‘बुलक कैपिटलिस्ट’ (बैल पूँजीपति) किसे कहा जाता है?
उत्तर : उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो है पर धनाढ्य नहीं है,
UPPCS (Pre)
, 2017
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
वर्षा की मात्र निर्भर करती है।
उत्तर : वायुमंडल में नमी पर,
UPPCS (Pre)
, 2017
पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पारिस्थितिक तंत्र के संदर्भ में निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : स्वपोषी (स्वपोषणज) स्तर पर उत्पादन को प्राथमिक उत्पादकता कहा जाता है, तथा द्वितीयक उत्पादकता का संदर्भ परपोषी (विषमपोषणज) स्तर के उत्पादन से है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।
उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
जैव विविधता को अधिकतम संकट है।
उत्तर : प्राकृतिक निवास तथा वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस दुर्घटना का कारण था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट का रिसाव ,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पाई जाती है।
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है।
उत्तर : ऊष्ण्कटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre)
, 2017
हवा के तैरते हुए द्ववसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre)
, 2017
फ्रलोराइड संबंधित हैं
उत्तर : फ्लोरोसिस से ,
UPPCS (Pre)
, 2017
पतझड़ वन पाए जाते हैं
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2017
पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ‘इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट, 2017 के अनुसार देश कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है।
उत्तर : 21.54 प्रतिशत,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितम्बर ,
UPPCS (Pre)
, 2017
जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम लागू हुआ
उत्तर : 1947 में,
MPPCS (Pre)
, 2017
सबके लिए सतत् ऊर्जा दशक पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017
हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2017
जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre)
, 2017
वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है।
उत्तर : 0.03 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस देश ने ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन में कमी करने हेतु 2019 में ‘कार्बन टैक्स’ लगाने की घोषणा की है।
उत्तर : सिगापुर,
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)
, 2017
टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
UPPCS (Mains)
, 2017
पिकअप (The Pradeshiya Industrial & Invest-ment Corporation of U.P. Ltd.
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश राज्य चमड़ा विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2017
ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है
उत्तर : ध्वनि ग्राम
UPPCS (Mains)
, 2017
(यू.पी.एफ.सी.) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2017
ध्वनि का एक महत्वपूर्ण अभिलक्षण ‘तारत्व (पिच)’ है, जो निर्भर करता है
उत्तर : आवृत्ति पर
UPPCS (Mains)
, 2017
ध्वनि प्रदूषण माप की इकाई है
उत्तर : डेसिबल
UPPCS (Mains)
, 2017
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW), वाराणसी अब बनाता/प्रदान करता है
उत्तर : डीजल एवं विद्युत इंजन दोनों,
UPPCS (Mains)
, 2017
31 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
उत्तर : 16 ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में ‘‘अगरिया’’ जनजाति निवास करती है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘‘वूमेन पावर लाइन 1090 योजना’’ प्रारम्भ हुई
उत्तर : 05/11/2012 को,
UPPCS (Mains)
, 2017
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को कहते है
उत्तर : आशा (Accredited Social Health Activist)
,
UPPCS (Mains)
, 2017
एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट
UPPCS (Pre)
, 2017
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर आधारित युक्ति है
उत्तर : डायनेमो तथा विद्युत मोटर
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
मानव शरीर में विद्यमान रहता है
उत्तर : स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस
UPPCS (Pre)
, 2017
फलों के मीठे स्वाद का कारण है
उत्तर : फ्रेक्टोज
UPPCS (Pre)
, 2017
ऐस्पिरिन है एक
उत्तर : दर्द निवारक
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
पश्चिमी उ.प्र. में कौन-सा ऐसा समुदाय है, जिसमें ‘खाप पंचायत व्यवस्था’ एक परम्परागत सामाजिक संगठन के रूप में पायी जाती है?
उत्तर : जाट,
UPPCS (Mains)
, 2017