नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण है
उत्तर : घर्षण
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पेट्रोलियम परिष्करण का अर्द्ध ठोस रूप है
उत्तर : एस्फाल्ट
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
उत्तर : अपकेंद्रीय बल
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सबसे पहले कृत्रिम रूप से उत्पादित किया गया तत्व है
उत्तर : टैक्नीशियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में कालिंजर स्थित है?
उत्तर : बांदा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?
उत्तर : क्लोरीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते है
उत्तर : उत्क्रम परासरण
UPPCS (Pre)
, 2013
वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें हैं
उत्तर : गोविन्द बल्लभ पंत, टी.एन. सिंह, राम नरेश यादव ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
उत्तर-प्रदेश विधान परिषद की संपूर्ण सदस्य संख्या कितनी है?
उत्तर : 100,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते है?
उत्तर : नाइट्रोजन
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
उत्तर-प्रदेश में औद्योगिक विकास निगम का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर : कानपुर में,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना के अनुसार उत्तरप्रदेश में कामगारों के संबंध में किन श्रेणी के कामगारों की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : सभी श्रेणियों में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तरप्रदेश में नकारात्मक औद्योगिक विकास दर रही है
उत्तर : नौवीं पंचवर्षीय योजना में
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
मृग मरीचिका का कारण है
उत्तर : प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?
उत्तर : ग्लाइसिन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
राजस्थान खनिज नीति- 2011 की मुख्य विषय वस्तु है
उत्तर : राजस्थान के खनिज उत्पादन का समावेशी विकास,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
होटल नीति किस वर्ष लागू हुई?
उत्तर : वर्ष 2006,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ हुआ
उत्तर : वर्ष 1951-52,
MPPCS (Pre)
, 2013
राजस्थान औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति किस वर्ष लागू की गई?
उत्तर : वर्ष 2010,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया।
उत्तर : वर्ष, 2002 में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है
उत्तर : वित्त मंत्रालय द्वारा,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘बजट’ एक लेख-पत्र है
उत्तर : राजकोषीय नीति का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
वित्त मंत्रालय का विभाग नहीं है
उत्तर : बैंकिंग विभाग,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत में उच्चतम वृद्धि दर रही
उत्तर : 11वीं पंचवर्षीय योजना में (वर्ष 2007-12) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
साउथ एशियन एसोशिएशन फॉर रीजनल को-ऑपरेशन (SARC) के सदस्य देश है
उत्तर : अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है
उत्तर : कुल व्यय - (राजस्व प्राप्तियां + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बजट के हिसाब-किताब की जांच भारतीय संसद किसके द्वारा कराती है
उत्तर : सार्वजनिक लेखा समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
उपभोक्ता संरक्षण अधिकार दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 15 मार्च का,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
UNSC का तात्पर्य है।
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘एनर्जी स्टैटिस्टिक्स’ नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकालता है
उत्तर : केंद्रीय सांख्यिकी संगठन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
केन्द्र सरकार द्वारा आरोपित उद्ग्रहण तथा कर प्राप्तियों का स्वयं और राज्यों के बीच वितरण किए जाने वाला कर है
उत्तर : आयकर,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
‘आसियान’ के सदस्य हैं।
उत्तर : ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपिंस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम ,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था किसके लिए संसाधनों को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती है?
उत्तर : आर्थिक विकास के लिए,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
रंगराजन समिति का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक नीति, भुगतान संतुलन के संबंध में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
राज्य सरकारों में मुख्यतः राजस्व कर का भाग नहीं होता है
उत्तर : सीमा शुल्क,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
पार्थ सारथी सोम ने किस विषय पर संस्तुति दी?
उत्तर : कराधान,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अशोक गुलाटी का संबंध है
उत्तर : कृषि से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013