Current Affairs Questions

​राखीगढ़ी

राखीगढ़ी के के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. राखीगढ़ी भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा हड़प्पा स्थल है।राखीगढ़ी में इस सभ्यता की शुरुआत का पता लगाने और 6000 ईसा पूर्व (पूर्व-हड़प्पा चरण) से 2500 ईसा पूर्व तक इसके क्रमिक विकास का अध्ययन करने के लिये खुदाई की जा रही है।
  2. इस स्थल का उत्खनन कार्य ASI केराहुलसांकृत्यायन के नेतृत्व में किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Absolute And Relative Poverty

Consider the following statements with reference to the absolute and relative poverty:

  1. Absolute Poverty is measured relative to a fixed standard of living; that is, an income threshold that is constant across time.
  2. The International Poverty Line is the best known poverty line for measuring Absolute Poverty globally.
  3. Relative Poverty is measured relative to living standards in a particular society, and varies both across time and between societies.

Which of the statements given above is/are correct?

A
Only 1
B
Only 3
C
2 and 3
D
1, 2 and 3

Historic Temples

Which of the following historic temples from Karnataka has the age-old tradition of kicking off the rathotsava or the chariot festival after reciting passages from the Quran?

A
Vitthala Temple, Hampi
B
Chennakeshava Temple, Belur
C
Kotilingeshwara Temple, Kolar
D
Kedareshwara Temple, Balligavi

बसवेश्वर

बसवेश्वर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. बसवेश्वर का जन्म 1531 ई. में बागेवाड़ी (कर्नाटक का अविभाजित बीजापुर ज़िला) में हुआ था।
  2. ये 16वीं सदी के एक कवि और दार्शनिक थे जिन्हें विशेष रूप से लिंगायत समुदाय में विशेष महत्त्व एवं सम्मान प्राप्त है, क्योंकि वे लिंगायतवाद के संस्थापक थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​भारत में जूट उद्योग

भारत में जूट उद्योग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत जूट का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है जिसके बाद बांग्लादेश और चीन का स्थान आता है।
  2. प्रमुख जूट उत्पादक राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम, आंध्र प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

अर्द्धचालक

अर्द्धचालक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एक कंडक्टर (Conductor) और इन्सुलेटर (Insulator) के बीच विद्युत चालकता में मध्यवर्ती क्रिस्टलीय ठोस का कोई भी वर्ग।
  2. अर्द्धचालकों का उपयोग डायोड, ट्रांज़िस्टर और एकीकृत सर्किट सहित विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में किया जाता है। इस तरह के उपकरणों को उनकी कॉम्पैक्टनेस, विश्वसनीयता, बिजली दक्षता एवं कम लागत के कारण व्यापकरूप से प्रयोग में लाया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. NCERT भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1961 में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक साहित्यिक, वैज्ञानिक और धर्मार्थ सोसायटी के रूप में की गई थी।
  2. इसका उद्देश्य अनुसंधान, प्रशिक्षण, नीति निर्माण और पाठ्यक्रम विकास के माध्यम से स्कूली शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Himachal Pradesh Government

Which of the following communities from Himachal Pradesh, the Central government is considering for inclusion in the list of Scheduled Tribes in the state?

A
Tanolis
B
Pangawals
C
Lahaulis
D
Hattis

International Poverty Line

Which of the statement(s) given below is/are correct regarding the International Poverty Line?

  1. It is calculated by taking the poverty threshold from each country—given the value of the goods needed to sustain one adult—and converting it into dollars.
  2. The current International Poverty Line is $1.90 per day.

Choose the correct answer from the options below:

A
Only 1
B
Only 2
C
Both1and 2
D
None of the above

दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर परियोजना

हाल ही में निम्न मे से किस कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर परियोजना के लिए विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया है?

A
उत्तराखंड हाई कोर्ट
B
सुप्रीम कोर्ट
C
दिल्ली हाई कोर्ट
D
गुवाहाटी हाई कोर्ट
Showing 281-290 of 4,679 items.