महाभारत मूलतः किस रूप में जानी जाती थी?
उत्तर : जयसंहिता,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
उत्तर : मुंडकोपनिषद,
IAS (Pre)
, 2014
UPPCS (R.I.)
, 2014
बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : उनका गृहत्याग,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
उत्तर : शक्यमुनि, तथागत ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘सप्तपर्णी गुफा स्थित है
उत्तर : राजगृह में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
द्वितीय बौद्ध समिति का आयोजन कहाँ हुआ था?
उत्तर : वैशाली,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत’ संबंधित प्रवचन संकलित हैं?
उत्तर : सुत्त पिटक,
MPPCS (Pre)
, 2014
सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ दी एशिया’ आधारित है
उत्तर : ललितविस्तार पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
हीनयान अवस्था का विशालतम एवं सर्वाधिक विकसित शैलकृत चैत्यगृह स्थित है
उत्तर : कार्ले में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वल्लभी विश्वविद्यालय स्थित था
उत्तर : गुजरात में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
उत्तर : जैन धर्म,
UPPCS (Mains)
, 2014
चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
उत्तर : अंग,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
चंद्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था?
उत्तर : 315 ई.पू.,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में न्यायालय अस्तित्व में थे
उत्तर : धर्मस्थीय, कंटकशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था
उत्तर : व्रात्य क्षत्रियों का,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस अभिलेख में चंद्रगुप्त और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है?
उत्तर : महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2014
किस हिंद-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे?
उत्तर : स्ट्रैटो II,
UPPCS (R.I.)
, 2014
बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोदार कराया?
उत्तर : रुद्रदामन प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2014
1306 ई- सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
उत्तर : सिंधु, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
उत्तर : लेवेंट कंपनी,
UPPCS (R.I.)
, 2014
विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
उत्तर : कृष्णदेव राय ,
MPPCS (Pre)
, 2014
तालीकोटा का युद्ध लड़ा गया था?
उत्तर : विजयनगर और बीजापुर, अहमदनगर तथा गोलकुंडा की संयुक्त,,
UPPCS (Mains)
, 2014
चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1798-1799) का क्या परिणाम हुआ?
उत्तर : मैसूर पर अंग्रेजों का अधिकार टीपू सुल्तान की मृत्यु,
UPPCS (Mains)
, 2014
हदीस है एक?
उत्तर : इस्लामिक कानून ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर : लॉर्ड वारेन हेस्टिग्स,
UPPCS (R.I.)
, 2014
‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
उत्तर : मलिक,
UPPCS (Pre)
, 2014
बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गुलबर्ग, ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
वर्ष 1899-1905 तक कौन वायसराय रहा?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय के रूप में कब से कब तक रहें?
उत्तर : वर्ष 1916-1921,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
लॉर्ड इरविन का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1926 से 1931,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था?
उत्तर : लॉर्ड रीडिग (वर्ष 1921),
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
‘राग-गोविंद’ के रचनाकार हैं
उत्तर : मीराबाई,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
कौन-सी रचना संत तुलसीदास की नहीं है?
उत्तर : साहित्य रत्न,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में चिश्तिया संप्रदाय का प्रथम सूफी संत था
उत्तर : शेख मुइनुद्दीन चिश्ती,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन सूफीवाद की चिश्तिया शाखा का संस्थापक था?
उत्तर : ख्वाजा अबु-अब्दाल, ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
उत्तर : ख्वाजा उस्मान हरुनी,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Mains)
1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था?
उत्तर : बत खान (दिल्ली से),
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कौन सूफी संत ‘महबूब-ए-इलाही’ कहलाता था?
उत्तर : शेख निजामुद्दीन औलिया, ,
UPPCS (Pre)
, 2014