काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है

उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है,

उत्तर : झारखण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)2011
UPPCS (Pre)2016

   

सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह

उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है

उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

वलन क्रिया किसका परिणाम है?

उत्तर : पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

महाद्वीप अलग हुए

उत्तर : विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है

उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति होती है

उत्तर : आग्नेय एवं तलछटी दोनों से ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है

उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमा की खोज की थी

उत्तर : गैलीलियो ने,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2011

   

क्रियाशील ज्वालामुखी है

उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)2011

   

ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?

उत्तर : 8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?

उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)2011

   

माण्डव पहाडि़यां स्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)2011

   

शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)2011

   

कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?

उत्तर : माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थायी होती है क्योंकि

उत्तर : उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में भूखण्ड कम है,
IAS (Pre)2011

   

शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है

उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?

उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)2011

   

महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है

उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?

उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है

उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)2011

   

देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है

उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है

उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)2011
UPPCS (Mains)2015

   

भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं

उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)2011

   

झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं

उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?

उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)2011
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?

उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है

उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)2011

   

गंगा के निचले मैदानों की यह विशेषता है कि यहां वर्ष भर जलवायु उच्च तापमान के साथ आर्द्र बनी रहती है। इस क्षेत्र के लिए कौन-सा युग्म सबसे उपयुक्त है?

उत्तर : धान और जूट,
IAS (Pre)2011

   

भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है

उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है

उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)2011

   

किस राज्य में ऐसी सर्वोपयुक्त जलवायु-विषयक स्थितियां उपलब्ध हैं, जिसमें न्यूनतम लागत से आर्किड की विविध किस्मों की खेती हो सकती है और वह इस क्षेत्र में निर्यात उन्मुख उद्योग विकसित कर सकता है?

उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
IAS (Pre)2011

   

कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)2011

   

भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है

उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)2011

   

टिस्को’ संयंत्र किसके नजदीक स्थित है?

उत्तर : टाटानगर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी।

उत्तर : 243 किग्रा तेल के बराबर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के कारण इस प्रकार है

उत्तर : कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन-लागत से कम पर बिजली पर विक्रय; प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं। राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी; राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है ,
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?

उत्तर : कोलकाता-हजीरा,
Jharkhand PCS (Pre)2011

   

यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता तो

उत्तर : प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र पेश कर देता है,
IAS (Pre)2011

Showing 3,961-4,000 of 10,740 items.