गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
उत्तर : बुर्जहोम से,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किस विभागों/मंत्रलयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?
उत्तर : संस्कृति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
उत्तर : लोथल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
उत्तर : लोहा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
उत्तर : शेर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
उत्तर : अथर्ववेद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
ऋग्वेद में कितनी ऋचाएं हैं
उत्तर : 1028,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?
उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
उत्तर : कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
उत्तर : श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)
, 2011
तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वह स्तूप-स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह हैः
उत्तर : सांची,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर : कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
छठवीं शताब्दी ई-पू- शुक्तिमती राजधानी थी
उत्तर : चेदि की,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?
उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)
, 2011
किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुई हैं?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी लिपि में है?
उत्तर : शाहबाजगढ़ी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?
उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
उत्तर : चम्पारण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
उत्तर : 1935 का अधिनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
उत्तर : तीसरा,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
उत्तर : त्रिपुरी अधिवेशन,
UPPCS (Mains)
, 2011
"मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।" यह वक्तव्य किससे संबंधित है?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू से,
UPPCS (Pre)
, 2011
लिविंग एन. एरा के लेखक कौन थे?
उत्तर : डी.पी. मिश्र ,
UPPCS (Mains)
, 2011
दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
उत्तर : महाबली से,
UPPCS (Pre)
, 2011
‘अतापू’ किस त्यौहारों से संबंधित है?
उत्तर : ओणम से,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था?
उत्तर : अकबर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारंभ किया?
उत्तर : 1582,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवाह’ जारी हुआ था?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2011
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन की स्थापना कब हुई?
उत्तर : 15 अगस्त 1906,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरंभ की गई?
उत्तर : लॉर्ड विलियम बेंटिक,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्रांतिकारी काल की लोकप्रिय पत्रिकाओं में से कौन अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थी?
उत्तर : बंगवासी काल केसरी,
UPPCS (Mains)
, 2011
अकबर के मकबरे को किसने पूर्ण करवाया?
उत्तर : जहांगीर ने,
UPPCS (Mains)
, 2011
किसने 1872 में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
उत्तर : केशवचंद्र सेन,
UPPCS (Mains)
, 2011
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की?
उत्तर : मैडम एच.पी. ब्लावेट्स्की,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011