की तरह प्रयोग किया जाता है
उत्तर : नाइट्रो ग्लिसरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2001
कृष्ण छिद्र (ब्लैक होल) एक ऐसा खगोलिय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से नहीं देखा जा सकता है क्योंकि
उत्तर : कृष्ण छिद्र का गुरूत्वीय क्षेत्र प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
ऊनी वस्त्रें का उपयोग सर्दियों में किया जाता है जो शरीर को गर्म रखने में सहायक होते है, ऐसा क्यों?
उत्तर : प्रोटीन और कुछ मात्र में लिपिड ऊनी रेशों में पाए जाते है जो ऊष्मा के कुचालक होते है, यह एक इंसुलेटर (विसंवाहक) कार्य करती है
UPPCS (Pre)
, 2001
सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 20 मार्च,
45th BPSC (Pre)
, 2001
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च को,
45th BPSC (Pre)
, 2001
भिलाई इस्पात कारखाना किस राज्य में है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (वर्ष 1955),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
बोकारो स्टील प्लांट किस राज्य में है?
उत्तर : बोकारो (झारखंड) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दुर्गापुर स्टील प्लांट कहां स्थापित है?
उत्तर : दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) (वर्ष 1964),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
हजीरा उर्वरक कारखाना आधारित है
उत्तर : प्राकृतिक गैस पर,
UPPCS (Pre)
, 2001
टीटागढ़ का संबंध है
उत्तर : जूट का सामान,
UPPCS (Pre)
, 2001
बंगलुरू किस विशेष प्रकार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : रेशम वस्त्र,
UPPCS (Pre)
, 2001
लुधियाना जाना जाता है
उत्तर : ऊनी वस्त्र के लिए,
UPPCS (Mains)
, 2001
भदोही में निर्मित कालीन में किस प्रकार के धागों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : ऊनी कालीन,
UPPCS (Pre)
, 2001
गुजरात का तटीय क्षेत्र किस नाम से जाना जाता हैं?
उत्तर : औद्योगिक कार्यशाला,
UPPCS (Pre)
, 2001
ऑयल (व्प्स्) एक उपक्रम है, जो संलग्न है
उत्तर : तेल के अनुसंधान में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
9वीं पंचवर्षीय योजना में शिक्षा बजट का कितने प्रतिशत, प्राथमिक शिक्षा को विनियोजित किया गया
उत्तर : 58%,
UPPCS (Pre)
, 2001
औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Bland Capsules) बने होते हैं
उत्तर : मांडी के
UPPCS (Pre)
, 2001