लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं

उत्तर : वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)2012

   

प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है।

उत्तर : सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)2012

   

भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं

उत्तर : आर्सेनिक,
UPPCS (Pre)2012

   

पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) किस हेतु होगी है।

उत्तर : पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु, पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु तथा तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु,,
UPPCS (Pre)2012

   

जैव विविधता दिवस/मनाया जाता है।

उत्तर : 22 दिसंबर,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग

उत्तर : रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)2012

   

2011 में उ. प्र. का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग ... था।

उत्तर : 7% [वन रिपोर्ट, 2017 के अनुसार 6.88 (लगभग 7%)],
UPPCS (Mains)2012

   

किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है।

उत्तर : हिमाचल प्रदेश द्वारा,
UPPCS (Pre)2012

   

हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान स्थित है

उत्तर : अल्मोड़ा,
UPPCS (Pre)2012

   

‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था।

उत्तर : वन कटाई के,
UPPCS (Pre)2012

   

समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है

उत्तर : नमामि गंगे,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत है

उत्तर : जल विद्युत,
UPPCS (Pre)2012

   

भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।

उत्तर : कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)2012
Uttarakhand PCS (Pre)2016

   

ग्रीन हाउस गैस नहीं है।

उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains)2012

   

ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

कौन सी-गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।

उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है।

उत्तर : 0.8 डिग्री सेल्सियस,
UPPCS (Pre)2012

   

50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ।

उत्तर : 21 मार्च, 1994 को,
UPPCS (Pre)2012

   

अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य है

उत्तर : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2012

   

विश्व के तापमानों पर ऑकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है।

उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)2012

   

कंचनजंगा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं

उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है।

उत्तर : 20 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

कंचनजंगा जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है

उत्तर : 2000,
UPPCS (Pre)2012

   

बाघ आरक्षित क्षेत्र है

उत्तर : बांदीपुर, मानस एवं सुंदरवन,
IAS (Pre)2012

   

मिजोरम में अवस्थित टाइगर रिजर्व है

उत्तर : दम्फा टाइगर रिजर्व,
UPPCS (Mains)2012

   

प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया था

उत्तर : 1973 में,
MPPCS (Pre)2012

   

ओजोन रिक्तिकारक पदार्थ है।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड,
UPPCS (Pre)2012

   

सरिस्का टाइगर रिजर्व अवस्थित है

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)2012

   

माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है

उत्तर : ज्यामितीय क्रम में,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

2001 से 2011 के मध्य भारत के किस राज्य ने नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?

उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Mains)2012

   

हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो

उत्तर : सरकारी माध्यम से गुजरे बिना विदेशी मुद्रा के बदले रूपये में और रूपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते है ,
Jharkhand PCS (Pre)2012

   

किस वित्तीय वर्ष में भारतीय रूपये का दो बार अवमूल्यन किया गया?

उत्तर : वर्ष, 1991-92,
UPPCS (Mains)2012

   

नियोजित विकास मॅाडल को भारतवर्ष में लागू किया गया

उत्तर : 1 अप्रैल, 1951 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया?

उत्तर : (हॉट्रे) Hawtrey,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष होता है

उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

क्रेडिट एजेंसी, अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ किस एक के द्वारा प्रशासित है?

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय पुननिर्माण और विकास बैंक IBRD,
RAS/RTS (Pre) 2012

   

मानव विकास रिपोर्ट, किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?

उत्तर : UNDP,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के संबंध में सत्य है।

उत्तर : यह केवल सदस्य देशों को ऋण प्रदान करता है ,
Jharkhand PCS (Pre)2012

   

ब्रेटनवुडस सम्मेलन ने किन संस्थाओं की स्थापना की

उत्तर : आई. एम. एफ. (IMF), आई. बी. आर. डी. (IBRD),
Uttarakhand PCS (Pre)2012

   

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस समझौते के अन्तर्गत हुई

उत्तर : ब्रेटनवुड्स समझौता ,
Uttarakhand PCS (Pre)2012

Showing 3,481-3,520 of 10,740 items.