किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई. ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसको ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर : शुक्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है
उत्तर : रिक्टर पैमाने पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
केरल का कुट्टानाड (या कुट्टानाडु) प्रसिद्ध है
उत्तर : भारत का न्यूनतम ऊंचाई वाला क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2015
पृथ्वी दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 22 अप्रैल को,
MPPCS (Pre)
, 2015
किलोमंजारो कहां स्थित है?
उत्तर : तंजानिया,
UPPCS (Mains)
, 2015
माउंट मेरापी ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है
उत्तर : माउंट कोटोपैक्सी,
UPPCS (Pre)
, 2015
राज्यों में से कौन-सा पटकाई पहाडि़यों से संलग्न नहीं है?
उत्तर : त्रिपुरा,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक कर्नाटक, केरल एवं तमिलनाडु राज्यों के मिलन स्थल पर स्थित है?
उत्तर : नीलगिरि पहाडि़यां,
UPPCS (Mains)
, 2015
किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को ,
UPPCS (Mains)
, 2015
पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका)और अरावली (भारत) उदाहरण है
उत्तर : पुरानी पर्वत शृंखला के,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
महादेव पहाडि़यां भाग है
उत्तर : सतपुड़ा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
भूपगढ़ चोटी स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा रेंज में,
MPPCS (Pre)
, 2015
माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थी
उत्तर : जंको ताईबी,
MPPCS (Pre)
, 2015
सेला दर्रा अवस्थित है
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2015
गरजती चालीसा, प्रचंड पचासा एवं चीखता साण है
उत्तर : दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवनें,
MPPCS (Pre)
, 2015
दस्त-ए-लुट अवस्थित है
उत्तर : ईरान में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा मरूस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
उत्तर : कालाहारी मरूस्थल ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
भारत में मध्य अर्धशतक में अपनाए गये महालनोबिस प्लान मॅाडल का उद्देश्य था
उत्तर : भारी उद्योगों की स्थापना करना जो पूंजी सघन थे ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
‘सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ संवृद्धि’ पर बल दिया गया
उत्तर : 7 वीं पंचवर्षीय योजना में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
द्वित्तीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी
उत्तर : पी.सी. महालनोबिस मॅाडल पर,
MPPCS (Pre)
, 2015
रतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है
उत्तर : कृषि ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था
उत्तर : श्रीमन नारायण अग्रवाल ने ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
विश्व बैंक की कौन-सी संबद्ध संस्था, विश्व के निर्धनतम राष्ट्रों को गरीबी उन्मूलन हेतु सहायता प्रदान करती है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ IDA ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस संगठन (संस्था) ने भारत के आर्थिक विकास पथ को ‘रोजगार विहीन’ ‘जड़विहीन’ ‘निष्ठुर’, ‘आवाजविहीन’ तथा ‘भविष्यरहित’ कहा है?
उत्तर : UNDP,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
5वीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था
उत्तर : गरीबी हटाओ,
MPPCS (Pre)
, 2015
सरकारी व्यय को नियंत्रित करने का प्राधिकारी है
उत्तर : वित्त मंत्रलय,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
केंद्रीय सरकार के महत्वपूर्ण कर राजस्व के स्रोत जो सकल कर राजस्व के मामले में अवरोही क्रम में है
उत्तर : निगम कर > निगम-कर के अलावा अन्य आय पर कर > संघ उत्पादन शुल्क > कस्टम ड्यूटी,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है
उत्तर : निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
ब्याज भुगतान एक आइटम है
उत्तर : राजस्व व्यय का,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का सदस्य बना।
उत्तर : वर्ष 1945 में ,
UPPCS (Mains)
, 2015
चौदहवें वित्त आयोग के सन्दर्भ में
उत्तर : इसने केंद्रीय विभाज्य पूल में राज्यों को मिलने वाला हिस्सा 32% से बढ़ाकर 42% कर दिया है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
वर्ष-प्रतिवर्ष निरंतर घाटे का बजट रहा है। घाटे को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यवाही की जाती है
उत्तर : राजस्व व्यय में कमी लाना, उपादानों (सब्सिडी) का युक्तीकरण करना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2015
राजस्व घाटे में से पूंजी परिसंपत्तियों के सृजन हेतु अनुदान को घटाने पर हम पाते हैं
उत्तर : प्रभावी राजस्व घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2015
नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ ,
UPPCS (Mains)
, 2015
प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2011-12 ,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO),
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015