भारत में स्वयंपोषी/स्वयंपोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम, अपनाया गया
उत्तर : चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सार्क की स्थापना कब हुई?
उत्तर : ढाका, वर्ष, 1985 में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ब्रिक्स का सबसे अंत में शामिल किया गया राष्ट्र है
उत्तर : द. अफ्रीका,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में सम्मिलित प्रथम भारतीय कौन थे।
उत्तर : श्रीमती हंसा मेहता,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
POCSO (पी. ओ. सी. एस. ओं) Protection of Children from sexual offence act (POCSO) कानून का संबंध है।
उत्तर : बच्चों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मूल्य वर्धित टैक्स (VAT) लगाया जाता है
उत्तर : उत्पाद (वस्तु) के प्रत्येक स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्टार्ट-I और स्टार्ट-II संधिया हस्ताक्षरित की गई
उत्तर : अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में आने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) बड़ी मात्र में मॉरीशस से आता है, न कि यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसी अनेक बड़ी और परिपक्व अर्थ-व्यवस्थाओं से। इसका क्या कारण है?
उत्तर : भारत का मॉरीशस के साथ दोहरा करारोपण परिहार समझौता है, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
वर्ष 1929-30 की महामंदी/महान मंदी को सुधारने के लिए राजकोषीय नीति के उपाय का उपयोग किया
उत्तर : प्रो. कीन्स ने,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
राजकोषीय नीति का भाग है
उत्तर : कर नीति,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं
उत्तर : विदेशी ऋण, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तथा पोर्टफोलियो निवेश,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वेल्थ ऑफ नेशंस के लेखक है।
उत्तर : एडमस्मिथ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘यमुना एक्सप्रेस- वे है।
उत्तर : ग्रेटर नोएडा से आगरा तक (165.53 किमी.),
UPPCS (Mains)
, 2012
इंडियन इकोनॉमीः गांधीयन ब्लूप्रिंट’ नामक पुस्तक लिखी है।
उत्तर : चरण सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘ट्रस्टीशिप’ की अवधारणा प्रस्तुत की थी।
उत्तर : महात्मा गांधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2012
धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदन-शीलता का विषय है।
उत्तर : प्राकृतिक संसाधन ,
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्र को नहीं बढ़ाता है।
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
उत्तर : प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाएं, तो किस गैस की कमी होगी।
उत्तर : ऑक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण है।
उत्तर : वनोन्मूलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत जनघनत्व वाला राज्य है
उत्तर : बिहार ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार UP के किस शहर का जनघनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : गाजियाबाद (3971 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उ. प्र. के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, औरेया, इटावा, गाजियाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उ. प्र. का सर्वाधिक साक्षर जिला है
उत्तर : गौतमबुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है
उत्तर : श्रावस्ती (34.8%),
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला है
उत्तर : ललितपुर (242 व्यक्ति/किमी2),
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ वाले देश के रूप में की जाती है क्योंकि
उत्तर : यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या सर्वाधिक है
उत्तर : केरल (1084) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड राज्य की साक्षरता दर है
उत्तर : 79.63 प्रतिशत,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शब्बीर हसन खान (जोश) शायर-ए-इंकलाबी नाम से प्रसिद्ध उर्दू के कवि उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबधित है?
उत्तर : मलीहाबाद (लखनऊ) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
रघुपति सहाय (फिराक) उर्दू के प्रसिद्ध लेखक है
उत्तर : गोरखपुर (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2012
अली सिंकदर (जिगर) उर्दू गजल गायक की कर्मस्थली कहां थी?
उत्तर : मुरादाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
ब्रिज नारायण चकबस्त का निवास स्थल कहां था?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2012
‘एनीमोमीटर’ से मापा जाता है
उत्तर : पवन वेग
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
ऐनिमोमीटर मापन यंत्र है
उत्तर : वायुवेग
UPPCS (Mains)
, 2012
मिश्र धातुओं में से किसे अमलगम कहते है?
उत्तर : पारा-जस्ता
UPPCS (Mains)
, 2012
यदि पृथ्वी का गुरफ़त्वाकर्षण बल अचानक लुप्त हो जाता है तो परिणाम होगा
उत्तर : वस्तु का भार शून्य हो जाएगा परंतु द्रव्यमान वही रहेगा
UPPCS (Mains)
, 2012
लोलक घडि़यां गर्मियों में सुस्त हो जाती है, क्योंकि
उत्तर : लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
UPPCS (Pre)
, 2012