कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।

उत्तर :

डॉप्लर प्रभाव द्वारा

,
UPPCS (Pre)2017

   

वर्ष 2011 के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की प्रतिशत थी

उत्तर : 31.16,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर शीर्ष राज्यों की उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में स्थित है

उत्तर : गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल नगरीय जनसंख्या में महानगरों की जनसंख्या की प्रतिशतता थी

उत्तर : 42.61,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की नगरीय जनसंख्या के अनुसार किस राज्य में नगरीय जनसंख्या की प्रतिशतता न्यूनतम थी

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व उच्चतम था

उत्तर : बिहार,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के अनुसार कौन सा राज्य साक्षरता दर एवं नगरीकरण के स्तर में भारत में द्वितीय स्थान पर था

उत्तर : मिजोरम,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कौन- सा एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है।

उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)2017

   

विश्व जनसंख्या दिवस 2017 की विषय वस्तु है

उत्तर : फैमिली प्लैनिगः इम्पावरिग पीपुल, डेवलपिग नेशन्स ,
UPPCS (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी

उत्तर : राजस्थान,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है।

उत्तर : नागालैण्ड ,
UPPCS (Pre)2017

   

जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?

उत्तर : केरल ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

उत्तर-प्रदेश के लोकायुक्त की पदधारण अवधि कितनी है

उत्तर : 8 वर्ष,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

दो समान द्रव्यमान की वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 4:9 है, तो उनके वेगों का अनुपात होगा

उत्तर :

16:81

,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?

उत्तर :

आयतन

,
UPPCS (Pre)2017

   

हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है

उत्तर :

5 माइक्रोन से कम

,
UPPCS (Pre)2017

   

फुलेरीन का संबंध है

उत्तर :

फ्रलुओरिन युक्त कार्बनिक यौगिक

,
UPPCS (Mains)2017

   

कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा

उत्तर :

हाइड्रोजन

,
UPPCS (Mains)2017

   

‘‘किस्सा राधा कन्हैया’’ के लेखक कौन हैं?

उत्तर :

नवाब वाजिद अलीशाह

,
UPPCS (Mains)2017

   

‘जौनपुर राज्य’ का अन्तिम शासक कौन था?

उत्तर :

हुसैन शाह

,
UPPCS (Pre)2017

   

एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।

उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

समन्वित बाल विकास सेवा (आई. सी. डी. एस.) योजना के अन्तर्गत कौन-सी सेवा नहीं प्रदान होती है?

उत्तर : बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों एवं विद्यालय पोशाक का वितरण,
UPPCS (Pre)2017

   

आंतरिक व्यापार संबंधित है

उत्तर : शेयर बाजार से ,
UPPCS (Mains)2017

   

भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है

उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains)2017

   

सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) पर आधारित अवसंरचना विकास में पुनर्लोकन तथा परिष्करण हेतु गठित समिति का अध्यक्ष कौन था

उत्तर : वी. केलकर ,
UPPCS (J) Pre.2017

   

खुले बाजार की कार्यवाहियां समाहित होती है

उत्तर : साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधियों में ,
UPPCS (J) Pre.2017

   

वित्त-वर्ष 2017-18 के संघ सरकार के बजट की दस मुख्य विषय वस्तुओं में से कौन सम्मिलित नहीं है

उत्तर : निर्यात निष्पादन ,
UPPCS (Pre)2017

   

वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना,
UPPCS (Mains)2017

   

पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्न कथन सत्य है।

उत्तर : स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है, तथा द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

‘ट्राई’ किस क्षेत्र की नियामक संस्था है।

उत्तर : दूरसंचार,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

स्टॉक एक्सचेंज में कौन सट्टेबाज नहीं है?

उत्तर : दलाल ,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

कोटक समिति किससे संबंधित है?

उत्तर : कार्पोरेट गवर्नेंश (जून, 2017),
UPPCS (Mains)2017

   

किस वस्तु का निर्यात वर्ष 2017 में भारत के निर्यात में सर्वाधिक रहा है

उत्तर : अभियांत्रिकीय वस्तुएं (इंजीनियरिंग सामान),
UPRO/ARO (Pre)2017

   

भारतीय अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र की भागीदारी वर्ष, 2016-17 में थी

उत्तर : 73.08 लाख करोड़ रुपये की,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।

उत्तर : जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre)2017

   

वर्षा की मात्र निर्भर करती है।

उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)2017

   

प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।

उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)2017

   

‘बुलक कैपिटलिस्ट’ (बैल पूँजीपति) किसे कहा जाता है?

उत्तर : उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो है पर धनाढ्य नहीं है,
UPPCS (Pre)2017

   

जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि

उत्तर : भारतीय राज्य कराधान में एकरूपता आएगी तथा कर अनुपात में सुधार आएगा,
UPPCS (Mains)2017

   

1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी उत्तर-प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है

उत्तर : 7400 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre)2017

Showing 201-240 of 10,740 items.