ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
उत्तर : मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खानाबदोश जनजाति के लोग पाए जाते हैं
उत्तर : शुष्क क्षेत्र में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है
उत्तर : नीलगिरि की पहाडि़यों पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
सेंटिनेलीज जनजाति पाई जाती है
उत्तर : अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
जारवा जनजाति के लोग, जो हाल में चर्चा में रहे, कहां के निवासी हैं?
उत्तर : अंडमान निकोबार,
UPPCS (Mains)
, 2013
नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता
उत्तर : चाड,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
महावेली गंगा एक नदी है
उत्तर : श्रीलंका की ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
गंगा नदी उदाहरण है
उत्तर : पूर्ववर्ती अपवाह का,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
किस महाद्वीप में उसके सम्पूर्ण क्षेत्रफल में मैदानी भाग का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : यूरोप,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस नदी के तह पर बद्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है?
उत्तर : अलकनंदा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
जाम्बिया देश है
उत्तर : भूआबह,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
चीन का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : बुल्गारिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत के साथ सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बनाता है
उत्तर : बांग्लादेश,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन सा देश क्षेत्रफल में भारत से बड़ा नहीं है?
उत्तर : फ्रांस,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
ओशीनिया नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : इंडोनेशिया,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2013
एक भूआबद्ध देश नहीं है
उत्तर : अजरबैजान,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सी नदी भ्रंशघाटी से होकर प्रवाहित होती है?
उत्तर : ताप्ती,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पश्चिमी आस्ट्रेलिया धारा किस प्रकार की धारा है
उत्तर : हिन्द महासागर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन-सी सबसे लम्बी नदी है?
उत्तर : गोदावरी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
स्वर्ण द्वार का नगर’ कहा जाता है
उत्तर : सैनफ्रांसिस्को,
UPPCS (Mains)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?
उत्तर : क्रमशः दो और एक के अनुपात में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 356 का कम से कम प्रयोग होना चाहिए, विगत् वर्षों में केंद्र सरकारों द्वारा 356 का दुयपयोग किया जाता रहा है?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को कब भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जून, 2005 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
उत्तर : सिविल सेवकों के स्थानांतरण पर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व, नृजातीयता, लिंग, हितों और विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 5,
RAS/RTS (Pre)
, 2013